<p style=”text-align: justify;”><strong>Hardoi Murder:</strong> हरदोई के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. दो शूटर्स ने उन्हें उनके ही घर में घुसकर गोली मार दी है. दोनों ही शूटर्स कोर्ट मैरिज करने का बहाना बनाकर घर में आए थे. इस घटना के बाद एक समाजवादी पार्टी के नेता को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि शूटर्स वकील के घर बाइक से आए थे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Hardoi Murder:</strong> हरदोई के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई है. दो शूटर्स ने उन्हें उनके ही घर में घुसकर गोली मार दी है. दोनों ही शूटर्स कोर्ट मैरिज करने का बहाना बनाकर घर में आए थे. इस घटना के बाद एक समाजवादी पार्टी के नेता को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि शूटर्स वकील के घर बाइक से आए थे.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने की कोशिश, उद्धव गुट राज्यभर में मनाएगा ‘भगवा’ सप्ताह
Related Posts
कपूरथला पुलिस ने पकड़ी दो महिला तस्कर:हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी, 18000 की ड्रग मनी और कंप्यूटर कांटा बरामद
कपूरथला पुलिस ने पकड़ी दो महिला तस्कर:हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी, 18000 की ड्रग मनी और कंप्यूटर कांटा बरामद कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो महिला तस्करों को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन, 18320 रुपए की ड्रग मनी व एक कंप्यूटर कांटा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों महिला नशा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि आरोपी महिला नशा तस्करों से और भी कई अहम खुलासें हो सकते हैं। थाना सुभानपुर के एसएचओ हरदीप सिंह ने बताया कि एएसआई दलविंदरबीर सिंह पुलिस टीम के गांवों में सर्च आपरेशन चला रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गांव जगतजीत नगर हमीरा के समीप एक महिला को आते हुए दिखी। जैसे ही महिला ने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गई और पीछे की तरफ मुड़ने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हो गया। महिला पुलिस कर्मी ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नरिंदर कौर पत्नी हरजिंदर सिंह निवासी गांव जगतजीत नगर हमीरा बताया। जब महिला पुलिस कर्मी ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन, 4220 रुपए की ड्रग मनी व एक कंप्यूटर कंडा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। इसी तरह पुलिस ने धारा 110/151 सीआरपीसी के तहत एक महिला को काबू किया। जिसकी पहचान परमजीत कौर पत्नी जोगा सिंह निवासी गांव हमीरा के रुप में हुई है। जिसके कब्जे से पुलिस टीम ने 14100 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या:बदमाशों ने सीने में मारी गोली, पशु तस्करों पर शक
अमरोहा में BJP विधायक के मामा की हत्या:बदमाशों ने सीने में मारी गोली, पशु तस्करों पर शक अमरोहा में भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के सगे मामा सत्य प्रकाश (72) की हत्या कर दी गई। वह बुधवार रात को गोशाला में सो रहे थे। बदमाशों ने सोते वक्त ही उनके सीने में गोली मारी। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग भागकर पहुंचे। वहां सत्य प्रकाश खून से लथपथ पड़े हुए थे। परिजन आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पशु तस्कर पर हत्या का शक जताया जा रहा है। वारदात हसनपुर कोतवाली के घंसूरपुर खालसा गांव की है। यहां सत्य प्रकाश परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी माया देवी, 3 बेटे जोगेन्द्र, पवन, सुनील और दो बेटियों हैं। सभी की शादी हो चुकी है। सत्य प्रकाश का परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी उनके भांजे हैं, जबकि भतीजा महेश खड्गवंशी भाजपा में मंडल महामंत्री हैं। पशुशाला में सो रहे थे, वहीं पर मारी गई गोली
मृतक के भतीजे महेश खड्गवंशी ने बताया- पशुओं की रखवाली के लिए वह गोशाला में ही रात को सोते थे। बुधवार रात बारिश हो रही थी। रात 11:45 पर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वह परिजनों के संग मौके पर पहुंचे तो सत्य प्रकाश लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। सीने में गोली लगी थी। उनकी सांसें चल रही थी। पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर मुरादाबाद के निजी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां मौत हो गई। भाजपा विधायक के मामा की हत्या की खबर लगते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। एसपी समेत पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की संख्या 8 के करीब थी
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया शुरुआती जांच में बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। हत्या रंजिश के चलते की गई या फिर पशुओं की चोरी के लिए इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। SP कुंवर अनुपम सिंह ने बताया-परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों और पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह साफ नहीं है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… ये भी पढ़ें…. मथुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पायलट रोने लगा:26 डिब्बे उतरे, एक-दूसरे पर चढ़े, 18 ट्रेनें डायवर्ट; GM बोले-हादसे की जांच होगी मथुरा के वृंदावन में मालगाड़ी डिरेल हो गई। 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। सबसे पहले दैनिक भास्कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर…
2 करोड़ के झूले पर भाइयों संग विराजेंगे प्रभु राम:अयोध्या में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने से बना; हीरे-पन्ने का मुकुट पहनेंगे
2 करोड़ के झूले पर भाइयों संग विराजेंगे प्रभु राम:अयोध्या में 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने से बना; हीरे-पन्ने का मुकुट पहनेंगे अयोध्या में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। 19 अगस्त तक चलने वाले उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए हैं। इसमें 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। मंगलवार को पौराणिक स्थल रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई झूले पर विराजमान होंगे। इस शुभ अवसर के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी अयोध्या लाया गया है। इसका डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है। 365 दिन में तैयार किए गए झूले के बारे में पढ़िए… अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे
झूलन उत्सव के लिए अयोध्या में अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे हैं। अयोध्या के 50 से ज्यादा प्रमुख धर्माचार्य इस समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। पीठ के आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज की देख-रेख में पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। उन्होंने बताया- इस झूले पर भगवान श्रीराम, माता जानकी और भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न विराजमान होंगे। अयोध्या के संत इस झूले को झुलाएंगे। इसके बाद यहां भजन-गायन का कार्यक्रम होगा। आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने कहा- इस आयोजन के दौरान हम पूरे साल में हुए पूजन की भूल-चूक का प्रायश्चित भी करते हैं। भगवान को विशेष तरह की मालाएं पहनाई जाती है। साथ ही हवन-पूजन भी होगा। राम मंदिर से 150 मीटर दूर है राम सदन
रामलाल सदन के महंत जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने कहा- त्रेताकाल में इस स्थान पर भगवान राम सहित चारो भैया को अनेक प्रकार के संस्कार दिए गए थे। मान्यता है कि यहीं पर श्रीराम सहित चारों भाइयों का नामकरण हुआ। यह मंदिर 300 साल पुराना है, जिसे समय की मांग के साथ भव्य स्वरूप दिया गया। यह मंदिर रामलला दर्शन मार्ग मोहल्ला रामकोट में राम मंदिर से सिर्फ 150 मीटर दूर स्थित है। उन्होंने बताया- रामलला सदन को डॉ. राघवाचार्य ने दक्षिण भारत वास्तु परंपरा के अनुसार बनवाया है। 2 साल पहले CM योगी ने इस सदन का उद्घाटन किया था। अयोध्या के 1 हजार मंदिरों में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। अब 4 तस्वीर में कुछ और मंदिरों में लगे झूलों पर विराजमान प्रभु के दर्शन करते हैं…