<p><strong>Saurabh Bharadwaj On Delhi Crime:</strong> दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. रविवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा पिछले 10 दिनों यानी 31 अक्टूबर से 9 नवंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों र फायरिंग की नौ घाटनाएं हुईं. इन घटनाओं में छह लोगों की हत्या हुई. इसके अलावा, उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कुछ नहीं लिखा. </p>
<p>दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में इसके आगे बिना कुछ कहे ही सबकुछ कहने की कोशिश की है. उन्होंने केंद्र सरकार और एलजी विनय सक्सेना को निशाने पर लेते हुए पूछा है दिल्ली में ये क्या हो रहा है? ये कहां की और कैसी कानून व्यवस्था है? </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पिछले 10 दिन<br /><br />31.10 -शाहदरा में दो की गोली मारकर हत्या <br />2.11 -सोनिया विहार में गोली मारकर हत्या <br />3.11 -शाहदरा में गोली मारकर हत्या <br />6.11 -मीराबाग में फायरिंग <br />6.11 -छावला में वर्कशॉप पर गोलीबारी <br />8.11-वेलकम में गोली मारकर हत्या <br />9.11-ज्योति नगर में फायरिंग <br />9.11 -मुंडका में हत्या</p>
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) <a href=”https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1855467288964866167?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p><strong>दिल्ली बनी गैंगस्टर्स की राजधानी </strong></p>
<p>दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि गोलीबारी और हत्या की हालिया घटनाओं से ऐसा लगता है कि दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बन गई है.</p>
<p><strong>X पोस्ट में फायरिंग की इन घटनाओं का किया जिक्र </strong></p>
<p>आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स पोस्ट में जिन घटनाओं को जिक्र किया, वो इस प्रकार हैं. उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली में आठ फायरिंग की घटनाएं हुईं. इस घटनाओं में छह लोगों की जानें गईं. </p>
<p>31 अक्टूबर को शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दो नवंबर को सोनिया विहार में गोली मारकर हत्या, तीन नवंबर को शाहदरा में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, छह नवबर को मीराबाग और छावला में फायरिंग, आठ नवंबर को वेलकम कॉलोनी में गोली मारकर एक शख्स की हत्या और नौ नवंबर को ज्योति नगर में फायरिंग और मुंडका फायरिंग में एक की हत्या का मामला सामने आया है. </p>
<p><strong>केंद्र की चुप्पी चिंता का विषय</strong></p>
<p>मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा था कि शूटआउट से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यापारी गैंगस्टर को रंगदारी देने के लिए मजबूर हैं. फायरिंग कर फिरौती के पर्चे छोड़े जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की चुप्पी गंभीर चिंता का विषय है.</p>
<p><strong><a title=”Delhi News: दोस्त की बहन से करता था प्यार, भाई को लगी भनक तो कर दी हत्या, जानें फिर क्या हुआ?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/brother-killed-minor-because-he-loved-his-sister-delhi-police-arrested-fourt-youth-2820070″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi News: दोस्त की बहन से करता था प्यार, भाई को लगी भनक तो कर दी हत्या, जानें फिर क्या हुआ?</a></strong></p> <p><strong>Saurabh Bharadwaj On Delhi Crime:</strong> दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला बोला है. रविवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा पिछले 10 दिनों यानी 31 अक्टूबर से 9 नवंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों र फायरिंग की नौ घाटनाएं हुईं. इन घटनाओं में छह लोगों की हत्या हुई. इसके अलावा, उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कुछ नहीं लिखा. </p>
<p>दरअसल, सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में इसके आगे बिना कुछ कहे ही सबकुछ कहने की कोशिश की है. उन्होंने केंद्र सरकार और एलजी विनय सक्सेना को निशाने पर लेते हुए पूछा है दिल्ली में ये क्या हो रहा है? ये कहां की और कैसी कानून व्यवस्था है? </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>पिछले 10 दिन<br /><br />31.10 -शाहदरा में दो की गोली मारकर हत्या <br />2.11 -सोनिया विहार में गोली मारकर हत्या <br />3.11 -शाहदरा में गोली मारकर हत्या <br />6.11 -मीराबाग में फायरिंग <br />6.11 -छावला में वर्कशॉप पर गोलीबारी <br />8.11-वेलकम में गोली मारकर हत्या <br />9.11-ज्योति नगर में फायरिंग <br />9.11 -मुंडका में हत्या</p>
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) <a href=”https://twitter.com/Saurabh_MLAgk/status/1855467288964866167?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 10, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p><strong>दिल्ली बनी गैंगस्टर्स की राजधानी </strong></p>
<p>दिल्ली सरकार में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि गोलीबारी और हत्या की हालिया घटनाओं से ऐसा लगता है कि दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बन गई है.</p>
<p><strong>X पोस्ट में फायरिंग की इन घटनाओं का किया जिक्र </strong></p>
<p>आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स पोस्ट में जिन घटनाओं को जिक्र किया, वो इस प्रकार हैं. उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली में आठ फायरिंग की घटनाएं हुईं. इस घटनाओं में छह लोगों की जानें गईं. </p>
<p>31 अक्टूबर को शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दो नवंबर को सोनिया विहार में गोली मारकर हत्या, तीन नवंबर को शाहदरा में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, छह नवबर को मीराबाग और छावला में फायरिंग, आठ नवंबर को वेलकम कॉलोनी में गोली मारकर एक शख्स की हत्या और नौ नवंबर को ज्योति नगर में फायरिंग और मुंडका फायरिंग में एक की हत्या का मामला सामने आया है. </p>
<p><strong>केंद्र की चुप्पी चिंता का विषय</strong></p>
<p>मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा था कि शूटआउट से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यापारी गैंगस्टर को रंगदारी देने के लिए मजबूर हैं. फायरिंग कर फिरौती के पर्चे छोड़े जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की चुप्पी गंभीर चिंता का विषय है.</p>
<p><strong><a title=”Delhi News: दोस्त की बहन से करता था प्यार, भाई को लगी भनक तो कर दी हत्या, जानें फिर क्या हुआ?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/brother-killed-minor-because-he-loved-his-sister-delhi-police-arrested-fourt-youth-2820070″ target=”_blank” rel=”noopener”>Delhi News: दोस्त की बहन से करता था प्यार, भाई को लगी भनक तो कर दी हत्या, जानें फिर क्या हुआ?</a></strong></p> दिल्ली NCR गंगा दीपोत्सव में 3.50 लाख दीपों से जगमग होंगे गंगा घाट, CM धामी भी कार्यक्रम में होंगे शामिल