सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल 14 दिन बाद आमने-सामने, कोर्ट से मिलेगी बेल या फिर होगी जेल?

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल 14 दिन बाद आमने-सामने, कोर्ट से मिलेगी बेल या फिर होगी जेल?

<p>सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल की आज न्यायिक हिरासत पूरी हो गई है. दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान 14 दिन बाद पहली बार दोनों एक-दूसरे को देख सकेंगे.</p>
<p><strong>कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत बढ़ने की संभावना<br /></strong>मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी. कोर्ट से इस संबंध में आदेश आ चुका है. जेल प्रशासन ने इसके लिए स्पेशल रूम तैयार किया है.</p>
<p>अगर जज दोनों को एक साथ पेश करने का आदेश देते हैं, तो दोनों को एक ही कमरे से पेश किया जाएगा. अन्यथा, मुस्कान को महिला बैरक से और साहिल को पुरुष बैरक से अलग-अलग पेश किया जाएगा.</p>
<p><strong>जेल में 14 दिन, मुस्कान बार-बार जमानत की मांग कर रही<br /></strong>मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. सरकारी वकील रेखा जैन 1 अप्रैल को उनसे मिलने जेल पहुंचीं. इस दौरान मुस्कान ने एक बार फिर जमानत की मांग की और कहा कि वह बाहर आना चाहती है.</p>
<p>इसके अलावा, मुस्कान बार-बार जेल प्रशासन से साहिल के साथ एक ही बैरक में रहने की जिद कर रही है. हालांकि, जेल नियमों के तहत महिला और पुरुष कैदियों को एक साथ नहीं रखा जाता, इसलिए उसकी यह मांग पूरी नहीं हो सकती.</p>
<p><strong>चार्जशीट तैयार, पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना<br /></strong>मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है और इसे अगले हफ्ते कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस की केस डायरी में साफ लिखा गया है कि हत्या किसी तंत्र क्रिया का नतीजा नहीं थी, बल्कि इसका असली कारण साहिल और मुस्कान का प्रेम संबंध था.</p>
<p><strong>पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल दोनों को समान रूप से दोषी माना गया है.</strong></p>
<p>मुस्कान ने हत्या के लिए चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदी थीं.</p>
<p>साहिल ने सीमेंट लाकर ड्रम में लाश छिपाने का प्लान बनाया.</p>
<p>मुस्कान ने सौरभ के दिल पर चाकू रखा और साहिल ने वार किया.</p>
<p>गर्दन काटने में दोनों ने चाकू और कटर का इस्तेमाल किया.</p>
<p>हत्या के बाद दोनों &nbsp;हिमाचल घूमने चले गए.</p>
<p><strong>साहिल के बदले लुक में देखेगी मुस्कान</strong><br />आज की पेशी के दौरान मुस्कान 14 दिन बाद साहिल को देखेगी, लेकिन इस बार नए लुक में. जब साहिल को जेल भेजा गया था, तब उसके बाल करीब 2 फीट लंबे थे. जेल प्रशासन ने नियमों के तहत उसके बाल काट दिए हैं और अब उसके बाल बहुत छोटे हो चुके हैं.</p>
<p>सौरभ हत्याकांड में पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल होने वाली है. पुलिस ने इसे सुनियोजित हत्या माना है और दोनों आरोपियों को समान रूप से दोषी ठहराया है. आज की कोर्ट पेशी में दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ने की पूरी संभावना है. वहीं, 14 दिन बाद पहली बार दोनों आमने-सामने होंगे, जिससे यह पेशी अहम मानी जा रही है.</p> <p>सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल की आज न्यायिक हिरासत पूरी हो गई है. दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान 14 दिन बाद पहली बार दोनों एक-दूसरे को देख सकेंगे.</p>
<p><strong>कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत बढ़ने की संभावना<br /></strong>मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी. कोर्ट से इस संबंध में आदेश आ चुका है. जेल प्रशासन ने इसके लिए स्पेशल रूम तैयार किया है.</p>
<p>अगर जज दोनों को एक साथ पेश करने का आदेश देते हैं, तो दोनों को एक ही कमरे से पेश किया जाएगा. अन्यथा, मुस्कान को महिला बैरक से और साहिल को पुरुष बैरक से अलग-अलग पेश किया जाएगा.</p>
<p><strong>जेल में 14 दिन, मुस्कान बार-बार जमानत की मांग कर रही<br /></strong>मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं. सरकारी वकील रेखा जैन 1 अप्रैल को उनसे मिलने जेल पहुंचीं. इस दौरान मुस्कान ने एक बार फिर जमानत की मांग की और कहा कि वह बाहर आना चाहती है.</p>
<p>इसके अलावा, मुस्कान बार-बार जेल प्रशासन से साहिल के साथ एक ही बैरक में रहने की जिद कर रही है. हालांकि, जेल नियमों के तहत महिला और पुरुष कैदियों को एक साथ नहीं रखा जाता, इसलिए उसकी यह मांग पूरी नहीं हो सकती.</p>
<p><strong>चार्जशीट तैयार, पुलिस ने दोनों को बराबर का दोषी माना<br /></strong>मेरठ पुलिस ने सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है और इसे अगले हफ्ते कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस की केस डायरी में साफ लिखा गया है कि हत्या किसी तंत्र क्रिया का नतीजा नहीं थी, बल्कि इसका असली कारण साहिल और मुस्कान का प्रेम संबंध था.</p>
<p><strong>पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान और साहिल दोनों को समान रूप से दोषी माना गया है.</strong></p>
<p>मुस्कान ने हत्या के लिए चाकू, ड्रम और नींद की दवाएं खरीदी थीं.</p>
<p>साहिल ने सीमेंट लाकर ड्रम में लाश छिपाने का प्लान बनाया.</p>
<p>मुस्कान ने सौरभ के दिल पर चाकू रखा और साहिल ने वार किया.</p>
<p>गर्दन काटने में दोनों ने चाकू और कटर का इस्तेमाल किया.</p>
<p>हत्या के बाद दोनों &nbsp;हिमाचल घूमने चले गए.</p>
<p><strong>साहिल के बदले लुक में देखेगी मुस्कान</strong><br />आज की पेशी के दौरान मुस्कान 14 दिन बाद साहिल को देखेगी, लेकिन इस बार नए लुक में. जब साहिल को जेल भेजा गया था, तब उसके बाल करीब 2 फीट लंबे थे. जेल प्रशासन ने नियमों के तहत उसके बाल काट दिए हैं और अब उसके बाल बहुत छोटे हो चुके हैं.</p>
<p>सौरभ हत्याकांड में पुलिस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल होने वाली है. पुलिस ने इसे सुनियोजित हत्या माना है और दोनों आरोपियों को समान रूप से दोषी ठहराया है. आज की कोर्ट पेशी में दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ने की पूरी संभावना है. वहीं, 14 दिन बाद पहली बार दोनों आमने-सामने होंगे, जिससे यह पेशी अहम मानी जा रही है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘सनातन न हो तो नस्लें…’, बाबा बागेश्वर लोगों को बनाएंगे कट्टर हिंदू, शुरू करेंगे यह अभियान