भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा और पंजाब से 11 दिन में 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार, नूंह, कैथल और जालंधर से जासूस गिरफ्तार किए। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद कुछ कॉमन चीजें सामने आई हैं। जिसमें जासूसी के 6 आरोपियों का वीजा को लेकर नई दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी से संपर्क हुआ। हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तो पाकिस्तानी एंबेसी अधिकारी दानिश से लिंक तक मिले। इन सभी ने पाकिस्तान की यात्रा भी की। खास बात ये भी है कि ये सभी 20 से 35 साल की उम्र के यानी युवा हैं। इस उम्र में पैसे और हनीट्रैप के लालच से फंसाना आसान है। वहीं सभी मिडिल क्लास फैमिलीज से हैं। दैनिक भास्कर ने इंटेलिजेंस और पुलिस सोर्सेज से बात की तो पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान से जुड़े लोगों पर नजर थी। इनकी कॉल और चैटिंग को इंटरसेप्ट किया गया तो इनके पाकिस्तानी जासूस होने का पता चला। जिसके बाद इन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इन्होंने जासूसी कैसे की, कौन सी खुफिया सूचना पाकिस्तान को दी, बदले में क्या मिला, दैनिक भास्कर ने पुलिस और इंटेलिजेंस सोर्सेज से पूरी जानकारी खंगाली। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…. नोमान पर आरोप
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर इकबाल उर्फ काना के लिए जासूसी की। पानीपत में रहकर भारतीय सेना की गतिविधियों और ट्रेनों के आवागमन से संबंधित गोपनीय जानकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से भेजी। गिरफ्तारी के वक्त 8 पासपोर्ट बरामद हुए। 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। पिता की मौत के बाद नोमान पासपोर्ट बनवाने का काम करता था। इकबाल के साथी कलीम के पकड़े जाने बाद वह आतंकी नेटवर्क से जुड़ा। उसे पंजाब-हरियाणा में एजेंट का नेटवर्क खड़ा करना था। क्यों चुना गया: पिता अहसान इलाही की मौत हो चुकी है। 6 भाई बहनों में सबसे छोटा है। सबकी शादी हो चुकी है, केवल वही अकेला रह गया था। कभी भी और कहीं भी आ जा सकता था, इसलिए कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। बुआ और मौसी पाकिस्तान में रहती है। ऐसे में उसे पाकिस्तान आने-जाने के लिए कोई ज्यादा परेशानी नहीं थी। गजाला पर आरोप:
फरवरी 2025 में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए गई, जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई और जासूसी के नेटवर्क से जुड़ी। वह सेना के ट्रक (आवाजाही) और सेना के ठिकानों के अलावा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी साझा कर रही थी। UPI के माध्यम से ₹30,000 का ट्रांजैक्शन मिला। पंजाब पुलिस ने उसके साथ मालेरकोटला के ही यामीन मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया। अप्रैल 2025 में अपनी सहेली बानू नसरीना के साथ दोबारा उच्चायोग गई, जहां दानिश ने वीजा की सुविधा दिलाई। क्यों चुना गया : गजाला के पति की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि वह अपने पिता के साथ रहती है। पाकिस्तान जाने के वीजा आवेदन के वक्त वह एजेंट के संपर्क में आई। पारिवारिक कंडीशन को देखते हुए वह आसानी से इस नेटवर्क से जुड़ गई। अरमान पर आरोप
अरमान ने पाकिस्तानी एजेंटों के निर्देश पर भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराए। 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट का दौरा किया। दो बार पाकिस्तान जा चुका है। 2023 से भारत स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में था। उसे खुफिया जानकारियां भेज रहा था। पुलिस को अरमान के पास से एक फोन मिला है। उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। क्यों चुना गया
अरमान की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है। पाकिस्तान से ही वह नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी एंबेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में आया। अरमान के पिता गांव के पूर्व सरपंच है, जो किसी मामले में छत्तीसगढ़ की जेल में बंद है। यंग ब्लड और तेजी से तरक्की करना चाहता था, इसी सोच को दानिश ने भुनाया। देवेंद्र पर आरोप
देवेंद्र सिंह ISI एजेंटों को जानकारी भेज रहा था। वह पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। जहां एक युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसे 7 दिन अपने पास रखा। उसे पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग दिलाई। फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के 5 एजेंटों के साथ संपर्क कराया। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्यों चुना गया
युवती ने उसे लालच दिया कि अगर वह खुफिया सूचनाएं देगा तो उसकी फ्रेंडशिप और खूबसूरत युवतियों से कराएगी। इसके अलावा उसे रुपए भी मिलेंगे। देवेंद्र सिंह छात्र भी है तो आसानी से युवती के चक्कर में आ गया और सेना से जुड़ी जानकारियां भेजने लगा। मुर्तजा पर आरोप
मुर्तजा ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक विशेष एप बनाया था, जिसके जरिए वह भारतीय न्यूज चैनलों की सामग्री और देश के आंतरिक हालातों की खबरें पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले में उसे पाकिस्तान से मोटी रकम प्राप्त होती थी। आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद हुए थे। भारत पाकिस्तान युद्ध के कई संदिग्ध वीडियो और न्यूज के लिंक और फोन नंबर मिले थे। एक महीने में 40 लाख रुपये की संदिग्ध लेन-देन के चलते वह शक के घेरे में आया। क्यों चुना गया
मुर्तजा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और जालंधर में पैसा कमाने के इरादे से आया था। तकनीकी तौर पर मजबूत होने के कारण उसे आतंकी नेटवर्क से जोड़ा गया। बताया जा रहा है कि टेक फ्रैंडली होने की वजह से उसे बहुत ज्यादा रकम दी जा थी। ज्योति पर आरोप
ज्योति तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। इसमें से दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसी दौरान ज्योति की मुलाकात भी पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए। दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से हुई। आरोप है कि उसने न केवल पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश की, बल्कि उसने पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियां भी साझा कीं। एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी। क्यों चुना गया
युवा है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। फैन फॉलोइंग भी शानदार है। कोरोना काल में नौकरी छूट गई थी तो रुपए कमाने के लिए सोशल मीडिया को सहारा बनाया। करतारपुर साहिब आती-जाती रहती थी। पाकिस्तान आकर घूमने और वीडियो बनाने का ऑफर दिया गया तो चंगुल में फंस गई। ************************ ये खबरें भी पढ़ें :- नूंह में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार:पाक एजेंट को मुहैया कराए सिम कार्ड, डिफेंस साइट का दौरा किया हरियाणा के नूंह में पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सैन्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराता था। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया है। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस से खुलासा:पंजाब से पाकिस्तान गया, युवती ने हनीट्रैप में फंसाया; ट्रेनिंग दिला पैसा-लड़कियों का लालच दिया हरियाणा के कैथल में 16 मई को पकड़े गए पाकिस्तान जासूस देविंदर सिंह (25) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वह पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। जहां एक युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसे 7 दिन अपने पास रखा। पढ़ें पूरी खबर भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा और पंजाब से 11 दिन में 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं। पहले 8 मई को मालेरकोटला में 2 जासूस पकड़े गए। 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही गिरफ्तार हुआ। इसके बाद पुलिस ने हिसार, नूंह, कैथल और जालंधर से जासूस गिरफ्तार किए। इन सभी की गिरफ्तारी के बाद कुछ कॉमन चीजें सामने आई हैं। जिसमें जासूसी के 6 आरोपियों का वीजा को लेकर नई दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी से संपर्क हुआ। हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के तो पाकिस्तानी एंबेसी अधिकारी दानिश से लिंक तक मिले। इन सभी ने पाकिस्तान की यात्रा भी की। खास बात ये भी है कि ये सभी 20 से 35 साल की उम्र के यानी युवा हैं। इस उम्र में पैसे और हनीट्रैप के लालच से फंसाना आसान है। वहीं सभी मिडिल क्लास फैमिलीज से हैं। दैनिक भास्कर ने इंटेलिजेंस और पुलिस सोर्सेज से बात की तो पता चला कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान से जुड़े लोगों पर नजर थी। इनकी कॉल और चैटिंग को इंटरसेप्ट किया गया तो इनके पाकिस्तानी जासूस होने का पता चला। जिसके बाद इन्हें अरेस्ट कर लिया गया। इन्होंने जासूसी कैसे की, कौन सी खुफिया सूचना पाकिस्तान को दी, बदले में क्या मिला, दैनिक भास्कर ने पुलिस और इंटेलिजेंस सोर्सेज से पूरी जानकारी खंगाली। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…. नोमान पर आरोप
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर इकबाल उर्फ काना के लिए जासूसी की। पानीपत में रहकर भारतीय सेना की गतिविधियों और ट्रेनों के आवागमन से संबंधित गोपनीय जानकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से भेजी। गिरफ्तारी के वक्त 8 पासपोर्ट बरामद हुए। 4 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। पिता की मौत के बाद नोमान पासपोर्ट बनवाने का काम करता था। इकबाल के साथी कलीम के पकड़े जाने बाद वह आतंकी नेटवर्क से जुड़ा। उसे पंजाब-हरियाणा में एजेंट का नेटवर्क खड़ा करना था। क्यों चुना गया: पिता अहसान इलाही की मौत हो चुकी है। 6 भाई बहनों में सबसे छोटा है। सबकी शादी हो चुकी है, केवल वही अकेला रह गया था। कभी भी और कहीं भी आ जा सकता था, इसलिए कोई रोकने-टोकने वाला नहीं। बुआ और मौसी पाकिस्तान में रहती है। ऐसे में उसे पाकिस्तान आने-जाने के लिए कोई ज्यादा परेशानी नहीं थी। गजाला पर आरोप:
फरवरी 2025 में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए गई, जहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई और जासूसी के नेटवर्क से जुड़ी। वह सेना के ट्रक (आवाजाही) और सेना के ठिकानों के अलावा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी साझा कर रही थी। UPI के माध्यम से ₹30,000 का ट्रांजैक्शन मिला। पंजाब पुलिस ने उसके साथ मालेरकोटला के ही यामीन मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया। अप्रैल 2025 में अपनी सहेली बानू नसरीना के साथ दोबारा उच्चायोग गई, जहां दानिश ने वीजा की सुविधा दिलाई। क्यों चुना गया : गजाला के पति की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि वह अपने पिता के साथ रहती है। पाकिस्तान जाने के वीजा आवेदन के वक्त वह एजेंट के संपर्क में आई। पारिवारिक कंडीशन को देखते हुए वह आसानी से इस नेटवर्क से जुड़ गई। अरमान पर आरोप
अरमान ने पाकिस्तानी एजेंटों के निर्देश पर भारतीय सिम कार्ड उपलब्ध कराए। 2025 में डिफेंस एक्सपो की साइट का दौरा किया। दो बार पाकिस्तान जा चुका है। 2023 से भारत स्थित पाकिस्तानी एम्बेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में था। उसे खुफिया जानकारियां भेज रहा था। पुलिस को अरमान के पास से एक फोन मिला है। उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। क्यों चुना गया
अरमान की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है। पाकिस्तान से ही वह नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी एंबेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में आया। अरमान के पिता गांव के पूर्व सरपंच है, जो किसी मामले में छत्तीसगढ़ की जेल में बंद है। यंग ब्लड और तेजी से तरक्की करना चाहता था, इसी सोच को दानिश ने भुनाया। देवेंद्र पर आरोप
देवेंद्र सिंह ISI एजेंटों को जानकारी भेज रहा था। वह पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। जहां एक युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसे 7 दिन अपने पास रखा। उसे पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग दिलाई। फिर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के 5 एजेंटों के साथ संपर्क कराया। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्यों चुना गया
युवती ने उसे लालच दिया कि अगर वह खुफिया सूचनाएं देगा तो उसकी फ्रेंडशिप और खूबसूरत युवतियों से कराएगी। इसके अलावा उसे रुपए भी मिलेंगे। देवेंद्र सिंह छात्र भी है तो आसानी से युवती के चक्कर में आ गया और सेना से जुड़ी जानकारियां भेजने लगा। मुर्तजा पर आरोप
मुर्तजा ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान एक विशेष एप बनाया था, जिसके जरिए वह भारतीय न्यूज चैनलों की सामग्री और देश के आंतरिक हालातों की खबरें पाकिस्तान भेजता था। इसके बदले में उसे पाकिस्तान से मोटी रकम प्राप्त होती थी। आरोपी के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद हुए थे। भारत पाकिस्तान युद्ध के कई संदिग्ध वीडियो और न्यूज के लिंक और फोन नंबर मिले थे। एक महीने में 40 लाख रुपये की संदिग्ध लेन-देन के चलते वह शक के घेरे में आया। क्यों चुना गया
मुर्तजा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और जालंधर में पैसा कमाने के इरादे से आया था। तकनीकी तौर पर मजबूत होने के कारण उसे आतंकी नेटवर्क से जोड़ा गया। बताया जा रहा है कि टेक फ्रैंडली होने की वजह से उसे बहुत ज्यादा रकम दी जा थी। ज्योति पर आरोप
ज्योति तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। इसमें से दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई। इसी दौरान ज्योति की मुलाकात भी पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए। दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से हुई। आरोप है कि उसने न केवल पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश की, बल्कि उसने पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारियां भी साझा कीं। एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ गहरे संबंध बनाए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी। क्यों चुना गया
युवा है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। फैन फॉलोइंग भी शानदार है। कोरोना काल में नौकरी छूट गई थी तो रुपए कमाने के लिए सोशल मीडिया को सहारा बनाया। करतारपुर साहिब आती-जाती रहती थी। पाकिस्तान आकर घूमने और वीडियो बनाने का ऑफर दिया गया तो चंगुल में फंस गई। ************************ ये खबरें भी पढ़ें :- नूंह में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार:पाक एजेंट को मुहैया कराए सिम कार्ड, डिफेंस साइट का दौरा किया हरियाणा के नूंह में पुलिस ने एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सैन्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को मुहैया कराता था। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर 6 दिन का रिमांड हासिल किया है। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस से खुलासा:पंजाब से पाकिस्तान गया, युवती ने हनीट्रैप में फंसाया; ट्रेनिंग दिला पैसा-लड़कियों का लालच दिया हरियाणा के कैथल में 16 मई को पकड़े गए पाकिस्तान जासूस देविंदर सिंह (25) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। वह पाकिस्तान में सिख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। जहां एक युवती ने उसे हनीट्रैप में फंसा लिया। इसके बाद उसे 7 दिन अपने पास रखा। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा | दैनिक भास्कर
