हरियाणवी सिंगर अमित सैनी का गाना यूट्यूब से हटाया:10 महीने पहले रिलीज हुआ था, 10 मिलियन व्यूज; मासूम शर्मा के गाने हो चुके बैन

हरियाणवी सिंगर अमित सैनी का गाना यूट्यूब से हटाया:10 महीने पहले रिलीज हुआ था, 10 मिलियन व्यूज; मासूम शर्मा के गाने हो चुके बैन

हरियाणा सरकार की गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों पर कार्रवाई जारी है। मासूम शर्मा, राहुल पुट्ठी, अंकित बालियान के बाद अब फेमस गायक अमित सैनी रोहतकिया का गाना भी यूट्यूब से हटाया दिया है। सरकार ने रोहतकिया के ऑफिशियल चैनल से एफिडेविट गाने को पॉलिसी का हवाला देते हुए रिमूव कर दिया है। इससे मामला फिर से गरमा गया है। अमित सैनी रोहतकिया ने हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए गाना 10 माह पहले यूट्यूब पर अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। इस पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके थे। अब यूट्यूब पर इस गाने को ओपन कर रहे हैं तो सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है, लिखा आ रहा है। पिछले दिनों सिंगर मासूम शर्मा समेत 3 कलाकारों के जिन गानों को यूट्यूब से हटाया गया था, उन पर भी यही मैसेज आ रहा था। अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट… रोहतकिया ने लिखा- गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को शुभकामनाएं
गाना हटने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साथ ही हंसने वाले इमोजी भी लगाए गए हैं। दरअसल, मासूम शर्मा समेत दूसरे कलाकारों के गाने हटने के बाद काफी कलाकारों ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अमित सैनी रोहतकिया भी गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाता है। उसके गाने क्यों नहीं हट रहे। इसी से रोहतकिया की ये पोस्ट जोड़ी जा रही है। भिवानी में रोहतकिया का 302 गाना बीच में रुकवा दिया था
23 मार्च की रात को रोहतकिया भिवानी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। रोहतकिया के लाइव शो के बीच फैंस ने उनसे 302 गाने की डिमांड की। इस पर रोहतकिया ने वह गाना बजवा दिया। 302 टाइटल वाले इस गाने के बोल ‘जेल मैं आना-जाना रुटीन में हो रहा है, जेलां भीतर कटन भी चाल्य, दारू गेल्यां मटन भी चाल्य। बैरिक नंबर 302 है जेल कै भीतर’ थे। जैसे ही गाना बजा तो आयोजकों ने तुरंत रोहतकिया के कान में कुछ कहा। जिसके बाद गाना बंद कर दिया गया। रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा, क्योंकि वे पहले ही बहुत बदनाम हैं। हालांकि उनका यह गाना बैन नहीं हुआ है। ———————– ये खबरें भी पढ़ें :- ‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर:बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही हरियाणवी गानों पर बैन, गायकों में झगड़ा:मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो; फोगाट बोले- फेमस होने को कंट्रोवर्सी कर रहा हरियाणा सरकार की गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले हरियाणवी गानों पर कार्रवाई जारी है। मासूम शर्मा, राहुल पुट्ठी, अंकित बालियान के बाद अब फेमस गायक अमित सैनी रोहतकिया का गाना भी यूट्यूब से हटाया दिया है। सरकार ने रोहतकिया के ऑफिशियल चैनल से एफिडेविट गाने को पॉलिसी का हवाला देते हुए रिमूव कर दिया है। इससे मामला फिर से गरमा गया है। अमित सैनी रोहतकिया ने हम जिस्सा लेवण आ रहे, तेरा एफिडेविट ना चाहिए गाना 10 माह पहले यूट्यूब पर अपने ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया था। इस पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके थे। अब यूट्यूब पर इस गाने को ओपन कर रहे हैं तो सरकार की ओर से कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस देश डोमेन पर उपलब्ध नहीं है, लिखा आ रहा है। पिछले दिनों सिंगर मासूम शर्मा समेत 3 कलाकारों के जिन गानों को यूट्यूब से हटाया गया था, उन पर भी यही मैसेज आ रहा था। अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट… रोहतकिया ने लिखा- गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को शुभकामनाएं
गाना हटने के बाद अमित सैनी रोहतकिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- अपना गाना डिलीट होने पर कुछ भाइयों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साथ ही हंसने वाले इमोजी भी लगाए गए हैं। दरअसल, मासूम शर्मा समेत दूसरे कलाकारों के गाने हटने के बाद काफी कलाकारों ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अमित सैनी रोहतकिया भी गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने गाता है। उसके गाने क्यों नहीं हट रहे। इसी से रोहतकिया की ये पोस्ट जोड़ी जा रही है। भिवानी में रोहतकिया का 302 गाना बीच में रुकवा दिया था
23 मार्च की रात को रोहतकिया भिवानी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। रोहतकिया के लाइव शो के बीच फैंस ने उनसे 302 गाने की डिमांड की। इस पर रोहतकिया ने वह गाना बजवा दिया। 302 टाइटल वाले इस गाने के बोल ‘जेल मैं आना-जाना रुटीन में हो रहा है, जेलां भीतर कटन भी चाल्य, दारू गेल्यां मटन भी चाल्य। बैरिक नंबर 302 है जेल कै भीतर’ थे। जैसे ही गाना बजा तो आयोजकों ने तुरंत रोहतकिया के कान में कुछ कहा। जिसके बाद गाना बंद कर दिया गया। रोहतकिया ने स्टेज से कहा कि साफ सुधरा गाना सुनाया जाएगा, क्योंकि वे पहले ही बहुत बदनाम हैं। हालांकि उनका यह गाना बैन नहीं हुआ है। ———————– ये खबरें भी पढ़ें :- ‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर:बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही हरियाणवी गानों पर बैन, गायकों में झगड़ा:मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो; फोगाट बोले- फेमस होने को कंट्रोवर्सी कर रहा   हरियाणा | दैनिक भास्कर