हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर रहे हैं। इस दौरान कुछ रोचक मोमेंट्स दिखे। बजट पेश करते वक्त सीएम ने अपने भाषण के दौरान मैथिलीशरण गुप्ता की कविता पढ़ी। “हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी, आओ विचारो मिलकर, ये समस्याएं सभी।” सीएम ने 1 घंटा 28 मिनट तक लगातार भाषण दिया, जिसके बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने उन्हें रोका तो सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो तवा गर्म हुआ था। अपने भाषण के पहले 1 घंटा 14 मिनट में सीएम ने 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 3 बार केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी जिक्र किया। साथ ही सीएम अपने भाषण के दौरान बार बार कहते नजर आए की समय का आभाव है। CM के बजट भाषण के बीच उनसे तीसरी लाइन में यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा उबासी लेते भी देखे। 8 तस्वीरों से देखिए रोचक मोमेंट्स… 1. सीएम ने पढ़ी मैथिलीशरण गुप्त की कविता 2. सीएम के भाषण के दौरान उबासी लेते नजर आए BJP विधायक 3. 45 मिनट तक लगातार भाषण देने के बाद CM सैनी ने लिया ब्रेक 4. स्पीकर ने रोका तो CM बोले-अभी तो तवा गर्म हुआ 5. BJP विधायक ने सैनी को दी पानी पीने की सलाह 6. सीएम के भाषण के दौरान बातें करते नजर आए अधिकारी 7. पहले मंत्री और फिर विधायक ने छोड़ी सीट 8. बजट की तारीफ में तालियां बजाती मंत्री हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर रहे हैं। इस दौरान कुछ रोचक मोमेंट्स दिखे। बजट पेश करते वक्त सीएम ने अपने भाषण के दौरान मैथिलीशरण गुप्ता की कविता पढ़ी। “हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी, आओ विचारो मिलकर, ये समस्याएं सभी।” सीएम ने 1 घंटा 28 मिनट तक लगातार भाषण दिया, जिसके बाद स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने उन्हें रोका तो सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो तवा गर्म हुआ था। अपने भाषण के पहले 1 घंटा 14 मिनट में सीएम ने 2 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 3 बार केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी जिक्र किया। साथ ही सीएम अपने भाषण के दौरान बार बार कहते नजर आए की समय का आभाव है। CM के बजट भाषण के बीच उनसे तीसरी लाइन में यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा उबासी लेते भी देखे। 8 तस्वीरों से देखिए रोचक मोमेंट्स… 1. सीएम ने पढ़ी मैथिलीशरण गुप्त की कविता 2. सीएम के भाषण के दौरान उबासी लेते नजर आए BJP विधायक 3. 45 मिनट तक लगातार भाषण देने के बाद CM सैनी ने लिया ब्रेक 4. स्पीकर ने रोका तो CM बोले-अभी तो तवा गर्म हुआ 5. BJP विधायक ने सैनी को दी पानी पीने की सलाह 6. सीएम के भाषण के दौरान बातें करते नजर आए अधिकारी 7. पहले मंत्री और फिर विधायक ने छोड़ी सीट 8. बजट की तारीफ में तालियां बजाती मंत्री हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं… हरियाणा | दैनिक भास्कर
