<p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर इलाके में रविवार शाम गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने अब एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया है. इस भीषण अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. झुलसे हुए घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम को अचानक फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा और चंद मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रातभर कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार सुबह जब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया तो राहत और बचाव कार्य के दौरान दो शव फैक्ट्री के अंदर से बरामद किए गए. मृतकों में फैक्ट्री के मालिक और एक कर्मचारी शामिल हैं. शव इस कदर झुलस चुके थे कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई. हालांकि परिजनों और कर्मचारियों के माध्यम से उनकी पहचान की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हादसे में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि, “घटना बेहद दुखद है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. अब राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खुल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में किसी भी तरह की आपातकालीन व्यवस्था नहीं थी. न फायर एक्सटिंग्विशर मौजूद थे और न ही आग से बचाव की कोई प्रणाली. केमिकल से भरी फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही न केवल जानलेवा है, बल्कि प्रशासनिक अनदेखी का भी संकेत देती है</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि कई बार इस फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब दो लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-news-no-teachers-in-1149-primary-schools-in-state-karan-mahara-attack-on-the-government-ann-2920156″><strong>राज्य में 1149 प्राथमिक स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, करन माहरा का सरकार पर तीखा हमला</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज, अग्निशमन की अनुमति और केमिकल भंडारण से संबंधित जानकारी खंगाली जा रही है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गणपति केमिकल फैक्ट्री की आग ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम सुरक्षा के मूलभूत मानकों को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं? दो जानें जा चुकी हैं, एक अस्पताल में जूझ रहा है और कई परिवार शोक में डूबे हैं. अब प्रशासन और जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि इस हादसे के दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”>हरिद्वार जिले के इब्राहिमपुर इलाके में रविवार शाम गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने अब एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया है. इस भीषण अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है. झुलसे हुए घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम को अचानक फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठने लगा और चंद मिनटों में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रातभर कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सोमवार सुबह जब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया तो राहत और बचाव कार्य के दौरान दो शव फैक्ट्री के अंदर से बरामद किए गए. मृतकों में फैक्ट्री के मालिक और एक कर्मचारी शामिल हैं. शव इस कदर झुलस चुके थे कि उनकी पहचान मुश्किल हो गई. हालांकि परिजनों और कर्मचारियों के माध्यम से उनकी पहचान की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हादसे में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया. एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि, “घटना बेहद दुखद है. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. अब राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खुल गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में किसी भी तरह की आपातकालीन व्यवस्था नहीं थी. न फायर एक्सटिंग्विशर मौजूद थे और न ही आग से बचाव की कोई प्रणाली. केमिकल से भरी फैक्ट्री में इस तरह की लापरवाही न केवल जानलेवा है, बल्कि प्रशासनिक अनदेखी का भी संकेत देती है</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि कई बार इस फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया. अब दो लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-news-no-teachers-in-1149-primary-schools-in-state-karan-mahara-attack-on-the-government-ann-2920156″><strong>राज्य में 1149 प्राथमिक स्कूलों में नहीं हैं शिक्षक, करन माहरा का सरकार पर तीखा हमला</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री से संबंधित दस्तावेज, अग्निशमन की अनुमति और केमिकल भंडारण से संबंधित जानकारी खंगाली जा रही है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गणपति केमिकल फैक्ट्री की आग ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम सुरक्षा के मूलभूत मानकों को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं? दो जानें जा चुकी हैं, एक अस्पताल में जूझ रहा है और कई परिवार शोक में डूबे हैं. अब प्रशासन और जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि इस हादसे के दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों की पुनरावृत्ति न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ड्रग इंस्पेक्टरों की नियुक्ति के बाद औपचारिक नियुक्ति पत्र वितरण बना चर्चा का विषय, जानें पूरा मामला
हरिद्वार: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
