सोनीपत में बेकरी संचालक से 32 हजार लूटे:बाइक सवार 3 युवकों ने जबरन रोका; 2 के पास थी पिस्तौल, सिर में मारा बट

सोनीपत में बेकरी संचालक से 32 हजार लूटे:बाइक सवार 3 युवकों ने जबरन रोका; 2 के पास थी पिस्तौल, सिर में मारा बट

हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक बेकरी संचालक से पिस्तौल दिखाकर 32 हजार रुपए लूट लिए। वह अपना काम निपटा कर अपनी बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे जबरन रोका और लूट की वारदात की। वारदात को लेकर गोहाना सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। लुटेरों का अभी सुराग नहीं लगा है। रात को साढ़े 10 बजे हुई वारदात सिवानका गांव के रोहताश ने पुलिस चौकी मुंडलाना में दी शिकायत में बताया कि उसका तकरीबन 10 साल से इसराना, जिला पानीपत मे बेकरी का काम है। वह 10 जून सोमवार रात को 9.50 बजे के आस पास अपना काम समाप्त करके अपने घर के लिए चला था। रात को साढ़े 10 बजे के करीब वह अपनी बाइक पर रीबा फैक्ट्री से थोड़ा आगे निकला था। इसी बीच तीन नौजवान युवक बाइक पर आए। उन्होंने अपनी बाइक उसके आगे अड़ा कर उसे रोक लिया। जबरन झाड़ियों में खींचने का प्रयास रोहताश ने बताया कि इसके बाद तीनों युवक उसे बाइक से उतार कर जबरदस्ती झाड़ियों मे ले जाने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उनमें से एक युवक ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्तौल का बट उसके सिर पर मारा। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 32 हजार रुपए निकाल लिए। उसने बताया कि तीनों युवकों में से दो के पास पिस्तौल था। सिर में पिस्तौल का बट लगने से वह घायल हो गया। पुलिस चौकी पहुंच दी सूचना वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह मुंडलाना पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज ASI कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने थाना सदर गोहाना में रोहताश की शिकायत पर धारा 379B IPC व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक बेकरी संचालक से पिस्तौल दिखाकर 32 हजार रुपए लूट लिए। वह अपना काम निपटा कर अपनी बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे जबरन रोका और लूट की वारदात की। वारदात को लेकर गोहाना सदर थाना में केस दर्ज किया गया है। लुटेरों का अभी सुराग नहीं लगा है। रात को साढ़े 10 बजे हुई वारदात सिवानका गांव के रोहताश ने पुलिस चौकी मुंडलाना में दी शिकायत में बताया कि उसका तकरीबन 10 साल से इसराना, जिला पानीपत मे बेकरी का काम है। वह 10 जून सोमवार रात को 9.50 बजे के आस पास अपना काम समाप्त करके अपने घर के लिए चला था। रात को साढ़े 10 बजे के करीब वह अपनी बाइक पर रीबा फैक्ट्री से थोड़ा आगे निकला था। इसी बीच तीन नौजवान युवक बाइक पर आए। उन्होंने अपनी बाइक उसके आगे अड़ा कर उसे रोक लिया। जबरन झाड़ियों में खींचने का प्रयास रोहताश ने बताया कि इसके बाद तीनों युवक उसे बाइक से उतार कर जबरदस्ती झाड़ियों मे ले जाने लगे। उसने इसका विरोध किया तो उनमें से एक युवक ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्तौल का बट उसके सिर पर मारा। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 32 हजार रुपए निकाल लिए। उसने बताया कि तीनों युवकों में से दो के पास पिस्तौल था। सिर में पिस्तौल का बट लगने से वह घायल हो गया। पुलिस चौकी पहुंच दी सूचना वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह मुंडलाना पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद चौकी इंचार्ज ASI कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने थाना सदर गोहाना में रोहताश की शिकायत पर धारा 379B IPC व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर