हरदोई में प्रधानपति ने LIC एजेंट के घर बोला हमला:तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, महिलाओं को पीटा; 3 घायल; DM से शिकायत से नाराज था

हरदोई में प्रधानपति ने LIC एजेंट के घर बोला हमला:तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, महिलाओं को पीटा; 3 घायल; DM से शिकायत से नाराज था

हरदोई में एक प्रधानपति ने अपने 15 दबंग साथियों के साथ मंगलवार की रात एक LIC एजेंट के घर हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित की कार और बाइक को तोड़ दिया, घर में तोड़फोड़ के बाद महिलाओं को भी जमकर पीटा है, जिसमें 3 महिलाएं घायल भी हुई है। दबंगों ने जरूरी दस्तावेज में आग लगाकर गाड़ियों को और घर में आगजनी करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ा और आग पर काबू पाया है। पीड़ित ने बताया- प्रधान की वित्तीय अनियमितता की शिकायत उसने DM से की थी, जिसके बाद डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी से मामले की जांच करने के बाद प्रधान के खाते सीज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से प्रधान पति इस मामले में विरोध मानता चला आ रहा था। हमले की 3 तस्वीरें 15 लोगों ने बोला हमला
अतरौली थाना क्षेत्र के कटियार गांव में मंगलवार रात दबंगों ने जमकर हंगामा किया। यहां के निवासी LIC एजेंट शरीफ ने बताया कि वो LIC का प्रीमियम वसूल कर घर पहुंचे थे। इतने में गांव की प्रधान प्रेमवती के पति प्रमोद कुमार के साथ प्रवीन, राधे शंकर, विकास नीरज और विष्णु सहित 15 लोग उनके घर आ धमके। गाली गलौज करते हुए, घर में खड़ी वैन में तोड़फोड़ करने के बाद उसको पलट दिया। घर की दरवाजे और खिड़की तोड़ी, आगजनी की, महिलाओं को पीटा
बाइक को चकनाचूर कर दिया। घर की दरवाजे और खिड़की को तोड़ा दिया। इसका जब घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनको भी जमकर पीटा है। जिसमें शरीफ की पत्नी सलीमा, नसीबा, और आफरीन घायल हो गई है। दबंगों ने घर में तोड़फोड़ के बाद घर में LIC प्रीमियम के रखे 55 हजार रूपये लूट लिए। घर में रखे कागजों में आग लगा दी। जिससे जरूरी दस्तावेजों को जल गए। इस बीच पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस आ गई। दबंगों को उन्होंने खदेड़ा और फिर आग को बुझाया है। हालांकि इसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। डीएम से शिकायत करना पड़ा भारी
शरीफ ने बताया कि 2023 अक्टूबर में उसने प्रधान की DM से वित्तीय अनियमितता को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने मामले में भूमि संरक्षण अधिकारी नरोत्तम कुमार से मामले की जांच कराई थी, जिसमें शिकायत सही पाई गई तो उसके बाद बाद प्रधान के खाते सीज करने के आदेश दिए गए थे, प्रधान उस बात की खुन्नस खाए हुए है। इसी बात को लेकर वह कई बार हम लोगों को धमका चुके हैं। हमले में लाखों का नुकसान
शरीफ ने बताया कि इसी बात को लेकर प्रधान पति ने मंगलवार देर शाम घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में लाखों का नुकसान हो गया है। घर की महिलाओं को मार पीटा गया है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस उन लोगों का साथ दे रही है। हम लोग डरे हुए हैं। हमारे पूरे घर को तोड़ डाला है। इस खबर को भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस पर फेंकी कुर्सियां:कांवड़ खंडित होने पर बवाल, होटल में घुसकर चालक को पीटा, तोड़फोड़ की मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार ड्राइवर को होटल में घुसकर पीटा। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। कुर्सी फेंककर मारी। कांवड़िए इतने गुस्से में थे कि पुलिसवालों के सामने भी ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पढ़ें पूरी खबर… हरदोई में एक प्रधानपति ने अपने 15 दबंग साथियों के साथ मंगलवार की रात एक LIC एजेंट के घर हमला बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित की कार और बाइक को तोड़ दिया, घर में तोड़फोड़ के बाद महिलाओं को भी जमकर पीटा है, जिसमें 3 महिलाएं घायल भी हुई है। दबंगों ने जरूरी दस्तावेज में आग लगाकर गाड़ियों को और घर में आगजनी करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ा और आग पर काबू पाया है। पीड़ित ने बताया- प्रधान की वित्तीय अनियमितता की शिकायत उसने DM से की थी, जिसके बाद डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी से मामले की जांच करने के बाद प्रधान के खाते सीज करने के आदेश दिए थे। इसके बाद से प्रधान पति इस मामले में विरोध मानता चला आ रहा था। हमले की 3 तस्वीरें 15 लोगों ने बोला हमला
अतरौली थाना क्षेत्र के कटियार गांव में मंगलवार रात दबंगों ने जमकर हंगामा किया। यहां के निवासी LIC एजेंट शरीफ ने बताया कि वो LIC का प्रीमियम वसूल कर घर पहुंचे थे। इतने में गांव की प्रधान प्रेमवती के पति प्रमोद कुमार के साथ प्रवीन, राधे शंकर, विकास नीरज और विष्णु सहित 15 लोग उनके घर आ धमके। गाली गलौज करते हुए, घर में खड़ी वैन में तोड़फोड़ करने के बाद उसको पलट दिया। घर की दरवाजे और खिड़की तोड़ी, आगजनी की, महिलाओं को पीटा
बाइक को चकनाचूर कर दिया। घर की दरवाजे और खिड़की को तोड़ा दिया। इसका जब घर की महिलाओं ने विरोध किया तो उनको भी जमकर पीटा है। जिसमें शरीफ की पत्नी सलीमा, नसीबा, और आफरीन घायल हो गई है। दबंगों ने घर में तोड़फोड़ के बाद घर में LIC प्रीमियम के रखे 55 हजार रूपये लूट लिए। घर में रखे कागजों में आग लगा दी। जिससे जरूरी दस्तावेजों को जल गए। इस बीच पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस आ गई। दबंगों को उन्होंने खदेड़ा और फिर आग को बुझाया है। हालांकि इसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है। डीएम से शिकायत करना पड़ा भारी
शरीफ ने बताया कि 2023 अक्टूबर में उसने प्रधान की DM से वित्तीय अनियमितता को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने मामले में भूमि संरक्षण अधिकारी नरोत्तम कुमार से मामले की जांच कराई थी, जिसमें शिकायत सही पाई गई तो उसके बाद बाद प्रधान के खाते सीज करने के आदेश दिए गए थे, प्रधान उस बात की खुन्नस खाए हुए है। इसी बात को लेकर वह कई बार हम लोगों को धमका चुके हैं। हमले में लाखों का नुकसान
शरीफ ने बताया कि इसी बात को लेकर प्रधान पति ने मंगलवार देर शाम घर पर हमला बोल दिया। इस हमले में लाखों का नुकसान हो गया है। घर की महिलाओं को मार पीटा गया है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस उन लोगों का साथ दे रही है। हम लोग डरे हुए हैं। हमारे पूरे घर को तोड़ डाला है। इस खबर को भी पढ़ें… मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने पुलिस पर फेंकी कुर्सियां:कांवड़ खंडित होने पर बवाल, होटल में घुसकर चालक को पीटा, तोड़फोड़ की मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया। कार ड्राइवर को होटल में घुसकर पीटा। होटल में तोड़फोड़ की। पुलिस कर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया। कुर्सी फेंककर मारी। कांवड़िए इतने गुस्से में थे कि पुलिसवालों के सामने भी ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर