सीएम एकनाथ शिंदे से किस मुद्दे पर की थी शरद पवार ने मुलाकात? खुद बताई वजह

सीएम एकनाथ शिंदे से किस मुद्दे पर की थी शरद पवार ने मुलाकात? खुद बताई वजह

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> से पहले राज्य में सियासी उठापटक के साथ तीखी बयानबाजी जारी है. इस बीच शनिवार को एनसीपी (SP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर दोनों नेताओं कि ये मुलाकात किस मुद्दे पर थी. अब शरद पवार ने खुद रहस्य से पर्दा हटा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया, “आज दोपहर उनके और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच मुलाकात का मुद्दा राज्य के चीनी मिलों के लंबित बकाया का निपटारा था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>राज्याचे मुख्यमंत्री श्री. <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> यांची मुंबईच्या वर्षा या शासकीय निवासस्थानी सपत्नीक भेट दिली. राज्य सरकारकडील साखर कारखान्यांची प्रलंबित थकहमी प्रकरणे तसेच मागील भेटीवेळी चर्चेत घेतलेले प्रलंबित प्रश्न यांच्या निपटऱ्यासाठी ही भेट उपयुक्त ठरली. <a href=”https://t.co/4ysu6OgPQc”>pic.twitter.com/4ysu6OgPQc</a></p>
&mdash; Sharad Pawar (@PawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/PawarSpeaks/status/1819732479344840719?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात का किया खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे लिखा, “साथ ही पिछले दौरे के दौरान चर्चा के लंबित मुद्दो पर भी बातचीत की गई. कई प्रलंबित मुद्दों के निपटारे के लिए की गई है मुलाकात उपयोगी साबित हुआ.” बता दें कि एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले पर जाकर मुलाकात की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दो हफ्ते में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शरद पवार के बीच दूसरी मुलाकात है. माना गया कि दोनों नेताओं ने मुलाकात में मराठा आरक्षण पर चर्चा की होगी. हालांकि दोनों के बीच बातचीत की जानकारी बाहर निकलकर सामने नहीं आई थी. पिछले दिनों मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे से मिले थे. मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी को उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सुझाव दिया था.&nbsp;महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण का मुद्दा महायुति सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘पुणे में उन्होंने पलटी मार दी, या तो मारे डर के या…’, संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-nirupam-shiv-sena-leader-on-uddhav-thackeray-statement-over-bjp-devendra-fadnavis-2752814″ target=”_self”>’पुणे में उन्होंने पलटी मार दी, या तो मारे डर के या…’, संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> से पहले राज्य में सियासी उठापटक के साथ तीखी बयानबाजी जारी है. इस बीच शनिवार को एनसीपी (SP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की. इस मीटिंग के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर दोनों नेताओं कि ये मुलाकात किस मुद्दे पर थी. अब शरद पवार ने खुद रहस्य से पर्दा हटा दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया, “आज दोपहर उनके और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच मुलाकात का मुद्दा राज्य के चीनी मिलों के लंबित बकाया का निपटारा था.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”mr”>राज्याचे मुख्यमंत्री श्री. <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> यांची मुंबईच्या वर्षा या शासकीय निवासस्थानी सपत्नीक भेट दिली. राज्य सरकारकडील साखर कारखान्यांची प्रलंबित थकहमी प्रकरणे तसेच मागील भेटीवेळी चर्चेत घेतलेले प्रलंबित प्रश्न यांच्या निपटऱ्यासाठी ही भेट उपयुक्त ठरली. <a href=”https://t.co/4ysu6OgPQc”>pic.twitter.com/4ysu6OgPQc</a></p>
&mdash; Sharad Pawar (@PawarSpeaks) <a href=”https://twitter.com/PawarSpeaks/status/1819732479344840719?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 3, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शरद पवार ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात का किया खुलासा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शरद पवार ने आगे लिखा, “साथ ही पिछले दौरे के दौरान चर्चा के लंबित मुद्दो पर भी बातचीत की गई. कई प्रलंबित मुद्दों के निपटारे के लिए की गई है मुलाकात उपयोगी साबित हुआ.” बता दें कि एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार ने मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा बंगले पर जाकर मुलाकात की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दो हफ्ते में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शरद पवार के बीच दूसरी मुलाकात है. माना गया कि दोनों नेताओं ने मुलाकात में मराठा आरक्षण पर चर्चा की होगी. हालांकि दोनों के बीच बातचीत की जानकारी बाहर निकलकर सामने नहीं आई थी. पिछले दिनों मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे से मिले थे. मराठा आरक्षण के आंदोलनकारी को उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सुझाव दिया था.&nbsp;महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण का मुद्दा महायुति सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘पुणे में उन्होंने पलटी मार दी, या तो मारे डर के या…’, संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-nirupam-shiv-sena-leader-on-uddhav-thackeray-statement-over-bjp-devendra-fadnavis-2752814″ target=”_self”>’पुणे में उन्होंने पलटी मार दी, या तो मारे डर के या…’, संजय निरुपम का उद्धव ठाकरे पर तंज</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  महाराष्ट्र आशा किरण शेल्टर होम: राहुल अग्रवाल के बहाने सौरभ भारद्वाज ने उठाया ट्रांसफर पोस्टिग का मुद्दा