सिरसा में व्यक्ति ने शरीर किया दान:मेडिकल रिसर्च के लिए देहरादून भेजा शव, साध संगत की उपस्थिति में अरदास

सिरसा में व्यक्ति ने शरीर किया दान:मेडिकल रिसर्च के लिए देहरादून भेजा शव, साध संगत की उपस्थिति में अरदास

हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु देशराज इन्सा (56) की शनिवार को मृत्यु हो गई। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिजनों ने उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। यह दान ‘अमर सेवा मुहीम’ के तहत किया गया, जिसमें ऐलनाबाद ब्लॉक साध संगत का भी सहयोग रहा। नमस्ते चौक तक निकाली अंतिम विदाई यात्रा मृतक के निवास स्थान पर परिवार और साध संगत की उपस्थिति में अरदास का आयोजन किया गया। इसके बाद फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर कमेटी के सेवादार और अन्य श्रद्धालुओं ने नमस्ते चौक तक अंतिम विदाई यात्रा में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने लगाए नारे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “शरीर दानी देशराज इन्सा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीर दानी देशराज इन्सा तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे लगाए। देशराज इन्सा का यह महान दान मानवता और चिकित्सा विज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 7 में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु देशराज इन्सा (56) की शनिवार को मृत्यु हो गई। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिजनों ने उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। यह दान ‘अमर सेवा मुहीम’ के तहत किया गया, जिसमें ऐलनाबाद ब्लॉक साध संगत का भी सहयोग रहा। नमस्ते चौक तक निकाली अंतिम विदाई यात्रा मृतक के निवास स्थान पर परिवार और साध संगत की उपस्थिति में अरदास का आयोजन किया गया। इसके बाद फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर कमेटी के सेवादार और अन्य श्रद्धालुओं ने नमस्ते चौक तक अंतिम विदाई यात्रा में भाग लिया। श्रद्धालुओं ने लगाए नारे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “शरीर दानी देशराज इन्सा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीर दानी देशराज इन्सा तेरा नाम रहेगा” जैसे नारे लगाए। देशराज इन्सा का यह महान दान मानवता और चिकित्सा विज्ञान के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर