हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है। आज मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पलवल, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, कल यानी 28 अगस्त को कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और रेवाड़ी में तेज बारिश आ सकती है। राज्य में 31 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो सूबे में अभी तक 59% काम बारिश हुई है। वैसे प्रदेश में 326.2% बारिश होती है, लेकिन इस बार अभी तक 266.8% बारिश ही हुई है। वहीं यदि अगस्त की बात करें तो राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है। कहां हुई कितनी बारिश सोमवार को कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदल गया। महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई। बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में हुई, यहां 38.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नारनौल में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रेवाड़ी में 6.0 एमएम, फरीदाबाद में 5.5 एमएम, बारिश हुई। इन जिलों के अलावा, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला, यहां भी कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई। इन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम हुई है। कैथल, करनाल और पंचकूला जिले ताे ऐसे हैं, जहां सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हाे पाई। हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक जिलाें में सामान्य से 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हाे पाई है। महेंद्रगढ़ और नूंह जिलाें में जमकर बादल बरसे हैं। नूंह में सामान्य से 63 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ जिले में सामान्य से 51 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसलिए बदला हरियाणा का मौसम मानसून ट्रफ रेखा दिल्ली के उत्तर में निचले स्तर पर शिफ्ट हो गई है, इसलिए सतही हवा पश्चिमी दिशा में बदल कई है। पश्चिमी हवाएं कम आर्द होने के कारण तापमान में बढ़ाती है, लेकिन अब मानसून फिर से एक्टिव होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे हालातों में सूबे में बारिश के आसार बने हुए हैं। जुलाई में सूखा रहा प्रदेश हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो चुका है। आज मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें पलवल, फरीदाबाद, नूंह और रेवाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा, कल यानी 28 अगस्त को कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और रेवाड़ी में तेज बारिश आ सकती है। राज्य में 31 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। मानसून सीजन में बारिश की बात करें तो सूबे में अभी तक 59% काम बारिश हुई है। वैसे प्रदेश में 326.2% बारिश होती है, लेकिन इस बार अभी तक 266.8% बारिश ही हुई है। वहीं यदि अगस्त की बात करें तो राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है। कहां हुई कितनी बारिश सोमवार को कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदल गया। महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गई। बारिश से कई जगह जलभराव हो गया। कई इलाकों में घंटों बिजली गुल हो गई। सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में हुई, यहां 38.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नारनौल में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। रेवाड़ी में 6.0 एमएम, फरीदाबाद में 5.5 एमएम, बारिश हुई। इन जिलों के अलावा, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, करनाल में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला, यहां भी कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई। इन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम हुई है। कैथल, करनाल और पंचकूला जिले ताे ऐसे हैं, जहां सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हाे पाई। हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक जिलाें में सामान्य से 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हाे पाई है। महेंद्रगढ़ और नूंह जिलाें में जमकर बादल बरसे हैं। नूंह में सामान्य से 63 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ जिले में सामान्य से 51 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है। इसलिए बदला हरियाणा का मौसम मानसून ट्रफ रेखा दिल्ली के उत्तर में निचले स्तर पर शिफ्ट हो गई है, इसलिए सतही हवा पश्चिमी दिशा में बदल कई है। पश्चिमी हवाएं कम आर्द होने के कारण तापमान में बढ़ाती है, लेकिन अब मानसून फिर से एक्टिव होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे हालातों में सूबे में बारिश के आसार बने हुए हैं। जुलाई में सूखा रहा प्रदेश हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा की जिला परिषद मीटिंग में हंगामा:2 महिला पार्षद भिड़ीं, एक रोते बाहर निकली, पुलिस बुलानी पड़ी; चेयरपर्सन-वाइस चेयरमैन भी भिड़े
हरियाणा की जिला परिषद मीटिंग में हंगामा:2 महिला पार्षद भिड़ीं, एक रोते बाहर निकली, पुलिस बुलानी पड़ी; चेयरपर्सन-वाइस चेयरमैन भी भिड़े हरियाणा की रोहतक जिला परिषद की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ। यहां पहले 2 महिला पार्षद आपस में भिड़ गई। उनमें से एक ने अपशब्द कहे तो दूसरी रोते हुए मीटिंग छोड़कर चली गई। इसके बाद मीटिंग में जमकर बवाल हो गया। माहौल तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ गई। इसके बाद BJP समर्थित जिला परिषद चेयरपर्सन और कांग्रेस के सपोर्ट वाले वाइस चेयरमैन के बीच भी जमकर झड़प हो गई। हंगामे के बीच मीटिंग खत्म हो गई। मीटिंग में वार्ड 11 की पार्षद दीपिका और वार्ड 12 की पार्षद सुमन भिड़ीं। सुमन ने आरोप लगाया कि दीपिका ने उसको अपशब्द कहा है। जिसके बाद वह रोते हुए बाहर चली गई। पार्षद बोले- चेयरपर्सन के गुंडों ने धमकाया
मीटिंग में वार्ड नंबर एक के पार्षद अमित रांगी ने चेयरपर्सन पर गुंडों से धमकी दिलाने का आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि जब वह मीटिंग से बाहर गए तो चेयरपर्सन के गुंडे धमकाने लगे। चेयरपर्सन गुंडागर्दी पर उतरी हुई हैं। ऐसा नहीं होता कि किसी को मारकर या दबाकर कब्जे में कर लेंगे। कामों की लड़ाई है और हम कामों की लड़ाई लड़ेंगे, चाहे वह सदन से बाहर हो या अंदर। लेकिन हम डरने वाले नहीं है और इसकी शिकायत भी पुलिस को करेंगे। वाइस चेयरमैन बोले- चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ ले रही
जिला परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल ने कहा कि वे जिन मांगों को लेकर आंदोलन करते आए हैं, उनको हाउस की बैठक में उठाया है। आश्वासन यह मिला है कि नियमानुसार जो होगा, उसको पूरा किया जाएगा। आज हमने अपने कामों की आवाज उठाई है। अब तक तो जैसा चेयरपर्सन कहती थी, वैसा ही कोरे कागज पर साइन मारकर दे देते थे। 2 साल हो गए, अब तक चेयरपर्सन खुद के काम ही करवाती रही हैं। 7 पार्षद ऐसे हैं, जिनके एरिया में एक ईंट भी नहीं लगी, जबकि चेयरपर्सन सवा 2 करोड़ रुपए खुद ले रही हैं। आज की मीटिंग में कोई भी काम पास नहीं हुआ क्योंकि चेयरपर्सन के पास पूरा कोरम नहीं था। चेयरपर्सन बोली- पार्षद काम करने से रोक रहे
जिला पार्षदों द्वारा उनके एरिया में काम नहीं करवाने का जवाब देते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में काम करवाया गया है। सभी को उसकी विस्तार से जानकारी भी दे दी। इसके बाद भी अगर कोई मौखिक कुछ कहता है तो उसके लिए कोई जवाब नहीं है। वहीं, बैठक में महिला पार्षद के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर कहा कि चेयरपर्सन ने कहा कि उन्होंने इस पर आब्जेक्शन उठाया था। सभी पार्षदों को रोका भी था कि सभी हाउस की मर्यादा को बनाकर रखें। आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे। चेयरपर्सन बोलीं- 11 करोड़ के काम पास किए
चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने कहा कि इस हाउस की बैठक में 11 करोड़ के विकास कार्य थे, जो जनता में देने के प्रस्ताव पास किए हैं। उनका प्रयास रहेगा कि आचार संहिता लागू होने से पहले ये सभी काम धरातल पर शुरू करवाए जाएं। चेयरपर्सन ने कहा कि बैठक के दौरान पार्षदों पर आरोप लगाया कि वे काम करवाने की बजाय कामों को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने जनता के लिए कामों को अपनी तरफ से मंजूरी दे दी है। अगर कोई काम नहीं होता है तो इसके जिम्मेदार पार्षद होंगे।
जींद में 3 युवकों से 25 लाख रुपए का फ्रॉड:उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड लगवाने का झांसा; फर्जी जॉइनिंग लेटर-आईकार्ड थमाए
जींद में 3 युवकों से 25 लाख रुपए का फ्रॉड:उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड लगवाने का झांसा; फर्जी जॉइनिंग लेटर-आईकार्ड थमाए हरियाणा के जींद में एक युवक से उत्तर प्रदेश में फोरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए हड़प लिए। उसे फर्जी जॉइनिंग लैटर थमा दिया। जींद सिटी थाना में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जींद सिटी थाना में दी शिकायत में गांव बिशनपुरा निवासी दीपक ने बताया कि उनके संपर्क में पटियाला चौक जींद निवासी अनिल पाल व सुनील पाल आए थे। दोनों ने कहा कि वे नौकरी लगवाने का काम करते हैं और उनकी उत्तर प्रदेश में नौकरी लगवा देंगे। वह उनकी बातों में आ गए और खुद समेत गांव के ही विनोद और घिमाना गांव निवासी साहिल को नौकरी लगवाने के लिए बात की। दोनों को विनोद ने 12 लाख, साहिल ने 12 लाख व दीपक ने एक लाख रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद वे उनको लखनऊ ले गए। वहां पर तीन माह तक रखा और इसी दौरान उनको फोरेस्ट गार्ड का जॉइनिंग लेटर व आई कार्ड दे दिया। जब उन्होंने इनकी जांच करवाई तो वे फर्जी मिले। बाद में आरोपियों ने यह कहकर वापस भेज दिया कि उनका काम करवाने में कुछ समय लगेगा, लेकिन उसके बाद उनकी नौकरी नहीं लगवाई। बाद में उनसे रुपए वापस मांगे तो देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पटियाला चौक निवासी अनिलपाल व सुनीलपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री
नारनौल में बैंक खाते से 25 लाख का फ्रॉड:व्यक्ति ने साइबर थाना में दी शिकायत, एक दिन में 5-5 लाख की एंट्री हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले नारनौल में पंजाब नेशनल बैंक से करीब 25 लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी पुलिस को दी शिकायत में नारनौल के सेक्टर एक निवासी उदय सिंह ने बताया कि उसका तथा उसकी पत्नी का एक अकाउंट नई मंडी की पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में है। गत दिनों उसके पास बैंक के अधिकारी का फोन आया कि उनके लोन के खाते में ब्याज जमा करवाना है। इस पर उसने अधिकारी को कहा कि उन्होंने लोन खाता की एडवांस पेमेंट कर रखी है, इसलिए ब्याज किस बात का जमा करवाए। बैंक अधिकारियों ने दिखाई स्टेटमेंट अधिकारियों ने कहा कि आपने खाते से पैसा विड्रॉल कर लिया है, इसलिए इस पर ब्याज जमा करवाना होगा। इसके बाद वे बैंक में गए तो बैंक के अधिकारियों ने उनको स्टेटमेंट दिखाई। जिसमें से पता चला कि उनके बैंक अकाउंट से एक दिन पांच पांच लाख रुपए की एंट्री आरटीजीएस व एक एंट्री आईएमपीएस द्वारा कुल 15 लाख रुपए तथा उससे अगले दिन दो एंट्री जिसमें पांच पांच लाख रुपए, एक एंट्री आरटीजीएस में एक एंट्री आईएमपीएस की थी। पुलिस ने जांच की शुरू कुल 10 लाख रुपए इस प्रकार दो दिन में ना मालूम व्यक्तियों द्वारा 25 लाख रुपए उनके बैंक से फ्रॉड करके निकाल लिए गए। इसके बाद उसने इस बारे में साइबर पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।