स्कूलों के विकास पर खर्च होंगे 1.20 करोड़

भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके। भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके।   पंजाब | दैनिक भास्कर