सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं

सोनीपत में चिनाई मिस्त्री को घोंपा चाकू:गाली देने से रोकने पर भड़का पड़ोसी; परिजनों को कहा-आओ मजा चखाते हैं

हरियाणा के सोनीपत में एक चिनाई मिस्त्री की पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई की। गाली गलौज देने से टोकने पर उस पर लाठी से वार किए ही गए, साथ में सिर व पेट में चाकू भी घोंप दिया। उसके गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। गांव निजामपुर के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। शाम को साढ़े 8 बजे अपने ताऊ ओमप्रकास के लड़के अनिल के पास उसके घऱ पर गया हुआ था। अनिल का पडोसी गली में अपने मकान के सामने खड़ा होकर शराब के नशे में हमारे परिवार को गालियां दे रहा था। बाद में जब वह अनिल के घर से अपने घर जा रहा था ओर कुलदीप के मकान के सामने पहुंचा तो कुलदीप ने उसे गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। एक ने घोंपा चाकू,दूसरे ने डंडे से पीटा संदीप ने बताया कि जब उसने कुलदीप से गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने परिवार को आवाज लगाई कि आज संदीप व उसके परिवार को मजा चखाते हैं। इतने में रवीन्द्र (बीन्द्र) अपने हाथ में लाठी लेकर, पवन व अमन वहां पर आ गए। इन सभी ने उसका रास्ता रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप ने उस पर चाकु से वार किया। चाकू उसके सिर व पेट में घोंप दिया। रविन्द्र (बीन्द्र) ने लाठी से चोटें मारी। पवन व अमन ने उसे लात और मुक्के मारे। परिवार के लोगों को देख हुए फरार उसने बताया कि उसने बचाव बचाव की आवाज लगाई तो भाई अनिल व हमारे परिवार के लोग वहां आने लगे। इसके कुलदीप व उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों समेत वहां से चले गए। इसके बाद उसे परिजनों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टर ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस थाना बरौदा के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात को सवा 10 बजे अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदीप निवासी निजामपुर लड़ाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। गैर समय होने के कारण वह रात को मौके पर नहीं जा सके। इसके बाद सुबह अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि संदीप को BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। पुलिस ने वहां संदीप के बयान दर्ज किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),126(2),118(1),351(2),110,3(5) में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में एक चिनाई मिस्त्री की पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई की। गाली गलौज देने से टोकने पर उस पर लाठी से वार किए ही गए, साथ में सिर व पेट में चाकू भी घोंप दिया। उसके गंभीर हालत में खानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में छानबीन जारी है। गांव निजामपुर के रहने वाले संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चिनाई मिस्त्री का काम करता है। शाम को साढ़े 8 बजे अपने ताऊ ओमप्रकास के लड़के अनिल के पास उसके घऱ पर गया हुआ था। अनिल का पडोसी गली में अपने मकान के सामने खड़ा होकर शराब के नशे में हमारे परिवार को गालियां दे रहा था। बाद में जब वह अनिल के घर से अपने घर जा रहा था ओर कुलदीप के मकान के सामने पहुंचा तो कुलदीप ने उसे गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। एक ने घोंपा चाकू,दूसरे ने डंडे से पीटा संदीप ने बताया कि जब उसने कुलदीप से गालियां देने का कारण पूछा तो उसने अपने परिवार को आवाज लगाई कि आज संदीप व उसके परिवार को मजा चखाते हैं। इतने में रवीन्द्र (बीन्द्र) अपने हाथ में लाठी लेकर, पवन व अमन वहां पर आ गए। इन सभी ने उसका रास्ता रोक कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान कुलदीप ने उस पर चाकु से वार किया। चाकू उसके सिर व पेट में घोंप दिया। रविन्द्र (बीन्द्र) ने लाठी से चोटें मारी। पवन व अमन ने उसे लात और मुक्के मारे। परिवार के लोगों को देख हुए फरार उसने बताया कि उसने बचाव बचाव की आवाज लगाई तो भाई अनिल व हमारे परिवार के लोग वहां आने लगे। इसके कुलदीप व उसके परिवार के लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर हथियारों समेत वहां से चले गए। इसके बाद उसे परिजनों ने गोहाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। डाक्टर ने उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस थाना बरौदा के एसआई राजकुमार ने बताया कि रात को सवा 10 बजे अस्पताल से सूचना मिली थी कि संदीप निवासी निजामपुर लड़ाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल है। गैर समय होने के कारण वह रात को मौके पर नहीं जा सके। इसके बाद सुबह अस्पताल में पहुंचे तो पता चला कि संदीप को BPS खानपुर कलां रेफर किया गया है। पुलिस ने वहां संदीप के बयान दर्ज किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2),126(2),118(1),351(2),110,3(5) में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर