सोनीपत में दो दोस्तों पर चाकू से हमला:एक की गर्दन-दूसरे की नाक-कंधे पर जख्म; 10 दिन पहले हुई थी कहासुनी

सोनीपत में दो दोस्तों पर चाकू से हमला:एक की गर्दन-दूसरे की नाक-कंधे पर जख्म; 10 दिन पहले हुई थी कहासुनी

हरियाणा के सोनीपत में रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया। इस बीच एक की गर्दन पर और दूसरे की नाक पर चाकू लगने से घाव हो गया। आसपास के लोगों ने उनको छुड़वाया। इसके बाद हमलावर उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गन्नौर थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गन्नौर क्षेत्र के गांव पुरखास धीरन के रहने वाले रामरूप और सोमबीर शाम को अपने गांव के मेन रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय पुरखास राठी के सन्नी व राकेश वहां पहुंचे और गली-गलौज करने लगे। कहने लगे कि जो करीब 10 दिन पहले पुरखास अड्डे पर कहा सुनी हुई थी, उसका आज तुमको मजा चखाते हैं। रामरूप ने बताया कि इसके बाद सन्नी ने अपने जेब से तेजधार नुकीला हथियार (चाकूनुमा) निकालकर उसकी गर्दन पर वार किया। उसका दोस्त सोमबीर उसे छुड़ाने लगा तो राकेश ने उसकी नाक पर वार किया। दूसरा वार सन्नी ने उसी समय सोमबीर के कंधे पर किया। इस दौरान झगड़ा देख कर अड्डे पर रविंद्र, नीरज वहां पहुंचे और हमें छुड़वाया। इसके बाद सन्नी व राकेश ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए, आगे से जान से मार देंगे। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस बीच रामरूप और सोमबीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। वे दोनों घायलों को खानपुर पीजीआई ले गए। इस बीच वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई। गन्नौर थाना के ASI दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में दो युवकों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने रामरूप के बयान पर सन्नी व राकेश के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) BNS में थाना गन्नौर में केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है। हरियाणा के सोनीपत में रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया। इस बीच एक की गर्दन पर और दूसरे की नाक पर चाकू लगने से घाव हो गया। आसपास के लोगों ने उनको छुड़वाया। इसके बाद हमलावर उनको जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गन्नौर थाना में केस दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। गन्नौर क्षेत्र के गांव पुरखास धीरन के रहने वाले रामरूप और सोमबीर शाम को अपने गांव के मेन रोड पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। उसी समय पुरखास राठी के सन्नी व राकेश वहां पहुंचे और गली-गलौज करने लगे। कहने लगे कि जो करीब 10 दिन पहले पुरखास अड्डे पर कहा सुनी हुई थी, उसका आज तुमको मजा चखाते हैं। रामरूप ने बताया कि इसके बाद सन्नी ने अपने जेब से तेजधार नुकीला हथियार (चाकूनुमा) निकालकर उसकी गर्दन पर वार किया। उसका दोस्त सोमबीर उसे छुड़ाने लगा तो राकेश ने उसकी नाक पर वार किया। दूसरा वार सन्नी ने उसी समय सोमबीर के कंधे पर किया। इस दौरान झगड़ा देख कर अड्डे पर रविंद्र, नीरज वहां पहुंचे और हमें छुड़वाया। इसके बाद सन्नी व राकेश ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बच गए, आगे से जान से मार देंगे। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। इस बीच रामरूप और सोमबीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। वे दोनों घायलों को खानपुर पीजीआई ले गए। इस बीच वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई। गन्नौर थाना के ASI दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई झगड़े में दो युवकों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने रामरूप के बयान पर सन्नी व राकेश के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) BNS में थाना गन्नौर में केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर