भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके। भास्कर न्यूज | फरीदकोट नबारड प्रोजेक्ट के अधीन जिला के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह बात फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने बताई। इसमें जिले के गांव घुग्याना, अराइयावाला कलां, चाहल, पक्का, किला नौ, सादिक, चंदभान, ढिल्लवां कलां, मत्ता, रोड़ीकपूरा, संधवां और वांदर जटाना के सरकारी प्राइमरी स्कूल शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जल्द यह राशि संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के विकास के लिए लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में इस तरह का वातावरण बना रहा है, जहां हर बच्चों का स्वप्न साकार हो सके। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी:कांग्रेस प्रधान की जिला प्रधानों से मीटिंग, SAD संसदीय बोर्ड के दौरे शुरू
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी:कांग्रेस प्रधान की जिला प्रधानों से मीटिंग, SAD संसदीय बोर्ड के दौरे शुरू पंजाब में 4 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली (SAD) और आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी रणनीति बनाने में जुट गई है। कांग्रेस प्रधान एवं लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चंडीगढ़ में पार्टी के जिला प्रधानों से मीटिंग की है। इसमें कई पूर्व विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान जहां उन्होंने सारे हलकों का फीडबैक लिया। वहीं, चुनाव के लिए रणनीति बनाई है। कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव काफी अहम है। क्योंकि पहले इन 4 सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे। दूसरी तरफ SAD के संसदीय बोर्ड ने चब्बेवाल (होशियारपुर) का दौरा किया है। इन 4 सीटों पर होने हैं उपचुनाव डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), चब्बेवाल (होशियापुर), गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) बरनाला (संगरूर) सीटों पर उप चुनाव होने हैं। क्योंकि इन चारों सीटों के विधायक अब लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं। साथ ही सभी ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया है, विधानसभा स्पीकर उसे मंजूर भी कर चुके हैं। इन चारों सीटों पर कभी भी चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में कोई भी पार्टी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इस दौरान AAP नेता राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर, अमरिंदर सिंह राजा वरिंग लुधियाना और गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से सांसद बने हैं। आप की तरफ से CM मान संभाल रहे कमान APP भी उपचुनाव की तैयारी में है। सीएम भगवंत मान चारों हलकों का खुद दौरा कर चुके हैं। उन्होंने गिद्दड़बाहा में मालवा नहर प्रोजेक्ट को लेकर जायजा लिया है। गुरदासपुर जिले रेलवे फ्लाई ओवर का शुभांरभ उन्होंने 29 जुलाई को किया है। जबकि संगरूर जिलों में रक्षा बंधन से लेकर दो प्रोग्राम हुए हैं। इससे पहले पार्टी ने डेरा बाबा नानक से कुलदीप सिंह धालीवाल को इंचार्ज और अमनशेर सिंह शैरी कलसी को को-इंचार्ज नियुक्त किया था। इसी तरह गिद्दड़बाहा से अमन अरोड़ा को इंचार्ज और दविंदर सिंह लाड़ी को को-इंचार्ज, चब्बेवाल से हरजोत बैंस को इंचार्ज और कर्मबीर सिंह घुम्मन को को-इंचार्ज और बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर को इंचार्ज और चेतन सिंह जोड़ामाजरा को को-इंचार्ज लगाया है। SAD का संसदीय बोर्ड ले रहा है फीडबैक SAD भी इन चुनावों को लेकर गंभीर है। यह सीटें उनके लिए भी अहम है। क्योंकि गिदड़बाहा सीट बादलों की पुरानी सीट है। इसमें केवल कांग्रेस 5 बार जीती है। इसके अलावा यहां से अकाली दल जीता है। इस सीट पर पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के चुनाव लड़ने की चर्चा है। वह लगातार कई दिनों से हलके में एक्टिव है। वहीं, हलके के लोगों से अपने पुराने रिश्तों की दोहाई देकर संपर्क कर रहे हैं। चुनाव के लिए उम्मीदवार व फीडबैक लेने के लिए संसदीय बोर्ड अब चारों हलकों का दौरा कर रहा है। शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ की अगुवाई में टीम चब्बेवाल पहुंची थी। जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से मीटिंग की है। बोर्ड 27 अगस्त को डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) और 28 अगस्त को बरनाला का दौरा करेगा। जबकि गिदड़बाहा का दौरा बाद में किया जाएगा। बोर्ड के अन्य सदस्य महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, जनमेजा सिंह सेखों, गुलजार सिंह रणीके, हीरा सिंह गाबड़िया और डॉ. दलजीत सिंह चीमा भी मौजूद रहेंगे। गिद्दड़बाहा की तिथि जल्द ही फाइनल कर दी जाएगी। भाजपा मेंबरशिप मुहिम के बहाने हुई एक्टिव भाजपा भी इन सीटों पर चुनावों की तैयारी कर रही है। पार्टी मेंबरशिप मुहिम के बहाने शहर से लेकर गांवों तक अपने आधार को मजबूत करने में जुटी हुई है। सभी बडे़ नेता जिलों में जाकर मीटिंग कर रहे है। पार्टी प्रधान सुनील जाखड़ भी एक्टिव है। जहां तक जिन हलकों में चुनाव होने है। वहां बीजेपी मजबूत आधार रखती है। इसके अलावा कई बड़े नेता भी पार्टी में शामिल हुए है। 2022 में यह थी पार्टियों की स्थिति राज्य में कुल 117 विधानसभा सीटें है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में AAP 92, कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 3, भाजपा 2 और एक आजाद उम्मीदवार जीते थे। हालांकि अब अकाली दल के 2 ही विधायक रह गए हैं। क्योंकि बंगा के विधायक डॉ. सुखिवंदर सिंह सुक्खी आप में शामिल हो गए हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

अबोहर में युवक हत्या, मां-बेटे समेत 10 पर FIR:परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, बेटी धरने पर बैठी, गिरफ्तारी की मांग
अबोहर में युवक हत्या, मां-बेटे समेत 10 पर FIR:परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, बेटी धरने पर बैठी, गिरफ्तारी की मांग फाजिल्का जिले में अबोहर के गांव सीतो में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित चार नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक के परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय भारत रतन की गांव बिश्रपुरा में रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। आरोपियों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। गंभीर हालत में बठिंडा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल में रखवाया है। पूरी रात धरने पर बैठे परिजन मृतक के परिजन पूरी रात मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे रहे। मृतक की 7 साल की बेटी भी धरने में शामिल है। परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर दोपहर तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वे सीतो चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करेंगे। डीएसपी के आश्वासन देने पर भी नहीं माने परिजन सूचना मिलने पर डीएसपी पहुचें और उन्हें आश्वासन देते हुए वहां से उठाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और शनिवार को थाना बहाववाला पुलिस ने सीतो के रहने वाले यतिन गोदारा, उसकी मां मीनाक्षी, सुधीर व विक्रम उर्फ पऊआ तथा 5-6 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 103 (1), 126 (2), 191 (3), 190, 61 (2)में मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल मृतक के परिजनों ने शनिवार सुबह भी मोर्चरी के बाहर धरने दौरान बताया कि हमलावर यतिन अपराधी किस्म का है जिस पर पहले भी कई पर्चे है और उसका परिवार रसूखदार होने के कारण उनकी ऊपर तक पहुंच है। कुछ समय पहले भी यतिन ने मृतक भारत रतन के बडे भाई पर हमला किया था उस समय ही अगर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई की होती तो आज यहां तक नौबत ना आती। प्रदर्शन की दी चेतावनी उन्होंनें चेतावनी दी कि अगर नामजद किए गए हमलावरों को शीघ्र काबू ना किया गया तब तक वह मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाएगें और दोपहर बाहद मृतक के शव को सीतो चौक पर ररखकर प्रदर्शन करेंगें। वहीं जिले के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड ने कहा कि पुलिस ने हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को काबू करने के लिए टीमें बनाई गई हैं।

बठिंडा में सीआईए प्रभारी लाइन हाजिर:ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी निलंबित, दिया गया टॉस्क नहीं किया पूरा
बठिंडा में सीआईए प्रभारी लाइन हाजिर:ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी निलंबित, दिया गया टॉस्क नहीं किया पूरा बठिंडा में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एसएसपी की बड़ी कार्रवाई करते हुए दिए गए सीआईए स्टाफ के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौर कोंडल द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं। एसएसपी अवनीत कौर कोंडल ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा पूरे पंजाब में बड़े-बड़े ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। नशे को लेकर बठिंडा पुलिस को कुछ टास्क भी दिए गए हैं, लेकिन सीआईए स्टाफ-1 के एएसआई हरिंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल लखबीर सिंह और अमरीक सिंह ने इन कार्यों को पूरा न करके अपने कर्तव्य की अनदेखी की है। यह कर्मचारी सीआईए प्रभारी जसविंदर सिंह की निगरानी में आ रहे थे, जिन्होंने इन कर्मचारियों से कार्यों को पूरा करने का प्रयास नहीं किया, जिसके बाद एसपीडी अजय द्वारा एक पत्र लिखा गया था और कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। जिसके बाद एएसआई हरिंदर सिंह, सीनियर कांस्टेबल लखबीर सिंह और अमरीक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी जसविंदर सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।