सीएम भगवंत मान से मिले अबोहर विधायक संदीप:शहर की बताई समस्याएं, विकास के लिए 30 करोड़ रुपए घोषणा की मांग

सीएम भगवंत मान से मिले अबोहर विधायक संदीप:शहर की बताई समस्याएं, विकास के लिए 30 करोड़ रुपए घोषणा की मांग

फाजिल्का जिला के अबोहर में सीएम भगवंत मान पहुंचे। विधायक संदीप जाखड़ भी उनसे मिलने के लिए शहर की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि सीएम इससे पहले शायद दो बार अबोहर आ चुके हैं और हमेशा उनकी सुनवाई होती है लेकिन इस बार तो वे भी हैरान है क्योंकि प्रशासन की ओर से उन्हें भी अनदेखा किया गया है। लेकिन वे शहरवासियों की समस्याओं को उजागर करना अपना फर्ज समझते हैं। अगर उन्हें सीएम से मिलने दिया गया तो वह अपने शहर की समस्याएं उन्हें बताएंगे। विधायक जाखड़ ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या अबोहर व बल्लूआना हलके में सेम की समस्या है जिसके कारण किन्नू के बाग नष्ट हो चुके हैं, उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार पहले अबोहर हल्के में करीब 93 हजार एकड़ में किन्नू का बाग था जो कि अब करीब 80 हजार पर आ गया है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से नरमा तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा। इसका असर व्यापारियों के साथ साथ मजदूरों व दुकानदार वर्ग पर भी पडे़गा। उन्होंने बताया कि अगर सीएम उन्हें मिले तो वह शहर के विकास के 25 से 30 करोड़ रुपए की घोषणा करने की मांग करेंगें। इधर वाटर वर्कस के उद्घाटन के बाद सीएम विधायक संदीप से मिले और उनका मांगपत्र लेकर आश्वासन दिया कि इन सभी बातों पर गौर किया जाएगा। फाजिल्का जिला के अबोहर में सीएम भगवंत मान पहुंचे। विधायक संदीप जाखड़ भी उनसे मिलने के लिए शहर की समस्याओं को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि सीएम इससे पहले शायद दो बार अबोहर आ चुके हैं और हमेशा उनकी सुनवाई होती है लेकिन इस बार तो वे भी हैरान है क्योंकि प्रशासन की ओर से उन्हें भी अनदेखा किया गया है। लेकिन वे शहरवासियों की समस्याओं को उजागर करना अपना फर्ज समझते हैं। अगर उन्हें सीएम से मिलने दिया गया तो वह अपने शहर की समस्याएं उन्हें बताएंगे। विधायक जाखड़ ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या अबोहर व बल्लूआना हलके में सेम की समस्या है जिसके कारण किन्नू के बाग नष्ट हो चुके हैं, उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार पहले अबोहर हल्के में करीब 93 हजार एकड़ में किन्नू का बाग था जो कि अब करीब 80 हजार पर आ गया है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों से नरमा तो बिल्कुल भी नहीं हो रहा। इसका असर व्यापारियों के साथ साथ मजदूरों व दुकानदार वर्ग पर भी पडे़गा। उन्होंने बताया कि अगर सीएम उन्हें मिले तो वह शहर के विकास के 25 से 30 करोड़ रुपए की घोषणा करने की मांग करेंगें। इधर वाटर वर्कस के उद्घाटन के बाद सीएम विधायक संदीप से मिले और उनका मांगपत्र लेकर आश्वासन दिया कि इन सभी बातों पर गौर किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर