सोनीपत में बैंक अकाउंट से निकाले 18 लाख:बैंक अधिकारी बन कर किया फोन; अंतिम लेन-देन का ब्योरा देकर जताया विश्वास

सोनीपत में बैंक अकाउंट से निकाले 18 लाख:बैंक अधिकारी बन कर किया फोन; अंतिम लेन-देन का ब्योरा देकर जताया विश्वास

हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 17 लाख 97 हजार 879 रुपए उड़ा लिए। उसके पास बैंक अधिकारी बन कर फोन किया गया था। साथ ही विश्वास दिलाने के लिए खाते में अंतिम लेन देन का ब्योरा दिया गया। ठगों ने लिंक भेज कर फोन को हैक करके लाखों रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टीडीआई कुंडली में रहने वाले कमलेश चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि TDI क्लब के पास रहता है। 27 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फान करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। उसको बताया गया कि आपके एक्सिस बैंक में दो अकाउंट है। इन अकाउंट की पैन वैरिफिकेशन करनी है। हमारा बैंक आपको एक लिंक भेजेगा। जिससे आपको पैन नंबर वेरिफाई करना है। एक्सिस बैंक का भेजा था लिंक कमलेश ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उस द्वारा बैंक अकाउंट से किए गए अंतिम लेन देन के बारे में जानकारी दी। वह संतुष्ट हो गया कि फोन करने वाले बैंक से ही हैं। उसने उनकी बातों में आकर वैरिफिकेशन कर दी। इसके बाद दोबारा 29 दिसंबर को शाम के समय उसी नंबर से दोबारा कॉल आई। उन्होंने वॉटसऐप पर उसे फिर एक्सिस बैंक का एक लिंक भेजा। 1 घंटा 20 मिनट में खाते खाली उसने बताया कि उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद एक्सिस बैंक के उसके दोनों खातों से 11 बार अलग-अलग 17 लाख 97 हजार 879 रुपए की राशि निकाल ली गई। उसने बताया कि ठगों ने ये रुपए 29 दिसंबर को शाम 5.26 बजे से 6.45 बजे तक केवल 1 घंटा 20 मिनट में निकाली गई है। पुलिस ने दर्ज किया केस सोनीपत साइबर थाना के ASI नवदीप सिंह के अनुसार, पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर आज रविवार को धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में छानबीन कर रही है। हरियाणा के सोनीपत में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 17 लाख 97 हजार 879 रुपए उड़ा लिए। उसके पास बैंक अधिकारी बन कर फोन किया गया था। साथ ही विश्वास दिलाने के लिए खाते में अंतिम लेन देन का ब्योरा दिया गया। ठगों ने लिंक भेज कर फोन को हैक करके लाखों रुपए निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। टीडीआई कुंडली में रहने वाले कमलेश चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि TDI क्लब के पास रहता है। 27 दिसंबर को उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया। फान करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। उसको बताया गया कि आपके एक्सिस बैंक में दो अकाउंट है। इन अकाउंट की पैन वैरिफिकेशन करनी है। हमारा बैंक आपको एक लिंक भेजेगा। जिससे आपको पैन नंबर वेरिफाई करना है। एक्सिस बैंक का भेजा था लिंक कमलेश ने बताया कि फोन करने वाले ने उसे विश्वास दिलाने के लिए उस द्वारा बैंक अकाउंट से किए गए अंतिम लेन देन के बारे में जानकारी दी। वह संतुष्ट हो गया कि फोन करने वाले बैंक से ही हैं। उसने उनकी बातों में आकर वैरिफिकेशन कर दी। इसके बाद दोबारा 29 दिसंबर को शाम के समय उसी नंबर से दोबारा कॉल आई। उन्होंने वॉटसऐप पर उसे फिर एक्सिस बैंक का एक लिंक भेजा। 1 घंटा 20 मिनट में खाते खाली उसने बताया कि उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद एक्सिस बैंक के उसके दोनों खातों से 11 बार अलग-अलग 17 लाख 97 हजार 879 रुपए की राशि निकाल ली गई। उसने बताया कि ठगों ने ये रुपए 29 दिसंबर को शाम 5.26 बजे से 6.45 बजे तक केवल 1 घंटा 20 मिनट में निकाली गई है। पुलिस ने दर्ज किया केस सोनीपत साइबर थाना के ASI नवदीप सिंह के अनुसार, पुलिस ने कमलेश की शिकायत पर आज रविवार को धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में छानबीन कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर