सोनीपत में मेकअप आर्टिस्ट से कैश-चेन-अंगूठी लूटी:इको वैन में 5 बदमाशों ने चाकू से किया हमला; शरीर पर 9 जगह जख्म

सोनीपत में मेकअप आर्टिस्ट से कैश-चेन-अंगूठी लूटी:इको वैन में 5 बदमाशों ने चाकू से किया हमला; शरीर पर 9 जगह जख्म

सोनीपत में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ इको वैन में सवार बदमाशों ने लूटपाट की। इस दौरान उस पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसके शरीर पर 9 जगह जख्म हुए हैं। बदमाश उससे कैश, सोने की चेन, अंगूठी लूट कर ले गए।उसने किसी तरह वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गोहाना निवासी गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह एक मेकअप आर्टिस्ट है। सोमवार को दिल्ली के सदर बाजार से मेकअप का सामान खरीदने गया था। वह रात करीब 10 बजे सोनीपत पहुंचा। सुभाष स्टेडियम के पास से एक अन्य व्यक्ति के साथ गोहाना जाने के लिए एक इको वैन में सवार हुआ। उसमें पहले से ही ड्राइवर समेत पांच लोग मौजूद थे। बड़वासनी के पास वैन रॉन्ग साइड में ली गोविंद ने बताया गया कि बड़वासनी गांव के बाहर पहुंचते ही बदमाशों ने वैन को रॉन्ग साइड गोहाना की तरफ मोड़ लिया। पिछली सीट पर बैठे एक बदमाश ने चाकू दिखाकर उससे 1500 रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और आईफोन 12 प्रो (पर्पल कलर) छीन लिया। दोनों सवारियों पर चाकू से हमला इतना ही नहीं, बदमाशों ने उसके और उसके साथ सवार दूसरे व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। माछरी गांव के फ्लाईओवर के पास पावर हाउस के सामने पहुंचते ही उसने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। बदमाश दूसरे व्यक्ति को लेकर सोनीपत की तरफ फरार हो गए। घायल हालत में पहुंचा थाना गोविंद घायल अवस्था में मोहाना थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल सोनीपत में पहुंचाया। वहां से उसे बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने उसके के शरीर पर 9 चोटें दर्ज की हैं। केस दर्ज, छानबीन जारी सोनीपत सदर थाना के SI कमलदीप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर सोनीपत में धारा 310(2), 115(2), 140(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध इको वैन की तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़ित के लूटे गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सोनीपत में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ इको वैन में सवार बदमाशों ने लूटपाट की। इस दौरान उस पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उसके शरीर पर 9 जगह जख्म हुए हैं। बदमाश उससे कैश, सोने की चेन, अंगूठी लूट कर ले गए।उसने किसी तरह वैन से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गोहाना निवासी गोविंद ने पुलिस को बताया कि वह एक मेकअप आर्टिस्ट है। सोमवार को दिल्ली के सदर बाजार से मेकअप का सामान खरीदने गया था। वह रात करीब 10 बजे सोनीपत पहुंचा। सुभाष स्टेडियम के पास से एक अन्य व्यक्ति के साथ गोहाना जाने के लिए एक इको वैन में सवार हुआ। उसमें पहले से ही ड्राइवर समेत पांच लोग मौजूद थे। बड़वासनी के पास वैन रॉन्ग साइड में ली गोविंद ने बताया गया कि बड़वासनी गांव के बाहर पहुंचते ही बदमाशों ने वैन को रॉन्ग साइड गोहाना की तरफ मोड़ लिया। पिछली सीट पर बैठे एक बदमाश ने चाकू दिखाकर उससे 1500 रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और आईफोन 12 प्रो (पर्पल कलर) छीन लिया। दोनों सवारियों पर चाकू से हमला इतना ही नहीं, बदमाशों ने उसके और उसके साथ सवार दूसरे व्यक्ति पर चाकुओं से हमला कर दिया। माछरी गांव के फ्लाईओवर के पास पावर हाउस के सामने पहुंचते ही उसने किसी तरह चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। बदमाश दूसरे व्यक्ति को लेकर सोनीपत की तरफ फरार हो गए। घायल हालत में पहुंचा थाना गोविंद घायल अवस्था में मोहाना थाने पहुंचा और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल सोनीपत में पहुंचाया। वहां से उसे बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने उसके के शरीर पर 9 चोटें दर्ज की हैं। केस दर्ज, छानबीन जारी सोनीपत सदर थाना के SI कमलदीप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर सोनीपत में धारा 310(2), 115(2), 140(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध इको वैन की तलाश की जा रही है। साथ ही पीड़ित के लूटे गए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर