<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Uniform Civil Code: </strong>गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर अपनी मंशा पहले ही स्पष्ट कर दी थी. सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार (4 फरवरी 2025) को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में इसके लागू करने के लिए कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया. फिलहाल, यूसीसी को लागू करने लिए जरूरी गाइडलाइंस तैयार करने की जिम्मेदारी कमेटी को सौंपी गई है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Uniform Civil Code: </strong>गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर अपनी मंशा पहले ही स्पष्ट कर दी थी. सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार (4 फरवरी 2025) को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में इसके लागू करने के लिए कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया. फिलहाल, यूसीसी को लागू करने लिए जरूरी गाइडलाइंस तैयार करने की जिम्मेदारी कमेटी को सौंपी गई है. </p> गुजरात UCC in Gujarat: गुजरात में लागू होगा UCC? CM भूपेंद्र पटेल लेने वाले हैं ये बड़ा फैसला
Related Posts
कपूरथला में बाइक सवार 2 की मौत:3 घायल, 1 की हालत गंभीर, जालंधर रेफर, 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर हुई
कपूरथला में बाइक सवार 2 की मौत:3 घायल, 1 की हालत गंभीर, जालंधर रेफर, 2 बाइकों में आमने-सामने टक्कर हुई कपूरथला में दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कपूरथला के भंडाल बेट गांव के पास हुआ। साथ ही घटना में एक महिला और एक बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए कपूरथला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोड सेफ्टी फोर्स समेत अन्य कर्मचारियों की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतकों की पहचान कपूरथला के धालीवाल बेट निवासी राज कुमार और कपूरथला के किशन सिंह वाला गांव निवासी निक्का के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में धालीवाल बेट निवासी बलजिंदर कौर, उसका बेटा सुखराज और कपूरथला के सुरखपुर गांव निवासी मिलन शामिल हैं। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 2 की अस्पताल में मौत प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घायल मिलन और मृतक निक्का अपनी मोटरसाइकिल पर ढिलवां से आ रहे थे। वहीं, राज कुमार अपनी पत्नी बलजिंदर कौर और बेटे सुखराज के साथ दूसरी बाइक पर आ रहे थे। जब वे दोनों भंडाल बेट के पास पहुंचे तो दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही मौके पर लोग जमा हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। रोड सेफ्टी फोर्स की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद राहगीरों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। जहां डॉक्टरों ने निक्का और राज कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मिलन को प्राथमिक उपचार के बाद जालंधर रेफर कर दिया गया। बाकी का इलाज शुरू कर दिया गया।
अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल जल्द करेगा बैठक:धामी ने कहा- एक-दो दिन में होगी बैठक; बंडाला बोले- हमें नहीं आया फोन
अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल जल्द करेगा बैठक:धामी ने कहा- एक-दो दिन में होगी बैठक; बंडाला बोले- हमें नहीं आया फोन श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से शिरोमणि अकाली दल में भर्ती के लिए गठित की गई कमेटी की बैठक एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। ये जानकारी खुद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष व कमेटी चेयरमैन हरजिंदर सिंह धामी दी। लेकिन, कमेटी सदस्य गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि उन्हें अभी तक बैठक का न्यौता नहीं आया है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपना एक महीने लंबा सदस्यता अभियान तकरीबन दो सप्ताह पहले शुरू किया है। इसके अलावा अकाली दल की तरफ से बैठकें भी की जा रही हैं। हालांकि अकाली दल कानूनी अड़चनों का हवाला देकर लगातार 7 सदस्य कमेटी को मान्यता देने से इनकार करता आ रहा है। SAD बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए धामी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल की बैठक में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेने पहुंचे। धामी का यह कहना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अकाल तख्त द्वारा गठित पैनल का उद्देश्य अकाली दल के सदस्यता अभियान की निगरानी करना था, लेकिन अकाली दल ने इसे मानने से इनकार कर दिया था। वडाला ने कहा- नहीं मिला न्यौता इस बारे में जब 7 सदस्य कमेटी सदस्य व अकाली दल बागी गुट के गुरप्रताप सिंह वडाला से बात की गई तो उन्होंने बैठक का न्योता मिलने से मना कर दिया। वडाला ने कहा कि अभी तक उन्हें फोन नहीं आया है, अगर आया तो वे जाएंगे। श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गठित कमेटी को अगर अकाली दल मानता है तो इसका फायदा ही होगा। फेक आंकड़े दे रहा अकाली दल उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से जो आंकड़े बताए जा रहे हें वे फेक हैं। लोग गांवों में अकाली दल की सदस्यता को नहीं अपना रहे। अगर अकाली दल 7 सदस्यों की कमेटी को अपनाएगा तो लोग इस अभियान के साथ दिल से जुड़ेंगे। नियमों के साथ कमेटी सदस्यता अभियान को चलाएगा। आधार कार्ड लिए जाएंगे। लेकिन अभी जो सदस्यता अभियान चल रहा है, वे गलत है।
हिसार में बाइक व कार की टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर; घायलों को लेकर जा रही डायल-112 का भी एक्सीडेंट
हिसार में बाइक व कार की टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर; घायलों को लेकर जा रही डायल-112 का भी एक्सीडेंट हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र में बाइक व कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें हांसी लेकर जा रही डायल 112 की गाड़ी का भी रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई, दूसरे को हिसार रेफर कर दिया। डायल-112 की गाड़ी के इंचार्ज शमशेर, चालक रविंद्र कुमार व एसपीओ शिव कुमार भी घायल हो गए। हादसा गांव जीतपुरा और खरकड़ा के बीच हुआ है। मृतक की पहचान बड़सी निवासी जगजीत(35) के तौर पर हुई। जबकि प्रदीप(35) घायल है। आमने-सामने हुई बाइक व कार की टक्कर भिवानी जिले के बड़सी निवासी जगजीत और प्रदीप बाइक पर सवार होकर जीतपुरा से हांसी की तरफ और कार चालक हांसी से जुलाना की तरफ जा रहा था। गांव जीतपुरा और खरकड़ा के बीच बाइक और वेन्यू कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार एक युवक का सिर गाड़ी के शीशे पर जाकर लगा। जबकि दूसरा युवक वहीं सड़क पर गिर गया। डिवाइडर से टकराई डायल-112 की गाड़ी सूचना मिलते की डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लेकर जा रही थी। जो हांसी शहर के पास डिवाइडर से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद सभी घयलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां जगजीत को डॉक्टरों ने मृत बता दिया। जबकि प्रदीप को हिसार रेफर कर दिया।