हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, उनके बेटे आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई भी थीं। हरियाणा विधानसभा और राज्यसभा चुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई की इस मुलाकात ने हरियाणा की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है। कुलदीप बिश्नोई का हरियाणा की 8 से 10 विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव है। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी से विस्तार से चर्चा भी की है। प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई से हरियाणा के संबंध में फीडबैक भी लिया है। कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में बढ़ती पशु हत्याओं खासकर हिरणों की मौत का मुद्दा उठाया और कहा कि पशु हत्याओं से बिश्नोई समाज में रोष है। इस मामले में सख्त कानून बनाने की जरूरत है ताकि पशु हत्याओं को रोका जा सके और ऐसे हत्यारों को कड़ी सजा मिल सके। प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार को करीब आधे घंटे का समय दिया। इस समय मुलाकात के मायने कुलदीप बिश्नोई की प्रधानमंत्री से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हरियाणा में 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा चुनाव में बड़ी भागीदारी चाहते हैं। वह चाहते हैं कि भाजपा उनके प्रभाव वाली सीटों पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे। वह आने वाली भाजपा सरकार में अपने बेटे भव्य के लिए बड़ा पद चाहते हैं। इसके अलावा राज्यसभा चुनाव को लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए दावा ठोक रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में बड़ा गैर जाट चेहरा हैं, इसलिए कुलदीप बिश्नोई खुद को राज्यसभा की दौड़ में बनाए रखना चाहते हैं। पिछले महीने कुलदीप बिश्नोई भाजपा के बड़े नेताओं से भी मिल चुके हैं। X पर पोस्ट कर दी पीएम से मुलाकात की जानकारी कुलदीप बिश्नोई ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी और लिखा, “आज देश को विश्व गुरु की ओर ले जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी से परिवार सहित मुलाकात की। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें इतना समय देने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ते पशु वध के खिलाफ सख्त कानून बनाने समेत विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई। विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके आकर्षक व्यक्तित्व से मैं मंत्रमुग्ध हूं।” भवय बिश्नोई ने बताया PM ने सुनाए संघर्ष के किस्से
वहीं भव्य बिश्नोई ने X पर पोस्ट कर कहा कि “विकसित भारत के पथ पर देश को मजबूती से आगे बढ़ाने वाले व जनसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज हमने आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जीवन संघर्ष के क़िस्से आपने आज सुनाए जो मुझ जैसे युवा के लिए अति प्रेरणादायक थे। आगामी हरियाणा विस चुनाव व राजस्थान जीव हत्या जैसे गंभीर विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। देश, युवा व जीवों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता एवं समर्पण ने मुझे सर्वाधिक प्रेरित किया। आपके कीमती समय व आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार”। हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेटे और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, उनके बेटे आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई और उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई भी थीं। हरियाणा विधानसभा और राज्यसभा चुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई की इस मुलाकात ने हरियाणा की राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है। कुलदीप बिश्नोई का हरियाणा की 8 से 10 विधानसभा सीटों पर सीधा प्रभाव है। इस बारे में कुलदीप बिश्नोई ने प्रधानमंत्री मोदी से विस्तार से चर्चा भी की है। प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई से हरियाणा के संबंध में फीडबैक भी लिया है। कुलदीप बिश्नोई ने राजस्थान में बढ़ती पशु हत्याओं खासकर हिरणों की मौत का मुद्दा उठाया और कहा कि पशु हत्याओं से बिश्नोई समाज में रोष है। इस मामले में सख्त कानून बनाने की जरूरत है ताकि पशु हत्याओं को रोका जा सके और ऐसे हत्यारों को कड़ी सजा मिल सके। प्रधानमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई और उनके परिवार को करीब आधे घंटे का समय दिया। इस समय मुलाकात के मायने कुलदीप बिश्नोई की प्रधानमंत्री से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हरियाणा में 2 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा चुनाव में बड़ी भागीदारी चाहते हैं। वह चाहते हैं कि भाजपा उनके प्रभाव वाली सीटों पर उनकी पसंद के उम्मीदवार उतारे। वह आने वाली भाजपा सरकार में अपने बेटे भव्य के लिए बड़ा पद चाहते हैं। इसके अलावा राज्यसभा चुनाव को लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए दावा ठोक रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में बड़ा गैर जाट चेहरा हैं, इसलिए कुलदीप बिश्नोई खुद को राज्यसभा की दौड़ में बनाए रखना चाहते हैं। पिछले महीने कुलदीप बिश्नोई भाजपा के बड़े नेताओं से भी मिल चुके हैं। X पर पोस्ट कर दी पीएम से मुलाकात की जानकारी कुलदीप बिश्नोई ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी और लिखा, “आज देश को विश्व गुरु की ओर ले जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी से परिवार सहित मुलाकात की। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमें इतना समय देने के लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं। हरियाणा विधानसभा चुनाव, राजस्थान में बढ़ते पशु वध के खिलाफ सख्त कानून बनाने समेत विभिन्न विषयों पर उनसे विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई। विकसित भारत के लिए उनकी ऊर्जावान सोच और उनके आकर्षक व्यक्तित्व से मैं मंत्रमुग्ध हूं।” भवय बिश्नोई ने बताया PM ने सुनाए संघर्ष के किस्से
वहीं भव्य बिश्नोई ने X पर पोस्ट कर कहा कि “विकसित भारत के पथ पर देश को मजबूती से आगे बढ़ाने वाले व जनसेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज हमने आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने जीवन संघर्ष के क़िस्से आपने आज सुनाए जो मुझ जैसे युवा के लिए अति प्रेरणादायक थे। आगामी हरियाणा विस चुनाव व राजस्थान जीव हत्या जैसे गंभीर विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। देश, युवा व जीवों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता एवं समर्पण ने मुझे सर्वाधिक प्रेरित किया। आपके कीमती समय व आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार”। हरियाणा | दैनिक भास्कर