हरियाणा की जिला परिषद मीटिंग में हंगामा:2 महिला पार्षद भिड़ीं, एक रोते बाहर निकली, पुलिस बुलानी पड़ी; चेयरपर्सन-वाइस चेयरमैन भी भिड़े

हरियाणा की जिला परिषद मीटिंग में हंगामा:2 महिला पार्षद भिड़ीं, एक रोते बाहर निकली, पुलिस बुलानी पड़ी; चेयरपर्सन-वाइस चेयरमैन भी भिड़े

हरियाणा की रोहतक जिला परिषद की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। यहां पहले 2 महिला पार्षद आपस में भिड़ गई। उनमें से एक ने अपशब्द कहे तो दूसरी रोते हुए मीटिंग छोड़कर चली गई। इसके बाद मीटिंग में जमकर बवाल हो गया। माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ गई। इसके बाद BJP समर्थित जिला परिषद चेयरपर्सन और कांग्रेस के सपोर्ट वाले वाइस चेयरमैन के बीच भी जमकर झड़प हो गई। हंगामे के बीच मीटिंग खत्म हो गई। मीटिंग में वार्ड 11 की पार्षद दीपिका और वार्ड 12 की पार्षद सुमन भिड़ीं। सुमन ने आरोप लगाया कि दीपिका ने उसको अपशब्द कहा है। जिसके बाद वह रोते हुए बाहर चली गई। पार्षद बोले- चेयरपर्सन के गुंडों ने धमकाया
मीटिंग में वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित रांगी ने चेयरपर्सन पर गुंडों से धमकी दिलाने का आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि जब वह मीटिंग से बाहर गए तो चेयरपर्सन के गुंडे धमकाने लगे। चेयरपर्सन गुंडागर्दी पर उतरी हुई हैं। ऐसा नहीं होता कि किसी को मारकर या दबाकर कब्जे में कर लेंगे। कामों की लड़ाई है और हम कामों की लड़ाई लड़ेंगे, चाहे वह सदन से बाहर हो या अंदर। लेकिन हम डरने वाले नहीं है और इसकी शिकायत भी पुलिस को करेंगे। वाइस चेयरमैन बोले- चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ ले रही
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल ने कहा कि वे जिन मांगों को लेकर आंदोलन करते आए हैं, उनको हाउस की बैठक में उठाया है। आश्वासन यह मिला है कि नियमानुसार जो होगा, उसको पूरा किया जाएगा। आज हमने अपने कामों की आवाज उठाई है। अब तक तो जैसा चेयरपर्सन कहती थी, वैसा ही कोरे कागज पर साइन मारकर दे देते थे। 2 साल हो गए, अब तक चेयरपर्सन खुद के काम ही करवाती रही हैं। 7 पार्षद ऐसे हैं, जिनके एरिया में एक ईंट भी नहीं लगी, जबकि चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ रुपए खुद ले रही हैं। आज की मीटिंग में कोई भी काम पास नहीं हुआ क्योंकि चेयरपर्सन के पास पूरा कोरम नहीं था। चेयरपर्सन बोली- पार्षद काम करने से रोक रहे
जिला पार्षदों द्वारा उनके एरिया में काम नहीं करवाने का जवाब देते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में काम करवाया गया है। सभी को उसकी विस्तार से जानकारी भी दे दी। इसके बाद भी अगर कोई मौखिक कुछ कहता है तो उसके लिए कोई जवाब नहीं है। वहीं, बैठक में महिला पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कहा कि चेयरपर्सन ने कहा कि उन्होंने इस पर आब्जेक्शन उठाया था। सभी पार्षदों को रोका भी था कि सभी हाउस की मर्यादा को बनाकर रखें। आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे। चेयरपर्सन बोलीं- 11 करोड़ के काम पास किए
चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा ने कहा कि इस हाउस की बैठक में 11 करोड़ के विकास कार्य थे, जो जनता में देने के प्रस्ताव पास किए हैं। उनका प्रयास रहेगा कि आचार संहिता लागू होने से पहले ये सभी काम धरातल पर शुरू करवाए जाएं। चेयरपर्सन ने कहा कि बैठक के दौरान पार्षदों पर आरोप लगाया कि वे काम करवाने की बजाय कामों को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने जनता के लिए कामों को अपनी तरफ से मंजूरी दे दी है। अगर कोई काम नहीं होता है तो इसके जिम्मेदार पार्षद होंगे। हरियाणा की रोहतक जिला परिषद की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। यहां पहले 2 महिला पार्षद आपस में भिड़ गई। उनमें से एक ने अपशब्द कहे तो दूसरी रोते हुए मीटिंग छोड़कर चली गई। इसके बाद मीटिंग में जमकर बवाल हो गया। माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ गई। इसके बाद BJP समर्थित जिला परिषद चेयरपर्सन और कांग्रेस के सपोर्ट वाले वाइस चेयरमैन के बीच भी जमकर झड़प हो गई। हंगामे के बीच मीटिंग खत्म हो गई। मीटिंग में वार्ड 11 की पार्षद दीपिका और वार्ड 12 की पार्षद सुमन भिड़ीं। सुमन ने आरोप लगाया कि दीपिका ने उसको अपशब्द कहा है। जिसके बाद वह रोते हुए बाहर चली गई। पार्षद बोले- चेयरपर्सन के गुंडों ने धमकाया
मीटिंग में वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित रांगी ने चेयरपर्सन पर गुंडों से धमकी दिलाने का आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि जब वह मीटिंग से बाहर गए तो चेयरपर्सन के गुंडे धमकाने लगे। चेयरपर्सन गुंडागर्दी पर उतरी हुई हैं। ऐसा नहीं होता कि किसी को मारकर या दबाकर कब्जे में कर लेंगे। कामों की लड़ाई है और हम कामों की लड़ाई लड़ेंगे, चाहे वह सदन से बाहर हो या अंदर। लेकिन हम डरने वाले नहीं है और इसकी शिकायत भी पुलिस को करेंगे। वाइस चेयरमैन बोले- चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ ले रही
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल ने कहा कि वे जिन मांगों को लेकर आंदोलन करते आए हैं, उनको हाउस की बैठक में उठाया है। आश्वासन यह मिला है कि नियमानुसार जो होगा, उसको पूरा किया जाएगा। आज हमने अपने कामों की आवाज उठाई है। अब तक तो जैसा चेयरपर्सन कहती थी, वैसा ही कोरे कागज पर साइन मारकर दे देते थे। 2 साल हो गए, अब तक चेयरपर्सन खुद के काम ही करवाती रही हैं। 7 पार्षद ऐसे हैं, जिनके एरिया में एक ईंट भी नहीं लगी, जबकि चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ रुपए खुद ले रही हैं। आज की मीटिंग में कोई भी काम पास नहीं हुआ क्योंकि चेयरपर्सन के पास पूरा कोरम नहीं था। चेयरपर्सन बोली- पार्षद काम करने से रोक रहे
जिला पार्षदों द्वारा उनके एरिया में काम नहीं करवाने का जवाब देते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में काम करवाया गया है। सभी को उसकी विस्तार से जानकारी भी दे दी। इसके बाद भी अगर कोई मौखिक कुछ कहता है तो उसके लिए कोई जवाब नहीं है। वहीं, बैठक में महिला पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कहा कि चेयरपर्सन ने कहा कि उन्होंने इस पर आब्जेक्शन उठाया था। सभी पार्षदों को रोका भी था कि सभी हाउस की मर्यादा को बनाकर रखें। आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे। चेयरपर्सन बोलीं- 11 करोड़ के काम पास किए
चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा ने कहा कि इस हाउस की बैठक में 11 करोड़ के विकास कार्य थे, जो जनता में देने के प्रस्ताव पास किए हैं। उनका प्रयास रहेगा कि आचार संहिता लागू होने से पहले ये सभी काम धरातल पर शुरू करवाए जाएं। चेयरपर्सन ने कहा कि बैठक के दौरान पार्षदों पर आरोप लगाया कि वे काम करवाने की बजाय कामों को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने जनता के लिए कामों को अपनी तरफ से मंजूरी दे दी है। अगर कोई काम नहीं होता है तो इसके जिम्मेदार पार्षद होंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर