अमृतसर| स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल में इंटेक के हेरिटेज एजुकेशन और कम्युनिकेशन सर्विस (एचईसीएस) की ओर से अमृतसर और पंजाब फिलमिट फेस्टिवल का आयोजित किया गया। इस समारोह में 10 स्कूलों ने भाग लिया, जहां छात्रों द्वारा बनाई गई शार्ट हेरिटेज फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने कि हमने ‘ओवरऑल बेस्ट फिल्म’ और ‘बेस्ट यूनीक स्टोरी’ का अवार्ड जीता है, जो हमारे छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता का प्रमाण है। इस समारोह के मुख्यातिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रमुख फिल्म डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा थे, जिन्होंने छात्रों को सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी। मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने बताया कि ‘फिलमिट’ प्रोजेक्ट विद्यार्थियों को उनकी विरासत को दर्शाती शार्ट फिल्में बनाने में मदद करता है। अब तक 6000 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। इस वर्ष समारोह का 17 वां वर्ष मनाया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंटेक के अमृतसर चैप्टर के कन्वीनर गगनदीप सिंह, पूर्णिमा दत्त, प्रिंसिपल डायरेक्टर, एचईसीएस और इंटेक मेंबरों के साथ स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा, नानकी कौर और नीरू इस्सर मौजूद थे। अमृतसर| स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल में इंटेक के हेरिटेज एजुकेशन और कम्युनिकेशन सर्विस (एचईसीएस) की ओर से अमृतसर और पंजाब फिलमिट फेस्टिवल का आयोजित किया गया। इस समारोह में 10 स्कूलों ने भाग लिया, जहां छात्रों द्वारा बनाई गई शार्ट हेरिटेज फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने कि हमने ‘ओवरऑल बेस्ट फिल्म’ और ‘बेस्ट यूनीक स्टोरी’ का अवार्ड जीता है, जो हमारे छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता का प्रमाण है। इस समारोह के मुख्यातिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रमुख फिल्म डायरेक्टर ओजस्वी शर्मा थे, जिन्होंने छात्रों को सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देने की सलाह दी। मेजर जनरल बलविंदर सिंह ने बताया कि ‘फिलमिट’ प्रोजेक्ट विद्यार्थियों को उनकी विरासत को दर्शाती शार्ट फिल्में बनाने में मदद करता है। अब तक 6000 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। इस वर्ष समारोह का 17 वां वर्ष मनाया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंटेक के अमृतसर चैप्टर के कन्वीनर गगनदीप सिंह, पूर्णिमा दत्त, प्रिंसिपल डायरेक्टर, एचईसीएस और इंटेक मेंबरों के साथ स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल के प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा, नानकी कौर और नीरू इस्सर मौजूद थे। पंजाब | दैनिक भास्कर
![स्प्रिंग डेल स्कूल ने जीता ‘ओवरऑल बेस्ट फिल्म’ और ‘बेस्ट यूनीक स्टोरी’ अवार्ड](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/08/100_173893167467a5fddacb0fb_10001020021.jpg)