सीएम योगी मां से मिलने ऋषिकेश एम्स पहुंचे:20 मिनट तक साथ रहे; उत्तराखंड हादसे के पीड़ितों से भी मुलाकात की

सीएम योगी मां से मिलने ऋषिकेश एम्स पहुंचे:20 मिनट तक साथ रहे; उत्तराखंड हादसे के पीड़ितों से भी मुलाकात की

सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से सीधे मां से मिलने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वह करीब 20 मिनट मां के साथ रहे। उनका हाल-चाल पूछा। एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली। सीएम की मां सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सावित्री देवी से मिलकर उनका हाल-चाल लिया था। मां से मुलाकात के बाद योगी ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। 2 साल पहले घर जाकर मां से मिले थे योगी
2 साल पहले यानी 2022 में सीएम योगी ने मां से मुलाकात की थी। उस वक्त सीएम मां से मिलने उत्तराखंड स्थित अपने गांव पंचूर गए थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। मां ने भी योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया था। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक पल था। सीएम ने उस समय संन्यास के करीब 28 साल बाद अपने घर में रात बिताई थी। मूल रूप से पंचूर गांव के रहने वाले हैं सीएम योगी
सीएम योगी मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गांव में ही रहता है। सावित्री देवी हाउसवाइफ हैं। सीएम योगी समेत उनके कुल चार बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके नाम मानेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र मोहन, पुष्पा देवी, कौशल्या और शशि देवी हैं। उनके पिता आनंद बिष्ट का 89 साल की उम्र में साल 2020 में निधन हो गया था। तब सीएम कोविड प्रोटोकॉल के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे। उस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाऊंगा। सीएम योगी रविवार को गोरखपुर से सीधे मां से मिलने उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वह करीब 20 मिनट मां के साथ रहे। उनका हाल-चाल पूछा। एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली। सीएम की मां सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। शनिवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सावित्री देवी से मिलकर उनका हाल-चाल लिया था। मां से मुलाकात के बाद योगी ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे। 2 साल पहले घर जाकर मां से मिले थे योगी
2 साल पहले यानी 2022 में सीएम योगी ने मां से मुलाकात की थी। उस वक्त सीएम मां से मिलने उत्तराखंड स्थित अपने गांव पंचूर गए थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था। मां ने भी योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया था। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक पल था। सीएम ने उस समय संन्यास के करीब 28 साल बाद अपने घर में रात बिताई थी। मूल रूप से पंचूर गांव के रहने वाले हैं सीएम योगी
सीएम योगी मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गांव में ही रहता है। सावित्री देवी हाउसवाइफ हैं। सीएम योगी समेत उनके कुल चार बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके नाम मानेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र मोहन, पुष्पा देवी, कौशल्या और शशि देवी हैं। उनके पिता आनंद बिष्ट का 89 साल की उम्र में साल 2020 में निधन हो गया था। तब सीएम कोविड प्रोटोकॉल के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे। उस दौरान सीएम योगी ने कहा था कि यूपी में कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाऊंगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर