हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM चार्जिंग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जवाब दिया है। आयोग की ओर से चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयोग ने कहा है कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमीशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि हमने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कौन-कौन मौजूद था, इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है। ECI चीफ की ओर से कही गईं 3 खास बातें… ECI चीफ ने कहा कि इसे लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे। जल्दी देंगे। अगला भी कुछ आएगा, वह भी रुकेगा नहीं। कांग्रेस ने सवाल उठाए थे
कांग्रेस ने 2 दिन पहले हरियाणा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा था कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई है। इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाए थे, ‘यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।
मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।’ शिकायत से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और उदयभान ने बीते बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। EVM को लेकर कांग्रेस के नेता ये बयान दे चुके
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह चुके हैं कि पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी। भाजपा के नेता भी यही बात कह रहे थे। जब हर कोई कांग्रेस की जीत की बात कह रहा था, तब क्या कारण था कि कांग्रेस वहां (हरियाणा) पर हार गई? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतों आ रही हैं।’ हरियाणा विधानसभा चुनाव में EVM चार्जिंग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने जवाब दिया है। आयोग की ओर से चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि EVM की बैटरी कैलकुलेटर बैटरी की तरह सिंगल यूज बैटरी होती है। यह मोबाइल बैटरी की तरह नहीं है। आयोग ने कहा है कि EVM में एक प्रावधान है कि मशीनों को कम वोल्टेज की आवश्यकता होती है। कमीशनिंग के बाद जब मॉक पोल होता है तो शुरू में 99% बैटरी दिखती है। इसके साथ ही जब यह 7.4% से कम वोल्टेज होता है तो यह कम बैटरी दिखाता है। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि हमने सभी रिटर्निंग ऑफिसर से उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में कौन-कौन मौजूद था, इसकी पूरी जानकारी देने को कहा है। ECI चीफ की ओर से कही गईं 3 खास बातें… ECI चीफ ने कहा कि इसे लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का फैक्चुअल जवाब देंगे। जल्दी देंगे। अगला भी कुछ आएगा, वह भी रुकेगा नहीं। कांग्रेस ने सवाल उठाए थे
कांग्रेस ने 2 दिन पहले हरियाणा चुनाव में EVM की गड़बड़ी का दावा करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा था कि 20 सीटों पर मतगणना के दौरान EVM में गड़बड़ी पाई गई है। इन सीटों के उम्मीदवारों ने लिखित और मौखिक शिकायतें दर्ज की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाए थे, ‘यह अजीब है कि जिन मशीनों में 99% बैटरी चार्ज रही, उन्हीं सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार हारे हैं। वहीं, 60-70% बैटरी चार्ज वाली मशीन वे हैं जिन पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं।
मतगणना के दिन कुछ मशीनें 99% और बाकी सामान्य मशीनें 60-70% चार्ज थीं। हमारी मांग है कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील और सुरक्षित रखा जाना चाहिए।’ शिकायत से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन और उदयभान ने बीते बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। EVM को लेकर कांग्रेस के नेता ये बयान दे चुके
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कह चुके हैं कि पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी। भाजपा के नेता भी यही बात कह रहे थे। जब हर कोई कांग्रेस की जीत की बात कह रहा था, तब क्या कारण था कि कांग्रेस वहां (हरियाणा) पर हार गई? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने X पर लिखा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे हैरान करने वाले हैं। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायतों आ रही हैं।’ हरियाणा | दैनिक भास्कर