सोनीपत में पूर्व CM हुड्‌डा का BJP पर अटैक:बोले- किसानों को न MSP मिला, न खाद; सामने आ गई सरकार की विफलता

सोनीपत में पूर्व CM हुड्‌डा का BJP पर अटैक:बोले- किसानों को न MSP मिला, न खाद; सामने आ गई सरकार की विफलता

हरियाणा के सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की नई सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह बीजेपी की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। नई सरकार भी पिछली बीजेपी सरकार की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही एमएसपी। हुड्डा आज सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी झूठ बोला है। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नही है, जबकि खाद नही मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। हरियाणा के इतिहास में ऐसा सिर्फ बीजेपी राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ रही। हर बार किसानों को बुआई का सीजन जाने के बाद खाद दी जाती है। हुड्डा ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि उसने धान का 3100 रुपए रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। उन्हें ₹200 से 400 कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। इसी तरह बीजेपी ने चुनाव से पहले 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने अबतक अपना कोई वादा पूरा नही किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास और समृद्धि में नंबर वन बनाया था। जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया है। बीजेपी हरियाणा को गरीब बनाने को ही उपलब्धि की तरह पेश कर रही है। जबकि यह सरकार की नाकामी का रिपोर्ट कार्ड है। बीजेपी को बताना चाहिए कि उसके विकास के दावों का क्या हुआ? अगर विकास हुआ है तो फिर इतनी बड़ी आबादी गरीब कैसे हो गई? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान,पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, सांसद जय प्रकाश,विधायक रघुबीर कादयान,विधयाक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक जयवीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना,मोनू हूडा,सुरेंद्र शर्मा, जोगेन्दर दहिया, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाउ,संजीव दहिया, जयवीर आंतील, जयभागवान दीपालपुर सुनील दहिया, विक्की सीसाना,बबलू प्रधान,कुलदीप पहलवान आदि मौजूद रहे। हरियाणा के सोनीपत में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की नई सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह बीजेपी की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं। नई सरकार भी पिछली बीजेपी सरकार की तरह किसानों को ना खाद दे पाई और ना ही एमएसपी। हुड्डा आज सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी झूठ बोला है। सरकार ने कहा कि खाद की कोई किल्लत नही है, जबकि खाद नही मिलने के चलते पूरे हरियाणा के किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। हरियाणा के इतिहास में ऐसा सिर्फ बीजेपी राज में हुआ कि थानों के भीतर और पुलिस सुरक्षा में खाद बंटवानी पड़ रही। हर बार किसानों को बुआई का सीजन जाने के बाद खाद दी जाती है। हुड्डा ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि उसने धान का 3100 रुपए रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। उन्हें ₹200 से 400 कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। इसी तरह बीजेपी ने चुनाव से पहले 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने अबतक अपना कोई वादा पूरा नही किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास और समृद्धि में नंबर वन बनाया था। जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया है। बीजेपी हरियाणा को गरीब बनाने को ही उपलब्धि की तरह पेश कर रही है। जबकि यह सरकार की नाकामी का रिपोर्ट कार्ड है। बीजेपी को बताना चाहिए कि उसके विकास के दावों का क्या हुआ? अगर विकास हुआ है तो फिर इतनी बड़ी आबादी गरीब कैसे हो गई? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान,पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, सांसद जय प्रकाश,विधायक रघुबीर कादयान,विधयाक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक जयवीर बाल्मीकि, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना,मोनू हूडा,सुरेंद्र शर्मा, जोगेन्दर दहिया, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाउ,संजीव दहिया, जयवीर आंतील, जयभागवान दीपालपुर सुनील दहिया, विक्की सीसाना,बबलू प्रधान,कुलदीप पहलवान आदि मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर