सोनीपत अस्पताल में डिप्टी CMO ने कर्मी को मारे थप्पड़:कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बुलाई; डॉक्टर बोलीं- मेरी वीडियो बनाई थी

सोनीपत अस्पताल में डिप्टी CMO ने कर्मी को मारे थप्पड़:कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बुलाई; डॉक्टर बोलीं- मेरी वीडियो बनाई थी

हरियाणा के सोनीपत के नागरिक अस्पताल में गुरुवार को हंगामा हो गया। यहां डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान कर्मचारी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं डॉ. आशा का कहना है कि कर्मी ने बगैर इजाजत के वीडियो बनाई है, यह अपराध है। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं। नागरिक अस्पताल में कार्यरत दीपक ने बताया कि अस्पताल में सब कुछ ठीक चल रहा था। वह रूम नबंर 61 में था। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत वहां पहुंची। उसके साथ स्टाफ नर्स राजेश भी उसके साथ थी। दोनों ने कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की, बदतमीजी की। डा. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। मैंने बोल दिया न बाहर आ। दीपक का कहना है कि इससे वह डर गया। उसने अपना मोबाइल फोन निकाल लिया और अपनी वीडियो बनानी शुरू कर दी। डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने पहले तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। फोन हाथ नहीं लगा तो दोनों ने उसके साथ हाथापाई की। उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। वहां 20-30 मरीज भी थे। सभी ने देखा कि डॉक्टर ने उसके साथ क्या किया है। थप्पड़ क्यों मारे, इस पर दीपक ने कहा कि डॉक्टर गुंडागर्दी पर उतरी हुई है। नागरिक अस्पताल सोनीपत के रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया ने बताया कि डा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई पुरपानी बातचीत है। आज ऐसा कुछ नहीं हुआ था कि डाक्टर को जिसके कारण थप्पड़ मारने पड़े। आशा सहरावत ने आते ही दीपक को थप्पड़ मारा। फिर मेरे कमरे के सामने भी उसको थप्पड़ मारा। घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने काम छोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल के बाहर एकजुट हो गए। विवाद की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से घटना को लेकर बातचीत की। दूसरी तरफ कर्मचारियों ने बताया कि डा. आशा सहरावत जहां भी जाती है, वहीं विवाद खड़ा कर देती है। इससे पहले खरखौदा के अस्पताल में भी कर्मचारियों व डॉक्टर आशा के बीच काफी लंबे समय तक विवाद रहा था। डॉक्टर बोली- मेरी वीडियो बनाई दूसरी तरफ इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने कहा कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है। हरियाणा के सोनीपत के नागरिक अस्पताल में गुरुवार को हंगामा हो गया। यहां डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी दीपक को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान कर्मचारी ने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। हंगामे की सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। वहीं डॉ. आशा का कहना है कि कर्मी ने बगैर इजाजत के वीडियो बनाई है, यह अपराध है। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप लगाए गए हैं। नागरिक अस्पताल में कार्यरत दीपक ने बताया कि अस्पताल में सब कुछ ठीक चल रहा था। वह रूम नबंर 61 में था। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत वहां पहुंची। उसके साथ स्टाफ नर्स राजेश भी उसके साथ थी। दोनों ने कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की, बदतमीजी की। डा. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। मैंने बोल दिया न बाहर आ। दीपक का कहना है कि इससे वह डर गया। उसने अपना मोबाइल फोन निकाल लिया और अपनी वीडियो बनानी शुरू कर दी। डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने पहले तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। फोन हाथ नहीं लगा तो दोनों ने उसके साथ हाथापाई की। उसके मुंह पर थप्पड़ मारे। वहां 20-30 मरीज भी थे। सभी ने देखा कि डॉक्टर ने उसके साथ क्या किया है। थप्पड़ क्यों मारे, इस पर दीपक ने कहा कि डॉक्टर गुंडागर्दी पर उतरी हुई है। नागरिक अस्पताल सोनीपत के रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया ने बताया कि डा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई पुरपानी बातचीत है। आज ऐसा कुछ नहीं हुआ था कि डाक्टर को जिसके कारण थप्पड़ मारने पड़े। आशा सहरावत ने आते ही दीपक को थप्पड़ मारा। फिर मेरे कमरे के सामने भी उसको थप्पड़ मारा। घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी भड़क गए। उन्होंने काम छोड़ कर हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल के बाहर एकजुट हो गए। विवाद की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से घटना को लेकर बातचीत की। दूसरी तरफ कर्मचारियों ने बताया कि डा. आशा सहरावत जहां भी जाती है, वहीं विवाद खड़ा कर देती है। इससे पहले खरखौदा के अस्पताल में भी कर्मचारियों व डॉक्टर आशा के बीच काफी लंबे समय तक विवाद रहा था। डॉक्टर बोली- मेरी वीडियो बनाई दूसरी तरफ इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने कहा कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर