हरियाणा के 5 और शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें:10 रुपए होगा किराया, आसानी से चढ़ सकेंगे बच्चे-बुजुर्ग, महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान

हरियाणा के 5 और शहरों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें:10 रुपए होगा किराया, आसानी से चढ़ सकेंगे बच्चे-बुजुर्ग, महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान

हरियाणा के 5 और शहरों में 26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला में बसें पहुंच गई हैं। इन बसों को रूट तय हो गए हैं। इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किमी. तक चलेंगी। इन बसों की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। लो फ्लोर होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए जेबीएम कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, जबकि परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कर रही है, मगर रोडवेज चाहता है कि परिचालक उनके हो। हरियाणा के 4 शहरों में यह बसें पहले से चल रही हैं, जिनमें करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर शामिल हैं। गुरुग्राम में पहले से इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे होंगे जिसमें इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। यह पूरी तरह ईंधन रहित होंगी। भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को “पीएम-ई-बस सेवा योजना” शुरू की थी। हिसार में बस स्टॉप बन चुके, बसें नहीं चल रही
दरअसल, हिसार में 9 सिटी बसें वर्ष 2019 में चलाई गई थी। लेकिन यह बसें अप्रैल 2023 में बंद कर दी गई थी। इन बसों की पालिसी न होने के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था। इनमें से दो-दो बसें कैंट एरिया, आजाद नगर, तोशाम रोड, रायपुर व एक बस कैमरी रोड पर चलाई गई थी। नगर निगम की ओर से बस स्टॉप पहले से निर्धारित हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को ऑटो के महंगे किराये से छुटकारा मिलेगा। अब तक ऑटो मनमर्जी से किराया वसूलते हैं। पांच में एक बस खराब हो गई : रोडवेज जीएम वहीं, हिसार रोडवेज जीएम मंगलसेन का कहना है कि हरियाणा में पांच शहरों में 26 जनवरी को बसें चलाई जाएंगी। हिसार में भी 5 बसें 2 रूटों पर चलाई जाएगी। अभी एक बस आते ही खराब हो गई थी। उसे अभी हांसी डिपो में खड़ा किया गया है। वह जल्द ही ठीक हो जाएगी और उसे बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। हरियाणा के 5 और शहरों में 26 जनवरी से नई इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं। हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, अंबाला में बसें पहुंच गई हैं। इन बसों को रूट तय हो गए हैं। इन बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपए होगा। यह बसें एक बार चार्ज होने पर करीब 200 किमी. तक चलेंगी। इन बसों की खास बात यह है कि इसमें महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। लो फ्लोर होने के कारण बुजुर्ग व बच्चे भी इन बसों में आसानी से चढ़ पाएंगे। इन बसों को चलाने के लिए जेबीएम कंपनी ही अपने ड्राइवर देगी, जबकि परिचालक रोडवेज विभाग के होंगे। हालांकि अभी कंपनी परिचालक भी खुद के ही रखने की बात कर रही है, मगर रोडवेज चाहता है कि परिचालक उनके हो। हरियाणा के 4 शहरों में यह बसें पहले से चल रही हैं, जिनमें करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और यमुनानगर शामिल हैं। गुरुग्राम में पहले से इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। 26 जनवरी के बाद हरियाणा के 10 शहर ऐसे होंगे जिसमें इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। यह पूरी तरह ईंधन रहित होंगी। भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती करके बस संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से 16 अगस्त 2023 को “पीएम-ई-बस सेवा योजना” शुरू की थी। हिसार में बस स्टॉप बन चुके, बसें नहीं चल रही
दरअसल, हिसार में 9 सिटी बसें वर्ष 2019 में चलाई गई थी। लेकिन यह बसें अप्रैल 2023 में बंद कर दी गई थी। इन बसों की पालिसी न होने के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था। इनमें से दो-दो बसें कैंट एरिया, आजाद नगर, तोशाम रोड, रायपुर व एक बस कैमरी रोड पर चलाई गई थी। नगर निगम की ओर से बस स्टॉप पहले से निर्धारित हैं। इन बसों के चलने से यात्रियों को ऑटो के महंगे किराये से छुटकारा मिलेगा। अब तक ऑटो मनमर्जी से किराया वसूलते हैं। पांच में एक बस खराब हो गई : रोडवेज जीएम वहीं, हिसार रोडवेज जीएम मंगलसेन का कहना है कि हरियाणा में पांच शहरों में 26 जनवरी को बसें चलाई जाएंगी। हिसार में भी 5 बसें 2 रूटों पर चलाई जाएगी। अभी एक बस आते ही खराब हो गई थी। उसे अभी हांसी डिपो में खड़ा किया गया है। वह जल्द ही ठीक हो जाएगी और उसे बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर