हरियाणा ग्रुप-C डी भर्ती के लिए अप्रैल में CET:परीक्षा केंद्रों की लिस्ट हो रही तैयार; सरकार ने दिसंबर 2024 में कराने किया था दावा

हरियाणा ग्रुप-C डी भर्ती के लिए अप्रैल में CET:परीक्षा केंद्रों की लिस्ट हो रही तैयार; सरकार ने दिसंबर 2024 में कराने किया था दावा

हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का लाखों पात्र युवा इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा सरकार और कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अभी तक सीईटी की तिथि तय नहीं कर पाए हैं, लेकिन हिसार जिला उपायुक्त (DC) की ओर से अधिकारियों को भेजे गए वायरल पत्र में सीईटी अप्रैल में होने की संभावना जताई गई है। उपायुक्त की ओर से भेजे गए इस पत्र में लिखा है, ‘विषय: ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी-2025 आयोजित करने के लिए परीक्षा संबंधी मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक।’ हरियाणा कर्मचारी आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ की अध्यक्षता में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 को लेकर उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी आयोजित की जाएगी। 28 जनवरी को हुई थी बैठक 28 जनवरी को हुई इस बैठक में निर्देश दिया गया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न होने बाद लगभग माह अप्रैल 2025 सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा करवाना प्रस्तावित है। साथ में ही उन्होंने जिला हिसार में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित भेजने बारे में निर्देश दिए। जिला हिसार में आपके अधीनस्थ परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित इस कार्यालय को हार्ड सॉफ्ट कॉपी में भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि रिपोर्ट समय पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाए। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा 1. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं होंगे परीक्षा केंद्र बैठक में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय/एनआईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बी.एड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित नहीं होना चाहिए। कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड होना चाहिए। 2. क्लास में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे उपायुक्त की मीटिंग में तय किया गया कि परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हो तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठे। बैठक में तय किया गया कि कमरे का उचित आकार होना चाहिए। यदि परीक्षा कई शिफ्ट में हो तो इनविजिलेटर्स की नियुक्ति रेंडम आधार पर की जाएगी। 3. ड्यूटी स्टाफ के लिए आई-कार्ड जरूरी होगा परीक्षा ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्टाफ को आई-कार्ड पहनना होगा। यदि संभव हो तो कमरे निरंतरता और फर्श-वाइज में होंगे। परीक्षा केंद्रों में अध्ययन संबंधी जानकारी कक्षाओं में डिस्प्ले बोर्ड/दीवार/डेस्क आदि पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक आवंटित होने के बाद कोई केंद्र नहीं बदला जाएगा। 4. बाहरी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र की सीमा के अंदर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी के प्रदर्शन/निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का लाखों पात्र युवा इंतजार कर रहे हैं। हरियाणा सरकार और कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अभी तक सीईटी की तिथि तय नहीं कर पाए हैं, लेकिन हिसार जिला उपायुक्त (DC) की ओर से अधिकारियों को भेजे गए वायरल पत्र में सीईटी अप्रैल में होने की संभावना जताई गई है। उपायुक्त की ओर से भेजे गए इस पत्र में लिखा है, ‘विषय: ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी-2025 आयोजित करने के लिए परीक्षा संबंधी मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक।’ हरियाणा कर्मचारी आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ की अध्यक्षता में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 को लेकर उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी आयोजित की जाएगी। 28 जनवरी को हुई थी बैठक 28 जनवरी को हुई इस बैठक में निर्देश दिया गया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न होने बाद लगभग माह अप्रैल 2025 सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा करवाना प्रस्तावित है। साथ में ही उन्होंने जिला हिसार में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित भेजने बारे में निर्देश दिए। जिला हिसार में आपके अधीनस्थ परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित इस कार्यालय को हार्ड सॉफ्ट कॉपी में भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि रिपोर्ट समय पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा सके। इसे अति आवश्यक समझा जाए। बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा 1. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं होंगे परीक्षा केंद्र बैठक में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय/एनआईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बी.एड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित नहीं होना चाहिए। कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड होना चाहिए। 2. क्लास में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठेंगे उपायुक्त की मीटिंग में तय किया गया कि परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हो तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठे। बैठक में तय किया गया कि कमरे का उचित आकार होना चाहिए। यदि परीक्षा कई शिफ्ट में हो तो इनविजिलेटर्स की नियुक्ति रेंडम आधार पर की जाएगी। 3. ड्यूटी स्टाफ के लिए आई-कार्ड जरूरी होगा परीक्षा ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्टाफ को आई-कार्ड पहनना होगा। यदि संभव हो तो कमरे निरंतरता और फर्श-वाइज में होंगे। परीक्षा केंद्रों में अध्ययन संबंधी जानकारी कक्षाओं में डिस्प्ले बोर्ड/दीवार/डेस्क आदि पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक आवंटित होने के बाद कोई केंद्र नहीं बदला जाएगा। 4. बाहरी व्यक्ति की नहीं होगी एंट्री परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र की सीमा के अंदर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। परीक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी के प्रदर्शन/निगरानी के लिए प्रत्येक केंद्र पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर