हरियाणा के आइलेट्स सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग:बाइक पर आए बदमाश; 15 मिनट पहले निकलने से मालिक की जान बची, स्टाफ को धमकाया

हरियाणा के आइलेट्स सेंटर में ताबड़तोड़ फायरिंग:बाइक पर आए बदमाश; 15 मिनट पहले निकलने से मालिक की जान बची, स्टाफ को धमकाया

हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को 2 नकाबपोश हमलावरों ने एक आइलेट्स सेंटर पर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। हालांकि जब वे सेंटर पर पहुंचे तो 15 मिनट पहले ही मालिक वहां से जा चुका था। जिस वजह से उसकी जान बच गई। जिसके बाद उन्होंने स्टाफ को धमकाया। आइलेट्स सेंटर के मालिक से 2 साल पहले रंगदारी मांगी जा चुकी है। जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया था जबकि दूसरा विदेश में बैठा है। हालांकि मालिक का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं है। यमुनानगर पुलिस ने फायरिंग की जांच शुरू कर दी है। वहां से CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, फायरिंग का पूरा मामला एक हमलावर बाइक पर बैठा, दूसरा बंदूक लेकर अंदर आया
पुलिस के मुताबिक यमुनानगर में जगाधरी के व्यासपुर में फ्लाइंग कलर्स आईलेट्स सेंटर है। जिस पर शाम करीब 4 बजे बाइक पर 2 हमलावर पहुंचे। उन्होंने मुंह ढक रखे थे। इनमें से एक हमलावर बाइक पर ही बैठा रहा। दूसरा सिर पर टोपी और गले में स्कार्फ डालकर बंदूक लेकर अंदर घुस आया। रिसेप्शन पर मालिक के बारे में पूछा, धमकाते हुए गोलियां चलाईं
बदमाश ने रिसेप्शन पर मौजूद एक महिला कर्मचारी और अन्य स्टाफ से मालिक के बारे में पूछना शुरू किया। स्टाफ ने बताया कि मालिक प्रवीण कुमार तो 15 मिनट पहले ही निकल चुके हैं। इसके बाद बदमाश तैश में आ गया। उसने कर्मचारियों को धमकाते हुए शीशों और छत पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। थोड़ी देर बाद बाइक पर बैठकर भाग निकले
इससे सेंटर के सारे कर्मचारी डर गए। थोड़ी देर में बदमाश वहां से बाहर निकला और साथी के साथ बाइक पर बैठकर साढौरा की तरफ भाग निकला। फायरिंग की सूचना मिलते ही डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई जगदीप मोर, एएसआई अशोक कुमार और एएसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कई खाली और 2 जिंदा कारतूस मिले, पुलिस ने CCTV कब्जे में ली
क्राइम सीन यूनिट ने घटनास्थल से कई खाली और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तुरंत आइलेट्स सेंटर की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस को शक है कि इस हमले के तार कुछ दिन पहले शाहाबाद में एक अन्य आईलेट्स सेंटर पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है। यहां 10 अप्रैल को 2 बदमाशों ने इसी तरह से आइलेट्स सेंटर पर फायरिंग की थी। इस हमले में एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों को हथियार मुहैया कराने वालों को तो पकड़ लिया था, लेकिन दोनों हमलावर अभी भी फरार चल रहे हैं। DSP बोले- CCTV से सुराग मिले, पहचान कर रहे
डीएसपी हरविंद्र सिंह ने बताया कि सेंटर की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसमें मिले सुराग के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्हें पकड़ने के लिए जिले भर की पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं। हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को 2 नकाबपोश हमलावरों ने एक आइलेट्स सेंटर पर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। हालांकि जब वे सेंटर पर पहुंचे तो 15 मिनट पहले ही मालिक वहां से जा चुका था। जिस वजह से उसकी जान बच गई। जिसके बाद उन्होंने स्टाफ को धमकाया। आइलेट्स सेंटर के मालिक से 2 साल पहले रंगदारी मांगी जा चुकी है। जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया था जबकि दूसरा विदेश में बैठा है। हालांकि मालिक का कहना है कि किसी से कोई रंजिश नहीं है। यमुनानगर पुलिस ने फायरिंग की जांच शुरू कर दी है। वहां से CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, फायरिंग का पूरा मामला एक हमलावर बाइक पर बैठा, दूसरा बंदूक लेकर अंदर आया
पुलिस के मुताबिक यमुनानगर में जगाधरी के व्यासपुर में फ्लाइंग कलर्स आईलेट्स सेंटर है। जिस पर शाम करीब 4 बजे बाइक पर 2 हमलावर पहुंचे। उन्होंने मुंह ढक रखे थे। इनमें से एक हमलावर बाइक पर ही बैठा रहा। दूसरा सिर पर टोपी और गले में स्कार्फ डालकर बंदूक लेकर अंदर घुस आया। रिसेप्शन पर मालिक के बारे में पूछा, धमकाते हुए गोलियां चलाईं
बदमाश ने रिसेप्शन पर मौजूद एक महिला कर्मचारी और अन्य स्टाफ से मालिक के बारे में पूछना शुरू किया। स्टाफ ने बताया कि मालिक प्रवीण कुमार तो 15 मिनट पहले ही निकल चुके हैं। इसके बाद बदमाश तैश में आ गया। उसने कर्मचारियों को धमकाते हुए शीशों और छत पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। थोड़ी देर बाद बाइक पर बैठकर भाग निकले
इससे सेंटर के सारे कर्मचारी डर गए। थोड़ी देर में बदमाश वहां से बाहर निकला और साथी के साथ बाइक पर बैठकर साढौरा की तरफ भाग निकला। फायरिंग की सूचना मिलते ही डीएसपी व्यासपुर हरविंद्र सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई जगदीप मोर, एएसआई अशोक कुमार और एएसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कई खाली और 2 जिंदा कारतूस मिले, पुलिस ने CCTV कब्जे में ली
क्राइम सीन यूनिट ने घटनास्थल से कई खाली और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने तुरंत आइलेट्स सेंटर की CCTV फुटेज कब्जे में ले ली। पुलिस को शक है कि इस हमले के तार कुछ दिन पहले शाहाबाद में एक अन्य आईलेट्स सेंटर पर हुए हमले से जुड़ा हो सकता है। यहां 10 अप्रैल को 2 बदमाशों ने इसी तरह से आइलेट्स सेंटर पर फायरिंग की थी। इस हमले में एक व्यक्ति को पेट में गोली लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों को हथियार मुहैया कराने वालों को तो पकड़ लिया था, लेकिन दोनों हमलावर अभी भी फरार चल रहे हैं। DSP बोले- CCTV से सुराग मिले, पहचान कर रहे
डीएसपी हरविंद्र सिंह ने बताया कि सेंटर की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसमें मिले सुराग के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। उन्हें पकड़ने के लिए जिले भर की पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर