<p>भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है. सुरेश अवस्थी का मुकाबला सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा.</p> <p>भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने यहां सुरेश अवस्थी को मौका दिया है. सुरेश अवस्थी का मुकाबला सपा नेता इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा सोलंकी से होगा.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बुलंदशहर में आश्रम सेवादार ने दो नाबालिग छात्राओं को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता के पेट दर्द से हुआ खुलासा
Related Posts
अखिलेश को ऑस्ट्रेलिया भेजकर मुलायम ने गलती की- पूर्व मंत्री:सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बनाया, नोटबंदी काला अध्याय
अखिलेश को ऑस्ट्रेलिया भेजकर मुलायम ने गलती की- पूर्व मंत्री:सपा प्रमुख बोले- भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बनाया, नोटबंदी काला अध्याय यूपी उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। नेताओं के बयानों में भी तल्खी बढ़ती जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा। उन्होंने कहा- आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे कमजोर स्थिति में आ गया। यह भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से हुआ। भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है। रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! मिर्जापुर में पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने कहा- मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को ऑस्ट्रेलिया भेजा, लेकिन वह कभी पढ़ाई में सफल नहीं हो पाए। उनका दिमाग उस काम में नहीं लगा, जिसके लिए उन्हें भेजा गया था। मुलायम सिंह ने अपना पैसा व्यर्थ कर दिया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा- राहुल गांधी दलितों के साथ ढोंग करते हैं। राहुल बताएं कि आजादी के बाद इतने वर्षों में सत्ता में रहकर कांग्रेस ने दलितों के लिए क्या किया? यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
Hyderabad: GHMC begins property tax survey today
Hyderabad: GHMC begins property tax survey today The civic body will conduct satellite, drone and physical survey through Geographic Information System (GIS) in areas such as Hayath nagar, Uppal, Kukatpally, KPHB, Hyder nagar, KPHB colony, Miyapur, Chandanagar.
IIT कानपुर ने तैयार किया CSJMU लिए खास प्रोग्राम, कुलपति बोले- ‘कोर्स में शामिल करना अनिवार्य’
IIT कानपुर ने तैयार किया CSJMU लिए खास प्रोग्राम, कुलपति बोले- ‘कोर्स में शामिल करना अनिवार्य’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> आधुनिकता के दौर में जहां देश तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है, तो वहीं इसका एक प्रमुख कारण नई नई तकनीक है, लेकिन इसी तकनीक का सहारा लेकर कुछ लोग इसे दूसरे लोगों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं, जिस तरह हर चीज अब डिजिटल होती जा रही है फिर चाहे पैसों का लेन देन हो, पढ़ाई हो लेकिन इसी सब के बीच ऑनलाइन सुविधाओं में सेंध भी की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिससे बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी से इन सब सेंधमारी को रोका जा रहा है, जिसके चलते अब कानपुर विश्वविद्यालय के विचारों को भी साइबर सुरक्षा से लैस किया जाएगा,जिसकी कमान सीएसजेएमयू प्रबंधन ने ले ली है और साइबर सुरक्षा की जानकारी कानपुर आईआईटी की ओर से प्रोग्राम मॉड्यूल तैयार किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आईआईटी कानपुर की ली गई मदद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएसजेएमयू के छात्रों को अब सुरक्षा से लैस करने की पूरी रणनीति विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तैयार कर ली है. इसके तहत आईआईटी की मदद ली गई है. जिसने इस प्रोग्राम का मॉड्यूल तैयार किया है. जिसे c3i hub से तैयार किया गया है, जो चारों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी तमाम तकनीक और जानकारियों से लैस करेगा, जिससे साइबर से जुड़े मामलों की छात्र जानकारी रख सकें और आस पास होने वाले साइबर क्राइम या घटनाओं से खुद और दूसरों को बचाने के साथ जागरूक भी कर सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस साइबर सुरक्षा से जुड़े प्रोग्राम को कोर्स में शामिल करना अनिवार्य कर दिया है, जिसे स्नातक के सभी छात्र छात्राएं जरूर पढ़ेंगे और इसमें पास होने भी सभी के लिए आवश्यक भी है. आम वाली 10 अगस्त से ये पाठ्यक्रम छात्रों के कंप्यूटर ,लैपटॉप, टैबलेट, आदि में शुरू हो जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नॉन टेक्निकल छात्र भी आसानी से समझ जाएंगे </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आईआईटी कानपुर के c3i hub से तैयार किए गए इस पाठ्यक्रम के ट्रेनर के रूप में आनंद हांडा और डॉक्टर नेहा होंगी और इस पाठ्यक्रम की सबसे खास बात ये है कि इसे हिंदी मीडियम छात्रों को नजर में रखकर तैयार किया गया है, जिसे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल छात्र भी समझ सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले सीएसजेएमयू के कुलपति?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस नई व्यवस्था को लेकर सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों को सुरक्षा की जानकारी से लैस किया जाएगा. विश्वविद्यालय की इस पहल से आने वाले समय में परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र साइबर की बारीकियों के जानकार हो जायेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं साइबर सिक्योरिटी का ये 3 क्रेडिट वाला कोर्स बीए, बीएससी,बीकॉम, एलएलबी,और बीएजेएमसी में स्नातक करने वाले छात्रों को पढ़ना अनिवार्य होगा. वहीं इस प्रोग्राम को छात्रों के कोर्स में वोकेशनल प्रोग्राम के रूम में परीक्षा में शामिल भी किया जाएगा, जिसमें सभी को पास होना भी अनिवार्य है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पौड़ी लोकसभा में फॉरेस्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द बनेंगी सड़कें, 5 जिलों में होगा निर्माण” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-forest-clearance-roads-built-soon-pauri-five-districts-constructed-ann-2753228″ target=”_self”>पौड़ी लोकसभा में फॉरेस्ट से क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द बनेंगी सड़कें, 5 जिलों में होगा निर्माण</a></strong></p>