चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर 4 छात्रों को घायल कर दिया। जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई। मरने वाला छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह PU में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस हत्या से जुड़े अब 3 वीडियो सामने आए हैं। 2 वीडियो में स्टूडेंट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे वीडियो में वह दौड़कर छात्रों को चाकू मारते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं में घायल हुए एक छात्र की बाद में मौत हो गई। जिस दौरान चाकू मारे गए, बैकग्राउंड में सिंगर मासूम शर्मा के गाने की आवाज भी आ रही थी। पुलिस की शुरूआती जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया। दोपहर से ही पहुंचने लगे थे युवा, शाम को शो हुआ
शुक्रवार रात PU में मासूम शर्मा का शो था। इसे देखने के लिए दोपहर से ही स्टूडेंट और दूसरे लोग पहुंचने लगे थे। मासूम शर्मा शाम 6 बजे पीयू पहुंचे। जहां उन्होंने ‘जितने भी बैठे मेरे गेल्या गाड़ी में’, ‘ये संत महात्मा कोन्या’, ‘ये चंबल के डाकू से’ जैसे गाने गाए, तो स्टूडेंट्स शोर मचाते हुए नाचते रहे। लाउडस्पीकर बजने से नहीं सुनी आवाज
जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी। इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब जख्मी आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा। तब जाकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ABVP अध्यक्ष बोले- बाहरी लोग कैसे दाखिल हुए
वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में ABVP के प्रेजिडेंट परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वे इस मामले में धरना देंगे। PU में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर भी पुलिस फोर्स तैनात थी। फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई। गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। मासूम शर्मा के अब तक 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था।
गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। मासूम शर्मा ने न केवल इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि CM सैनी से मुलाकात भी की थी।
इसके बाद यह मामला कल विधानसभा में भी उठा। जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी। मासूम शर्मा को गुरुग्राम और जयपुर में शो में रोका जा चुका
इससे पहले मासूम शर्मा को गाने बैन होने के बाद 2 जगह शो से रोका जा चुका है। गुरुग्राम में मासूम ने बैन किया गाना खटोला-2 गाया तो ACP ने उनका माइक छीन लिया था। इसके बाद लाइव शो को तय टाइम से पहले रद्द करा दिया। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने कहा था कि शो की परमिशन इसी शर्त पर मिली थी कि वह बैन किए गाने नहीं गाएंगे। इसके बाद जयपुर में मासूम के शो के दौरान भी इस गाने को गाने की कोशिश हुई तो पुलिस ने शो बंद करा दिया। हालांकि पुलिस का कहना था कि शो का टाइम पूरा हो चुका था। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के शो के दौरान छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान हमलावरों ने चाकू मारकर 4 छात्रों को घायल कर दिया। जिनमें से एक छात्र की मौत हो गई। मरने वाला छात्र आदित्य ठाकुर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह PU में टीचर्स ट्रेनिंग का सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस हत्या से जुड़े अब 3 वीडियो सामने आए हैं। 2 वीडियो में स्टूडेंट आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तीसरे वीडियो में वह दौड़कर छात्रों को चाकू मारते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हीं में घायल हुए एक छात्र की बाद में मौत हो गई। जिस दौरान चाकू मारे गए, बैकग्राउंड में सिंगर मासूम शर्मा के गाने की आवाज भी आ रही थी। पुलिस की शुरूआती जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को PU में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया। दोपहर से ही पहुंचने लगे थे युवा, शाम को शो हुआ
शुक्रवार रात PU में मासूम शर्मा का शो था। इसे देखने के लिए दोपहर से ही स्टूडेंट और दूसरे लोग पहुंचने लगे थे। मासूम शर्मा शाम 6 बजे पीयू पहुंचे। जहां उन्होंने ‘जितने भी बैठे मेरे गेल्या गाड़ी में’, ‘ये संत महात्मा कोन्या’, ‘ये चंबल के डाकू से’ जैसे गाने गाए, तो स्टूडेंट्स शोर मचाते हुए नाचते रहे। लाउडस्पीकर बजने से नहीं सुनी आवाज
जब मासूम शर्मा स्टेज पर शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी। इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब जख्मी आदित्य ठाकुर जमीन पर गिरा। तब जाकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ABVP अध्यक्ष बोले- बाहरी लोग कैसे दाखिल हुए
वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में ABVP के प्रेजिडेंट परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वे इस मामले में धरना देंगे। PU में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर भी पुलिस फोर्स तैनात थी। फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई। गन कल्चर के गाने बैन से सुर्खियों में सिंगर मासूम शर्मा
हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा इन दिनों गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बैन होने की वजह से सुर्खियों में हैं। मासूम शर्मा के अब तक 7 गाने बैन किए जा चुके हैं। इसके अलावा अमित रोहतकिया, अंकित बालियान और नरेंद्र भगाना का भी एक-एक गाना बैन किया गया था।
गाने बैन होने पर मासूम शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। मासूम शर्मा ने न केवल इसके लिए CM नायब सैनी के OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया बल्कि CM सैनी से मुलाकात भी की थी।
इसके बाद यह मामला कल विधानसभा में भी उठा। जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा और कृष्ण बेदी ने CM से दखल देने की मांग की थी। मासूम शर्मा को गुरुग्राम और जयपुर में शो में रोका जा चुका
इससे पहले मासूम शर्मा को गाने बैन होने के बाद 2 जगह शो से रोका जा चुका है। गुरुग्राम में मासूम ने बैन किया गाना खटोला-2 गाया तो ACP ने उनका माइक छीन लिया था। इसके बाद लाइव शो को तय टाइम से पहले रद्द करा दिया। इस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने कहा था कि शो की परमिशन इसी शर्त पर मिली थी कि वह बैन किए गाने नहीं गाएंगे। इसके बाद जयपुर में मासूम के शो के दौरान भी इस गाने को गाने की कोशिश हुई तो पुलिस ने शो बंद करा दिया। हालांकि पुलिस का कहना था कि शो का टाइम पूरा हो चुका था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
