हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए। अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर होटल संचालक से 4 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अंकित सेरसा फिलहाल सिद्धू मूसेवाला मर्डा केस में पंजाब जेल में है। पकड़े गए बदमाशों से होटल में संचालक व अन्य से कैश व मोबाइल फोन भी लूटा था। पुलिस ने इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। गैंग का सरगना सागर उर्फ सेठी निवासी गांव सेरसा बताया गया है। फिलहाल ये सोनीपत के कई दुकानदारों से व्हाट्स एप के माध्यम से करोड़ों रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। गिरफ्तार सदस्यों में सभी की उम्र 27 साल से नीचे है। पुलिस ने बदमाशों से 4 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। सोनीपत में एंटी गैंगस्टर यूनिट (SAG) सेक्टर 7 इंचार्ज इंचार्ज अजय धनखड़ ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बागपत यूपी के रहने वाले आदिल ने पुलिस को बताया था कि गढीर कॉलोनी कुण्डली में उनका बादशाह होटल है। वह, फुरकान, दिलशाद आदि अपने अपने टाईम अनुसार होटल संभालते हैं। उसने बताया कि 14 नवंबर को होटल पर सागर निवासी सेरसा, संदीप निवासी राठधना व इनके 8-10 साथी आये। हथियार दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। होटल संचालक ने बताया कि उससे इन बदमाशों ने 4 लाख रुपए फिरौती मांगी। उससे कहा गया कि हमने ये पैसे ले जाकर अंकित निवासी सेरसा जो जेल में बन्द है, को देने हैं। यह फिरौती हमने अंकित के कहने पर ही मांगी है। अंकित निवासी सेरसा और हम सब की एक आपराधिक टीम है। उन्होंने उससे 43 हजार रुपए, अजीम निवासी मुरादाबाद से हथियार के बल पर 53 हजार रुपए व इमरान से मारपीट करके एक फोन और 2500 रुपए छीन लिए। अजय धनखड़ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिसा है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सागर उर्फ सेठी (24) निवासी सेरसा, संदीप (22) निवासी राठधना, मोहित उर्फ खोखर (25) निवासी निवासी कन्हाला जिला रोहतक, हाल बहालगढ़, रोहित आंतिल (27) निवासी बहालगढ़, सागर (23) निवासी सनौली पानीपत हाल पटेल नगर सोनीपत, अमित (21) निवासी खेवडा सोनीपत और पंकज पासवान (27) निवासी सैनी मोहल्ला सोनीपत के तौर पर हुई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
जींद में 3 दिन बाद मिला नहर में डूबा युवक:परिजन बोले- साजिश के तहत की हत्या, राहुल का फोन भी रिसेट किया
जींद में 3 दिन बाद मिला नहर में डूबा युवक:परिजन बोले- साजिश के तहत की हत्या, राहुल का फोन भी रिसेट किया जींद के नरवाना में कोचिंग सेंटर से नहर पर नहाने के लिए गए युवक का शव तीन दिन बाद 12 किलोमीटर दूर सुरबरा हेड पर बरामद हुआ है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत हत्या की गई। जांच अधिकारी इकबाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर में ढाकल गांव निवासी राहुल (22) घर से कोचिंग सेंटर पर आया था। यहां से कोचिंग के बाद राहुल भाखड़ा ब्रांच नहर पर ढाकल हेड पर पहुंच गया। दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि पैर फिसलने के कारण राहुल नहर में डूब गया है। नहर में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने गोताखोर की मदद ली, तो ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर दो दिन तक लगातार प्रयास किए। राहुल का कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार को सुबह करीब 12 किलोमीटर दूर सुरबरा हेड पर राहुल का शव ऊपर आया तो इसकी सूचना पुलिस को मिली। साजिश के तहत हुई राहुल की हत्या परिजनों का कहना है कि राहुल के पैर में जूते, जुराब व पर्स मिला है। उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। सोमवार दोपहर को राहुल और उसके साथियों ने एक होटल पर पार्टी की थी। राहुल का फोन भी रिसेट किया गया है। परिजनों ने कहा कि जब तक राहुल के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल भेजा है।
हरियाणा में 18 दिसंबर को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस:अडाणी-मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन कूच करेंगे; लेटर किया जारी, सभी सांसदों को बुलाया
हरियाणा में 18 दिसंबर को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस:अडाणी-मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन कूच करेंगे; लेटर किया जारी, सभी सांसदों को बुलाया हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। हरियाणा कांग्रेस 18 दिसंबर को उद्योगपति गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा को लेकर राजभवन कूच करेगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने लेटर जारी कर दिया है। इस लेटर में उदयभान ने कुमारी सैलजा सहित अन्य पार्टी सांसदों को भी इसका न्योता भेजा है। हरियाणा कांग्रेस ये कूच ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) की ओर से जारी लेटर के बाद करेगी। इस रोष मार्च में प्रदेश कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेता, विभाग और प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। AICC ने ये दिए हैं निर्देश एआईसीसी के निर्देशानुसार भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा किए गए पर्दाफ़ाश किया है। इसके अलावा मणिपुर में हो रही निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता का पुरजोर विरोध करने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार, 18 दिसंबर को राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह रोष मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सुबह 11 बजे हरियाणा राज भवन की ओर कूच शुरू होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे। उदयभान की ओर से भेजा गया न्योता इस रोष मार्च और राजभवन कूच के लिए 6 लोगों में न्योता भेजा गया है। इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव ( संगठन ) को बुलाया गया है। वहीं हरियाणा के सभी जीते पांच सांसदों को कूच के लिए बुलाया गया है। इसमें कुमारी सैलजा को भी न्योता भेजा गया है। पूर्व सांसदों के साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य (डेलीगेट्स), जिला प्रभारी और प्रवक्ता, हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, पिछले लोकसभा, विधानसभा तथा निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशी और पार्टी के विभागों व प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख व अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है। यह खबर भी पढ़े… हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, 2 सांसद हिरासत में: ED ऑफिस जाने से रोकने पर पुलिस से धक्कामुक्की, बैरिकेड्स उठाकर फेंके देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी के बारे में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद आज हरियाणा कांग्रेस सड़कों पर उतर आई। पार्टी के नेताओं ने रिपोर्ट में बताए गए घोटालों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित न किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। वे सेबी प्रमुख को हटाने की मांग कर रहे थे। (पूरी खबर पढ़े)
पानीपत में महापंचायत में सीमेंट फैक्ट्री का विरोध:6 गांवों के ग्रामीण बोले-अडानी-सरकार ने धोखा दिया; गेहूं भंडारण के लिए ली जमीन
पानीपत में महापंचायत में सीमेंट फैक्ट्री का विरोध:6 गांवों के ग्रामीण बोले-अडानी-सरकार ने धोखा दिया; गेहूं भंडारण के लिए ली जमीन हरियाणा के पानीपत में उप मंडल इसराना के गांव नौल्था में 6 गांवों के लोगों की महापंचायत में सीमेंट फैक्ट्री लगाने का विरोध किया गया। महापंचायत में सर्व सम्मति से मास्टर ईश्वर सिंह जागलान को अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप सरकार के साथ मिलकर ग्रामीणों के साथ धोखा कर रहा है। यहां पर जबरदस्ती सीमेंट प्लांट लगाना चाहता है। इसका आसपास के छह-सात गांव विरोध कर रहे हैं। पंचायत में कहा गया कि पानीपत में तीन सीमेंट की फैक्ट्रियां पहले लगी हुई हैं। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। महापंचायत में फैसला हुआ कि यह सीमेंट फैक्ट्री आसपास के लिए घातक होगी। क्योंकि यहां पर एक युनिवर्सिटी केन्द्र सरकार द्वारा निर्मित जवाहर नवोदय विद्यालय व कई अन्य शैक्षणिक संस्थानों को व जनता को भारी नुकसान होगा। पंचायत में बताया गया कि किसानों से जमीन खरीद किसी और प्लांट के लिए थी, क्योंकि कम्पनी ने लिखा है कि यहां पर गेहूं भण्डार का काम होगा। लेकिन अडानी ग्रुप किसानों को धोखा दे रहा है। इसके लिए आज सभी गांव की पंचायत बुलाई गई है। पंचायत में सभी गांव की एक कमेटी बनाई गई है। जो अडानी ग्रुप के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू करेगी। इस कमेटी में शामिल ये हैं। पंचायत में तिलक राज़ नरवाल व मनोज कुमार जागलान,अन्य सदस्यों में रणधीर सिंह जागलान, तेजवीर सिंह जागलान, सुरेश कुमार जागलान, सतपाल, देवेन्द्र कुमार, इंद्र सिंह जागलान, बलराज सिंह जागलान, रामभज, फुल सिंह जागलान फतह सिंह वर्मा, फतह सिंह प्रजापति, सुल्तान सिंह कश्यप आदि उपस्थित रहे।