सोनीपत में युवक की हत्या में युवती गिरफ्तार:दोनों एक महीने से लिव इन में थे; झगड़े में ट्रेन के आगे धकेला

सोनीपत में युवक की हत्या में युवती गिरफ्तार:दोनों एक महीने से लिव इन में थे; झगड़े में ट्रेन के आगे धकेला

हरियाणा के सोनीपत में युवक अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने लिव इन रिलेशन में रह रही युवती को गिरफ्तार किया है। 26 जून को वह युवती के साथ घर आया था। वहां दोनों में झगड़ा हुआ तो रात को ही युवती उसे धक्के देकर लग गई थी। अगले दिन अंकित का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। पुलिस ने 1 जुलाई काे हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े में युवती ने युवक को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 जुलाई को मोहित निवासी न्यू बाबा कॉलोनी सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में भाई की हत्या की शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसका भाई अंकित करीब 1 महीने से सोनीपत की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप मे भगत सिंह कालोनी मे किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उस लड़की ने उसके भाई को अपनी बातों मे बहला फुसला रखा था। धक्के मारते हुए घर से लेकर गई मोहित ने बताया कि 26 जून को दिन के समय उसका भाई अंकित लड़की के साथ घर पर आया था। घर पर आने के बाद किसी बात को लेकर दोनों का आपस मे झगडा हो गया। झगडा करते समय लड़की ने उसके भाई अंकित को जान से मारने की बात कही थी। उसके बाद 27 जून को सुबह करीब 4 बजे वह अंकित को धक्के मारते हुई घर से बाहर ले गई। कह रही थी की आज अंकित को जान से मार दूंगी। अंकित को लेकर उनके घर से चली गई थी। अखबार में न्यूज देख चला पता भाई ने बताया कि इसके बाद से उनकी अंकित से कोई बात नहीं हुई। 30 जून को अखबार के माध्यम से पता चला कि उसके भाई अंकित की मौत रेलवे लाईन सोनीपत के पास हुई है। वे रेलवे थाना सोनीपत में गए। वहां पर हमने अपने भाई अंकित के फोटो देख कर शव की पहचान की। पता चला कि अंकित की लाश 27 जून को सुबह करीब 8 बजे बाबा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के पास पड़ी हुई मिली थी। थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज किया गया था। सोनीपत सदर थाना के ASI नरेन्द्र ने पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। युवती ने ये किया खुलासा पुलिस के अनुसार युवती ने पूछताछ में बताया कि उसका अंकित के साथ झगड़ा हो गया था। दोनों लड़ते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंच गए। वहां पर दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद उसे भय था कि कहीं अंकित उसे मार न दे। इसी दौरान वहां से ट्रेन आई तो उसने अंकित को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह डर कर मौके से भाग गई। हरियाणा के सोनीपत में युवक अंकित की हत्या के मामले में पुलिस ने लिव इन रिलेशन में रह रही युवती को गिरफ्तार किया है। 26 जून को वह युवती के साथ घर आया था। वहां दोनों में झगड़ा हुआ तो रात को ही युवती उसे धक्के देकर लग गई थी। अगले दिन अंकित का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला। पुलिस ने 1 जुलाई काे हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि आपसी झगड़े में युवती ने युवक को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 1 जुलाई को मोहित निवासी न्यू बाबा कॉलोनी सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में भाई की हत्या की शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसका भाई अंकित करीब 1 महीने से सोनीपत की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप मे भगत सिंह कालोनी मे किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। उस लड़की ने उसके भाई को अपनी बातों मे बहला फुसला रखा था। धक्के मारते हुए घर से लेकर गई मोहित ने बताया कि 26 जून को दिन के समय उसका भाई अंकित लड़की के साथ घर पर आया था। घर पर आने के बाद किसी बात को लेकर दोनों का आपस मे झगडा हो गया। झगडा करते समय लड़की ने उसके भाई अंकित को जान से मारने की बात कही थी। उसके बाद 27 जून को सुबह करीब 4 बजे वह अंकित को धक्के मारते हुई घर से बाहर ले गई। कह रही थी की आज अंकित को जान से मार दूंगी। अंकित को लेकर उनके घर से चली गई थी। अखबार में न्यूज देख चला पता भाई ने बताया कि इसके बाद से उनकी अंकित से कोई बात नहीं हुई। 30 जून को अखबार के माध्यम से पता चला कि उसके भाई अंकित की मौत रेलवे लाईन सोनीपत के पास हुई है। वे रेलवे थाना सोनीपत में गए। वहां पर हमने अपने भाई अंकित के फोटो देख कर शव की पहचान की। पता चला कि अंकित की लाश 27 जून को सुबह करीब 8 बजे बाबा कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के पास पड़ी हुई मिली थी। थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज किया गया था। सोनीपत सदर थाना के ASI नरेन्द्र ने पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल युवती को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। युवती ने ये किया खुलासा पुलिस के अनुसार युवती ने पूछताछ में बताया कि उसका अंकित के साथ झगड़ा हो गया था। दोनों लड़ते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंच गए। वहां पर दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद उसे भय था कि कहीं अंकित उसे मार न दे। इसी दौरान वहां से ट्रेन आई तो उसने अंकित को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। इससे उसकी मौत हो गई। वह डर कर मौके से भाग गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर