सोनीपत में युवक की चाकू घोंप कर हत्या:रुपयों के लेन-देन को लेकर चचेरे भाई से झगड़ा; तीन भाई-बहनों में छोटा था

सोनीपत में युवक की चाकू घोंप कर हत्या:रुपयों के लेन-देन को लेकर चचेरे भाई से झगड़ा; तीन भाई-बहनों में छोटा था

हरियाणा के सोनीपत में चचेरे भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुंदर सावरी की डेहा बस्ती वाली गली की है और चाकू लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के मर्डर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसकी छाती में चाकू का वार करते हुए दिखाई दे रहा है। डेहा बस्ती निवासी भाई सोनू कश्यप ने बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करता है। उनके परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। 17 फरवरी को दिन में उनके छोटे भाई विजय और चचेरे भाई आशु के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई थी। शिकायतकर्ता की पत्नी सोनी ने दोनों के बीच पंचायत कर मामला शांत करा दिया था। सोनू ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे विजय अपने दोस्त मोनू के साथ गली में पवन की दुकान के पास खड़ा था। वह भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान आशु वहां आया और विजय से कहासुनी करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आशु ने विजय की छाती में चाकू मार दिया और चाकू समेत मौके से फरार हो गया। घायल विजय नाली में गिर गया। परिजनों ने उसकी खून से सनी कमीज बदली और उसे सिविल अस्पताल सोनीपत ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय सोनीपत मारूति की एजेंसी जगमोहन मोटर पर गाड़ियां वॉश करने का काम करता था। 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले में धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आशु ने रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी उसके भाई से नशे के लिए उधार पैसे मांग रहा था। युवक ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। उसके बाद मामला निपट गया था। उसके बाद आरोपी दोबारा घर जाकर चाकू लेकर आया। चाकू सीधा छाती में मार दिया। मौके पर लोग तमाशबीन बनते रहे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात का वीडियो भी सामने आया है। हरियाणा के सोनीपत में चचेरे भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुंदर सावरी की डेहा बस्ती वाली गली की है और चाकू लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने थाना सिविल लाइन में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक के मर्डर का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसकी छाती में चाकू का वार करते हुए दिखाई दे रहा है। डेहा बस्ती निवासी भाई सोनू कश्यप ने बताया कि वह दिल्ली में बिजली की दुकान पर काम करता है। उनके परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। 17 फरवरी को दिन में उनके छोटे भाई विजय और चचेरे भाई आशु के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी हुई थी। शिकायतकर्ता की पत्नी सोनी ने दोनों के बीच पंचायत कर मामला शांत करा दिया था। सोनू ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे विजय अपने दोस्त मोनू के साथ गली में पवन की दुकान के पास खड़ा था। वह भी वहीं मौजूद था। इसी दौरान आशु वहां आया और विजय से कहासुनी करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आशु ने विजय की छाती में चाकू मार दिया और चाकू समेत मौके से फरार हो गया। घायल विजय नाली में गिर गया। परिजनों ने उसकी खून से सनी कमीज बदली और उसे सिविल अस्पताल सोनीपत ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय सोनीपत मारूति की एजेंसी जगमोहन मोटर पर गाड़ियां वॉश करने का काम करता था। 112 नंबर पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले में धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया है। थाना सिविल लाइन सोनीपत में दर्ज मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आशु ने रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक आरोपी उसके भाई से नशे के लिए उधार पैसे मांग रहा था। युवक ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी। उसके बाद मामला निपट गया था। उसके बाद आरोपी दोबारा घर जाकर चाकू लेकर आया। चाकू सीधा छाती में मार दिया। मौके पर लोग तमाशबीन बनते रहे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात का वीडियो भी सामने आया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर