हरियाणा में गुरुवार को 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश मेवात में दर्ज की गई। यहां 52.5 एमएम पानी गिरा। इसके अलावा भिवानी में 44.2 MM, गुरुग्राम में 43.0 MM, महेंद्रगढ़ में 38.0 MM, अंबाला 36.5 MM और हिसार में 31.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने 32 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। प्रदेश में अभी 4 दिन और बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बीच गुरुग्राम में सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी के दो फ्लैट का बुधवार रात को प्लास्टर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि प्लास्टर जिस समय गिरा वहां पर कोई मौजूद नहीं था। सोसाइटी के लोगों अनुसार पहले भी प्लास्टर कई बार गिर चुका है। वहीं नारनौल में नगर परिषद EO के ऑफिस में बारिश का पानी घुस गया। पंजाब के मोगा में बारिश के कारण 4 लोगों पर दीवार गिर गई। जिससे वह घायल हो गए। प्रदेश में गुरुवार को अमृतसर में 5.4 MM, लुधियाना में 47.6 MM, पटियाला 1.2 MM, फरीदकोट 3.2 MM, गुरदासपुर 31.4 MM, एसबीएस नगर 33.1 MM, बरनाला 35.5 MM, मोहाली में 24 MM, पठानकोट में 7 MM और रोपड़ में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाइपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइडिंग होने से यहां हाईवे पर दरारें आ गई हैं। इसके टूटने का खतरा बढ़ गया है। हरियाणा में गुरुवार को 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश मेवात में दर्ज की गई। यहां 52.5 एमएम पानी गिरा। इसके अलावा भिवानी में 44.2 MM, गुरुग्राम में 43.0 MM, महेंद्रगढ़ में 38.0 MM, अंबाला 36.5 MM और हिसार में 31.9 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने 32 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। प्रदेश में अभी 4 दिन और बारिश की संभावना बनी हुई है। इस बीच गुरुग्राम में सिग्नेचर ग्लोबल सोलेरा सोसाइटी के दो फ्लैट का बुधवार रात को प्लास्टर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि प्लास्टर जिस समय गिरा वहां पर कोई मौजूद नहीं था। सोसाइटी के लोगों अनुसार पहले भी प्लास्टर कई बार गिर चुका है। वहीं नारनौल में नगर परिषद EO के ऑफिस में बारिश का पानी घुस गया। पंजाब के मोगा में बारिश के कारण 4 लोगों पर दीवार गिर गई। जिससे वह घायल हो गए। प्रदेश में गुरुवार को अमृतसर में 5.4 MM, लुधियाना में 47.6 MM, पटियाला 1.2 MM, फरीदकोट 3.2 MM, गुरदासपुर 31.4 MM, एसबीएस नगर 33.1 MM, बरनाला 35.5 MM, मोहाली में 24 MM, पठानकोट में 7 MM और रोपड़ में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाइपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइडिंग होने से यहां हाईवे पर दरारें आ गई हैं। इसके टूटने का खतरा बढ़ गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर:पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर; एक्टिवा पर मलसियां जा रहे थे दोनों
जालंधर में स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर:पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर; एक्टिवा पर मलसियां जा रहे थे दोनों पंजाब के जालंधर में लोहियां रोड पर स्थित गांव मल्लीवाल एक पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिसमें 62 वर्षीय ज्ञान सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी सोहल जागीर गांव की मौत हो गई। वहीं, ज्ञान सिंह की पत्नी 58 वर्षीय बलदीश कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों अपनी एक्टिवा पर सवार होकर मलसिया की ओर जा रहे थे। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी लोहिया की तरफ से मलसिया की तरफ आ रही थी। जहां सामने से एक्टिवा पर बुजुर्ग दंपति की एक्टिवा को उसने चपेट में ले लिया। घटना मल्लीवाल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई थी। हादसे के तुरंत बाद दंपती को सरकारी एम्बुलेंस की मदद से नकोदर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। निजी अस्पताल में डॉक्टर ने तुरंत ज्ञान सिंह को तो मृत घोषित कर दिया। नकोदर में हुआ ज्ञान सिंह का पोस्टमार्टम शाहकोट की चौकी मलसियां के प्रभारी केलव सिंह की टीम क्राइम सीन पर जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ज्ञान सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नकोदर में उनका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। जल्द पुलिस मामले में अगली कार्रवाई करेगी। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी और एक्टिवा कब्जे में ले ली है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
माता सीता की खोज में उड़ते हुए लंका पहुंचे हनुमान, जयघोष गूंजे
माता सीता की खोज में उड़ते हुए लंका पहुंचे हनुमान, जयघोष गूंजे पटियाला |श्री रामलीला कमेटी राघोमाजरा में राम लीला मंचन का पहला दृश्य हनुमान को उड़ते हुए लंका में प्रवेश करने का रहा। दर्शकांे ने मोबाइल में इस मनमोहक दृश्य को कैद किया। हनुमान ने माता सीता जी से भेंट कर अशोक वाटिका को तहस-नहस कर रावण के पुत्र अक्षय को मार दिया। रावण ने मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को बंदी बनाकर उनकी लांगूल को आग लगाने की आज्ञा दे दी लेकिन हनुमान जी सारी लंका को ही जला दिया। वापिस लौट श्री राम को सारा हाल बताया।
मोगा में सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, रिजॉर्ट में करता था मैनेजर की नौकरी
मोगा में सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, रिजॉर्ट में करता था मैनेजर की नौकरी मोगा में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक सड़क पार कर रहा था, इतने में किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से प्रवासी नौजवान की मौत हो गई। हादसे के बाद घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह रावत (32) के रूप में हुई है। मृतिक के दो छोटे-छोटे बच्चे घर में उसका इंतजार कर रहे थे। मृतक युवक एक रिजॉर्ट में मैनेजर की नौकरी करता था। समाज सेवा सोसाइटी के मेंबरों ने शव को मोगा के सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचाया। वहीं जानकारी देते हुए मृतक के साथी नवीन ने कहा के वह रिजॉर्ट में दीपावली मना रहे थे और धर्मेन्द्र सड़क पार कर आपने घर की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसके दो छोटे छोटे बच्चे है। वहीं जानकारी देते हुए समाज सेवा सोसाइटी के मैंबर गुरजोत सिंह ने कहा कि हमें 112 से कॉल आई थी के लुधियाना रोड पे स्काई रिंग होटल के पास एक एक्सीडेंट हो गया है। हम मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को उठाकर हॉस्पिटल लेकर आए, यहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया।