सुपारी खाने से कैंसर का खतरा:एक्सपर्ट बोले- मुंह खुलना हुआ कम, कम उम्र के बच्चे तेजी से आ रहे चपेट में

सुपारी खाने से कैंसर का खतरा:एक्सपर्ट बोले- मुंह खुलना हुआ कम, कम उम्र के बच्चे तेजी से आ रहे चपेट में

सादी सुपारी खाने से एरिकोलीन होता है। इससे सबम्यूकस फाइब्रोसिस होता है। एशियन बेल्ट के भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों में बड़े पैमाने पर ऐसे रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में सुपारी खाने वाले लोगों को ये सोचना होगा कि उन्हें इसके सेवन से नुकसान ही है। यह गलत और बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ये कहना है, यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU के डेंटल फैकल्टी के डीन डॉ. रंजीत पाटिल का। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 49वें एपिसोड में KGMU के डेंटल फैकल्टी के डीन प्रो. रंजीत पाटिल से खास बातचीत… डॉ. रंजीत पाटिल कहते हैं कि 8वीं से 10वीं के बच्चे भी पान और गुटखा की लत में तेजी से फंस रहे हैं। इन बच्चों में कैंसर का खतरा मंडरा रहा है। यही कारण है कि अब बेहद सजग रहना होगा। लेजर से हो रहा इलाज
डॉ. रंजीत पाटिल कहते हैं, कि दांतों से जुड़े गंभीर रोगों का अब लेजर से भी इलाज हो रहा है। बस इसके लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आना होगा और इलाज कराना होगा। देखें पूरा वीडियो… सादी सुपारी खाने से एरिकोलीन होता है। इससे सबम्यूकस फाइब्रोसिस होता है। एशियन बेल्ट के भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल जैसे देशों में बड़े पैमाने पर ऐसे रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में सुपारी खाने वाले लोगों को ये सोचना होगा कि उन्हें इसके सेवन से नुकसान ही है। यह गलत और बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ये कहना है, यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU के डेंटल फैकल्टी के डीन डॉ. रंजीत पाटिल का। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 49वें एपिसोड में KGMU के डेंटल फैकल्टी के डीन प्रो. रंजीत पाटिल से खास बातचीत… डॉ. रंजीत पाटिल कहते हैं कि 8वीं से 10वीं के बच्चे भी पान और गुटखा की लत में तेजी से फंस रहे हैं। इन बच्चों में कैंसर का खतरा मंडरा रहा है। यही कारण है कि अब बेहद सजग रहना होगा। लेजर से हो रहा इलाज
डॉ. रंजीत पाटिल कहते हैं, कि दांतों से जुड़े गंभीर रोगों का अब लेजर से भी इलाज हो रहा है। बस इसके लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आना होगा और इलाज कराना होगा। देखें पूरा वीडियो…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर