हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के भाई की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई। चाकू के कई वार कर गला धड़ से अलग कर दिया। उसका शव शुक्रवार को यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ा मिला। व्यक्ति गुरुवार की शाम से लापता था। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की कार, मोबाइल, शराब, पानी और सोडे की बोतल बरामद की है। फिलहाल जगाधरी पुलिस ने पैसों के लेनदेन, रंजिश सहित कई एंगल पर जांच शुरू कर दी है। मृतक भारत भूषण (46) गांव मुंडा खेड़ा का रहने वाला था। उसके पिता जगमाल सिंह गांव के पूर्व सरपंच हैं। भारत ने पत्ता कुट्टी मशीन लगा रखी थी। वह अविवाहित था और पैरालाइसिस से पीड़ित था। गुरुवार की शाम से था लापता, मां से कहा था- अभी आ रहा हूं
मृतक के भाई कमलवीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस की 112 सेवा में तैनात हैं। उसका बड़ा भाई भारत भूषण गुरुवार की शाम छह बजे घर से गया था। जाते वक्त मां से कहा था कि अभी आ रहा हूं थोड़ी देर में। मगर रात 11:30 बजे तक वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे मोबाइल पर कॉल की, जो रिसीव नहीं की गई। रात भर परिजन उसका इंतजार कर कॉल करते रहे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। सुबह 8 बजे SP ऑफिस पहुंचे परिजन, लोकेशन निकलवाई
उन्होंने बताया कि भाई के रातभर घर न लौटने पर परिजन चिंतित होने लगे थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे ही वह SP ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी देकर भाई के मोबाइल की लोकेशन निकवाई। लोकेशन यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मिली। वह तुरंत लोकेशन पर पहुंचे। यहां भारत भूषण का शव देख उनके होश उड़ गए। सड़क पर पड़ा था शव, कार बराबर में खड़ी थी
भाई कमलवीर सिंह के बताया कि भारतभूषण का शव सड़क पर पड़ा था। गला काट दिया गया था। उसकी सफेद रंग की कार (HR-02-AH-7115) बराबर में ही खड़ी थी। इसकी सूचना तुरंत जगाधरी सदर थाना पुलिस को दी।थाना प्रभारी तरसेम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आला पुलिस अफसरों को भी मामले की जानकारी दी। मोबाइल, शराब-सोडे की बोतल बरामद
थाना प्रभारी तरसेम सिंह के मुताबिक कार से मोबाइल, शराब और पानी की बोतल और सोडा बरामद हुआ है। मृतक के गले पर चाकू से कई वार किए गए हैं। सूचना देकर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से बरामद बोतल, मोबाइल और कार आदि से फिंगरप्रिंट उठाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस व्यापारिक लेनदेन समेत अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि उसकी आखिरी बार बात किससे हुई और वह किसके साथ गया था। जैसे-जैसे सबूत मिलेंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के भाई की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई। चाकू के कई वार कर गला धड़ से अलग कर दिया। उसका शव शुक्रवार को यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ा मिला। व्यक्ति गुरुवार की शाम से लापता था। घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की कार, मोबाइल, शराब, पानी और सोडे की बोतल बरामद की है। फिलहाल जगाधरी पुलिस ने पैसों के लेनदेन, रंजिश सहित कई एंगल पर जांच शुरू कर दी है। मृतक भारत भूषण (46) गांव मुंडा खेड़ा का रहने वाला था। उसके पिता जगमाल सिंह गांव के पूर्व सरपंच हैं। भारत ने पत्ता कुट्टी मशीन लगा रखी थी। वह अविवाहित था और पैरालाइसिस से पीड़ित था। गुरुवार की शाम से था लापता, मां से कहा था- अभी आ रहा हूं
मृतक के भाई कमलवीर सिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस की 112 सेवा में तैनात हैं। उसका बड़ा भाई भारत भूषण गुरुवार की शाम छह बजे घर से गया था। जाते वक्त मां से कहा था कि अभी आ रहा हूं थोड़ी देर में। मगर रात 11:30 बजे तक वह घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे मोबाइल पर कॉल की, जो रिसीव नहीं की गई। रात भर परिजन उसका इंतजार कर कॉल करते रहे, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। सुबह 8 बजे SP ऑफिस पहुंचे परिजन, लोकेशन निकलवाई
उन्होंने बताया कि भाई के रातभर घर न लौटने पर परिजन चिंतित होने लगे थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे ही वह SP ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी देकर भाई के मोबाइल की लोकेशन निकवाई। लोकेशन यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मिली। वह तुरंत लोकेशन पर पहुंचे। यहां भारत भूषण का शव देख उनके होश उड़ गए। सड़क पर पड़ा था शव, कार बराबर में खड़ी थी
भाई कमलवीर सिंह के बताया कि भारतभूषण का शव सड़क पर पड़ा था। गला काट दिया गया था। उसकी सफेद रंग की कार (HR-02-AH-7115) बराबर में ही खड़ी थी। इसकी सूचना तुरंत जगाधरी सदर थाना पुलिस को दी।थाना प्रभारी तरसेम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आला पुलिस अफसरों को भी मामले की जानकारी दी। मोबाइल, शराब-सोडे की बोतल बरामद
थाना प्रभारी तरसेम सिंह के मुताबिक कार से मोबाइल, शराब और पानी की बोतल और सोडा बरामद हुआ है। मृतक के गले पर चाकू से कई वार किए गए हैं। सूचना देकर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से बरामद बोतल, मोबाइल और कार आदि से फिंगरप्रिंट उठाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस व्यापारिक लेनदेन समेत अन्य एंगल से मामले की जांच कर रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि उसकी आखिरी बार बात किससे हुई और वह किसके साथ गया था। जैसे-जैसे सबूत मिलेंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
