हनुमान बेनीवाल पर बुरी तरह भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत, दे दी चेतावनी, ‘तू देखना अब…’

हनुमान बेनीवाल पर बुरी तरह भड़कीं सुखदेव गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत, दे दी चेतावनी, ‘तू देखना अब…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Sheela Shekhawat On Hanuman Beniwal:</strong> राजस्थान की राजनीति में उस वक्त उबाल आ गया, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने राज्य के इतिहास, शूरवीरों और राजा-महाराजाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिर्फ एक-दो लोगों ने ही लड़ाइयां लड़ीं, बाकी तो मुगलों के आगे दंडवत होकर अपनी बेटियों को पेश कर देते थे. उनके इस बयान के बाद से ही वे राजपूत समाज के निशाने पर आ गए हैं. इसी कड़ी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी और करणी सेना की नेता शीला शेखावत ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जाति मानसिक कीड़े ऐसी घटिया बातें करते हैं- शीला शेखावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शीला शेखावत ने अपने बयान में हनुमान बेनीवाल की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, &ldquo;जो जाति मानसिक कीड़े होते हैं, वे ही ऐसी घटिया बातें करते हैं. हम तमीज से बात करना जानते हैं, लेकिन जब हमारे सम्मान पर हमला होता है तो हम किसी को बख्शते नहीं हैं.&rdquo; उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हनुमान बेनीवाल बहन-बेटियों पर अशोभनीय टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने कहा, &ldquo;हर समाज में बहन-बेटियां होती हैं, लेकिन इनके जैसे बेशर्म को शर्म नहीं आती.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सस्ती किस्म का नशा करके तू भाषण देता है- शीला शेखावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बेनिवाल की भाषण शैली पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा, &ldquo;सस्ती किस्म का नशा करके तू बैठता है, ये गांजा-अफीम लगाकर तू भाषण देता है, ये सबको पता है.&rdquo; इसके साथ ही उन्होंने नागौर की अपनी करणी सेना टीम से अपील की कि वे बेनीवाल को तब तक घर से बाहर न निकलने दें, जब तक वह माफी नहीं मांगते. माफी मांगो बेनीवाल के हैशटैग के साथ शेखावत ने सोशल मीडिया पर भी इस विरोध को हवा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने बयान के अंत में शीला शेखावत ने यह भी चेतावनी दी कि बेनीवाल आज सांसद हैं, लेकिन भविष्य में वे किसी भी पार्टी के साधारण सदस्य भी नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा, &ldquo;नागौर की जनता ने नाको चने चबवाए हैं, MLA का चुनाव हराया या नहीं हराया, तू देखना अब सांसद की कुर्सी भी छिन जाएगी.&rdquo;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sheela Shekhawat On Hanuman Beniwal:</strong> राजस्थान की राजनीति में उस वक्त उबाल आ गया, जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने राज्य के इतिहास, शूरवीरों और राजा-महाराजाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सिर्फ एक-दो लोगों ने ही लड़ाइयां लड़ीं, बाकी तो मुगलों के आगे दंडवत होकर अपनी बेटियों को पेश कर देते थे. उनके इस बयान के बाद से ही वे राजपूत समाज के निशाने पर आ गए हैं. इसी कड़ी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी और करणी सेना की नेता शीला शेखावत ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जाति मानसिक कीड़े ऐसी घटिया बातें करते हैं- शीला शेखावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शीला शेखावत ने अपने बयान में हनुमान बेनीवाल की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, &ldquo;जो जाति मानसिक कीड़े होते हैं, वे ही ऐसी घटिया बातें करते हैं. हम तमीज से बात करना जानते हैं, लेकिन जब हमारे सम्मान पर हमला होता है तो हम किसी को बख्शते नहीं हैं.&rdquo; उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हनुमान बेनीवाल बहन-बेटियों पर अशोभनीय टिप्पणियां करते हैं. उन्होंने कहा, &ldquo;हर समाज में बहन-बेटियां होती हैं, लेकिन इनके जैसे बेशर्म को शर्म नहीं आती.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सस्ती किस्म का नशा करके तू भाषण देता है- शीला शेखावत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बेनिवाल की भाषण शैली पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा, &ldquo;सस्ती किस्म का नशा करके तू बैठता है, ये गांजा-अफीम लगाकर तू भाषण देता है, ये सबको पता है.&rdquo; इसके साथ ही उन्होंने नागौर की अपनी करणी सेना टीम से अपील की कि वे बेनीवाल को तब तक घर से बाहर न निकलने दें, जब तक वह माफी नहीं मांगते. माफी मांगो बेनीवाल के हैशटैग के साथ शेखावत ने सोशल मीडिया पर भी इस विरोध को हवा दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने बयान के अंत में शीला शेखावत ने यह भी चेतावनी दी कि बेनीवाल आज सांसद हैं, लेकिन भविष्य में वे किसी भी पार्टी के साधारण सदस्य भी नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा, &ldquo;नागौर की जनता ने नाको चने चबवाए हैं, MLA का चुनाव हराया या नहीं हराया, तू देखना अब सांसद की कुर्सी भी छिन जाएगी.&rdquo;</p>  राजस्थान अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद नसरुद्दीन चिश्ती का बड़ा बयान, ‘दुनिया को बता दिया कि भारत में सिंदूर की…’