<p style=”text-align: justify;”><strong>Pakistani Spy Arrested:</strong> हरियाणा के नूंह जिले से एक और पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. शनिवार (17 मई) को नूंह के राजाका गांव से 26 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया गया, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि अरमान लंबे समय से भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब हरियाणा में हाल के दिनों में जासूसी से जुड़े कई मामलों ने तूल पकड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भेजता था जानकारी- पुलिस</strong><br />पुलिस और जांच एजेंसियों के अनुसार, अरमान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारियां साझा कर रहा था. जांच में सामने आया है कि उसने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी के संपर्क में आकर यह जासूसी गतिविधियां शुरू की थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा जब अरमान का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें पाकिस्तानी नंबरों से की गई बातचीत, कुछ फोटो और वीडियो मिले जो सैन्य गतिविधियों से जुड़े प्रतीत होते हैं. इन सबूतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा से पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी का चौथा मामला</strong><br />हरियाणा में हाल के हफ्तों में यह चौथा मामला है जब किसी व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया है. इससे यह आशंका गहराई है कि सीमावर्ती राज्यों में ऐसे नेटवर्क सक्रिय हैं, जो युवाओं को लालच या दबाव में लेकर देश विरोधी गतिविधियों में धकेल रहे हैं. अरमान की गिरफ्तारी भी केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में की गई, जिन्होंने पहले से इनपुट देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय अदालत ने आरोपी अरमान को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Pakistani Spy Arrested:</strong> हरियाणा के नूंह जिले से एक और पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. शनिवार (17 मई) को नूंह के राजाका गांव से 26 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया गया, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने बताया कि अरमान लंबे समय से भारतीय सेना और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था. यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब हरियाणा में हाल के दिनों में जासूसी से जुड़े कई मामलों ने तूल पकड़ा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भेजता था जानकारी- पुलिस</strong><br />पुलिस और जांच एजेंसियों के अनुसार, अरमान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारियां साझा कर रहा था. जांच में सामने आया है कि उसने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी के संपर्क में आकर यह जासूसी गतिविधियां शुरू की थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा जब अरमान का मोबाइल खंगाला गया तो उसमें पाकिस्तानी नंबरों से की गई बातचीत, कुछ फोटो और वीडियो मिले जो सैन्य गतिविधियों से जुड़े प्रतीत होते हैं. इन सबूतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा से पाकिस्तानी जासूसों की गिरफ्तारी का चौथा मामला</strong><br />हरियाणा में हाल के हफ्तों में यह चौथा मामला है जब किसी व्यक्ति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए पकड़ा गया है. इससे यह आशंका गहराई है कि सीमावर्ती राज्यों में ऐसे नेटवर्क सक्रिय हैं, जो युवाओं को लालच या दबाव में लेकर देश विरोधी गतिविधियों में धकेल रहे हैं. अरमान की गिरफ्तारी भी केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में की गई, जिन्होंने पहले से इनपुट देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी का नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय अदालत ने आरोपी अरमान को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है. </p> हरियाणा ‘घर में घुसकर मारेंगे, ये बहुत बड़ा मजाक है’, पीएम मोदी पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT का हमला
हरियाणा के नूंह से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूसी का एक और आरोपी, व्हाट्सएप से देता था खबरें
