सिरसा विधायक ने आधी रात में जेई को मिलाया फोन:​​​​​​​लाइनमैन के पास डायवर्ट; बोले-जेई साहब को बताना विज कभी फोन डायवर्ट नहीं करते

सिरसा विधायक ने आधी रात में जेई को मिलाया फोन:​​​​​​​लाइनमैन के पास डायवर्ट; बोले-जेई साहब को बताना विज कभी फोन डायवर्ट नहीं करते

सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया शहर में पेयजल और बिजली की समस्याओं को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। विधायक ने बिजली गुल होने पर आधी रात में जेई को फोन मिलाया। जो लाइनमैन के पास डायवर्ट मिला। इस पर सेतिया ने कहा कि जेई साहब को बताना कि उनके मंत्री अनिल विज कभी फोन डायवर्ट नहीं करते। बता दें कि रविवार रात करीब 12 बजे के बाद देखने को मिला। रात 12.10 बजे विधायक गोकुल सेतिया के पास एक शहरवासी का फोन आता है और अपनी पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि सुबह 10.30 बजे के बाद से लाइट नहीं है। सभी लोग परेशान है। बिजली निगम के जेई अपना फोन नहीं उठा रहे। इस पर विधायक गोकुल सेतिया ने बिजली निगम के जेई के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, तो वह लाइनमैन के पास डायवर्ट मिला। इस पर विधायक ने कहा कि जेई का फोन आपके पास कैसे डायवर्ट है। लाइनमैन ने अटकते हुए जवाब दिया कि उनको नहीं पता, कोई काम होगा या छुट्‌टी पर होंगे। वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस पर विधायक सेतिया ने कहा कि आप अपनी आधी रात को ड्यूटी कर रहे हो बहुत बढ़िया है। लेकिन बड़ी शर्म की बात है गर्मियों का टाइम है, सुबह आठ बजे से झंडी वाली गली में अनुपम स्कूल के पास लाइट नहीं थी। जेई साहब बन रहे हैं। उनको बोल देना कि उनके मंत्री अनिल विज कभी अपना फोन डायवर्ट पर नहीं लगाते। विधायक गोकुल सेतिया और लाइनमैन के बीच हुई बातचीत
विधायक – हां जी आप लाइनमैन बोल रहे हैं न
लाइनमैन – हां जी, हां जी
विधायक – जेई ने अपना नंबर डायवर्ट पर कैसे लगा रखा है
लाइनमैन – वो ऐसे हैं जी, या तो वो छुट्‌टी पर होंगे या कोई और कुछ, वो ही बताएंगे हमें तो क्या पता जी, हम तो आए हुए हैं
विधायक – नहीं नहीं आपकी बात ठीक है, मैं आपकी कमी नहीं निकाल रहा, आप आधी रात को अपनी ड्यूटी कर रहे हो, बहुत बढ़िया है। लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि गर्मियों का समय है, सुबह 8 बजे से लाइट नहीं थी अनुपम स्कूल के पास वाली गली में और जेई बन रहा है साहब और साहब बनके फोन अपना लगा है लाइनमैन पर डायवर्ट पे, ताकि चैन की नींद सो सकें और बच्चे वहां गर्मी में तंग हो रहे। लेकिन जेई साहब अवेलेबल नहीं है, पता नहीं जेई साहब गए कहां। जेई का नाम क्या है लाइनमैन – गंगाराम विधायक – जेई साहब ने कब से लगा रखा है डायवर्ट पै लाइनमैन – जब वो अवेलेबल न हो या उनको कोई काम हो जाता है, कोई इमरजेंसी हो तो हम संभाल लें। विधायक – गर्मी आ रही है, इनको एक बात है बोल देना कि उनके मंत्री तो कभी डायवर्ट पर लगाते नहीं है फोन अनिल विज। जब हम उनको फोन करते हैं और ये गंगाराम जी ने रात 12 बजे अपना फोन लगा रखा है डायवर्ट पर। लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं। सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया शहर में पेयजल और बिजली की समस्याओं को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। विधायक ने बिजली गुल होने पर आधी रात में जेई को फोन मिलाया। जो लाइनमैन के पास डायवर्ट मिला। इस पर सेतिया ने कहा कि जेई साहब को बताना कि उनके मंत्री अनिल विज कभी फोन डायवर्ट नहीं करते। बता दें कि रविवार रात करीब 12 बजे के बाद देखने को मिला। रात 12.10 बजे विधायक गोकुल सेतिया के पास एक शहरवासी का फोन आता है और अपनी पीड़ा बताते हुए कहते हैं कि सुबह 10.30 बजे के बाद से लाइट नहीं है। सभी लोग परेशान है। बिजली निगम के जेई अपना फोन नहीं उठा रहे। इस पर विधायक गोकुल सेतिया ने बिजली निगम के जेई के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, तो वह लाइनमैन के पास डायवर्ट मिला। इस पर विधायक ने कहा कि जेई का फोन आपके पास कैसे डायवर्ट है। लाइनमैन ने अटकते हुए जवाब दिया कि उनको नहीं पता, कोई काम होगा या छुट्‌टी पर होंगे। वह अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस पर विधायक सेतिया ने कहा कि आप अपनी आधी रात को ड्यूटी कर रहे हो बहुत बढ़िया है। लेकिन बड़ी शर्म की बात है गर्मियों का टाइम है, सुबह आठ बजे से झंडी वाली गली में अनुपम स्कूल के पास लाइट नहीं थी। जेई साहब बन रहे हैं। उनको बोल देना कि उनके मंत्री अनिल विज कभी अपना फोन डायवर्ट पर नहीं लगाते। विधायक गोकुल सेतिया और लाइनमैन के बीच हुई बातचीत
विधायक – हां जी आप लाइनमैन बोल रहे हैं न
लाइनमैन – हां जी, हां जी
विधायक – जेई ने अपना नंबर डायवर्ट पर कैसे लगा रखा है
लाइनमैन – वो ऐसे हैं जी, या तो वो छुट्‌टी पर होंगे या कोई और कुछ, वो ही बताएंगे हमें तो क्या पता जी, हम तो आए हुए हैं
विधायक – नहीं नहीं आपकी बात ठीक है, मैं आपकी कमी नहीं निकाल रहा, आप आधी रात को अपनी ड्यूटी कर रहे हो, बहुत बढ़िया है। लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि गर्मियों का समय है, सुबह 8 बजे से लाइट नहीं थी अनुपम स्कूल के पास वाली गली में और जेई बन रहा है साहब और साहब बनके फोन अपना लगा है लाइनमैन पर डायवर्ट पे, ताकि चैन की नींद सो सकें और बच्चे वहां गर्मी में तंग हो रहे। लेकिन जेई साहब अवेलेबल नहीं है, पता नहीं जेई साहब गए कहां। जेई का नाम क्या है लाइनमैन – गंगाराम विधायक – जेई साहब ने कब से लगा रखा है डायवर्ट पै लाइनमैन – जब वो अवेलेबल न हो या उनको कोई काम हो जाता है, कोई इमरजेंसी हो तो हम संभाल लें। विधायक – गर्मी आ रही है, इनको एक बात है बोल देना कि उनके मंत्री तो कभी डायवर्ट पर लगाते नहीं है फोन अनिल विज। जब हम उनको फोन करते हैं और ये गंगाराम जी ने रात 12 बजे अपना फोन लगा रखा है डायवर्ट पर। लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर