हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को प्रदेशभर में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं बोर्ड परीक्षा द्वारा प्रदेशभर में 27 मार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क व संस्कृत व्याकरण-2 (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा में 36588 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। वहीं बता दें कि बुधवार को हरियाणा में शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया था। जिसमें नकल के 37 मामले दर्ज किए गए। वहीं एक केंद्र अधीक्षक, 17 पर्यवेक्षक और वाटरमैन व सेवादार को कोताही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया। वहीं नूंह के परीक्षा केन्द्र सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू-10 में परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सोनीपत में परीक्षा केंद्र के बाहर कार में बैठ कर नकल की पर्चियां बना रहे क्लर्क और स्कूल के चपरासी को फ्लाइंग टीम ने पकड़ लिया। मामला गोहाना के गांव चिड़ाना में स्थित स्कूल में सामने आया। परीक्षाओं में अभी तक 588 नकलची पकड़े
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक कुल 588 नकलची पकड़े हैं। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 90 पर्यवेक्षक, 2 मुख्य केंद्र अधीक्षक, 5 केंद्र अधीक्षक, एक केंद्र के उपाधीक्षक, 2 क्लर्क, एक वाटरमैन व एक सेवादार को कार्यभार से मुक्त किया है। 15 मई तक घोषित होगा रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। वहीं ड्यूटी लगा दी है और मार्किंग सेंटर बना दिए हैं। 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रयास रहेगा कि मार्किंग प्रक्रिया जल्दी पूरी हो। ऑनलाइन मार्किंग का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को होंगी समाप्त
हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। 5.16 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वीरवार को प्रदेशभर में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं बोर्ड परीक्षा द्वारा प्रदेशभर में 27 मार्च को संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क व संस्कृत व्याकरण-2 (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषय की परीक्षा में 36588 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। वहीं बता दें कि बुधवार को हरियाणा में शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया था। जिसमें नकल के 37 मामले दर्ज किए गए। वहीं एक केंद्र अधीक्षक, 17 पर्यवेक्षक और वाटरमैन व सेवादार को कोताही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से रिलीव किया गया। वहीं नूंह के परीक्षा केन्द्र सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू-10 में परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सोनीपत में परीक्षा केंद्र के बाहर कार में बैठ कर नकल की पर्चियां बना रहे क्लर्क और स्कूल के चपरासी को फ्लाइंग टीम ने पकड़ लिया। मामला गोहाना के गांव चिड़ाना में स्थित स्कूल में सामने आया। परीक्षाओं में अभी तक 588 नकलची पकड़े
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक कुल 588 नकलची पकड़े हैं। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 90 पर्यवेक्षक, 2 मुख्य केंद्र अधीक्षक, 5 केंद्र अधीक्षक, एक केंद्र के उपाधीक्षक, 2 क्लर्क, एक वाटरमैन व एक सेवादार को कार्यभार से मुक्त किया है। 15 मई तक घोषित होगा रिजल्ट
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग की प्रक्रिया चल रही है। वहीं ड्यूटी लगा दी है और मार्किंग सेंटर बना दिए हैं। 2 अप्रैल से मार्किंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रयास रहेगा कि मार्किंग प्रक्रिया जल्दी पूरी हो। ऑनलाइन मार्किंग का कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है। 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को होंगी समाप्त
हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी हैं। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं। 5.16 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल
सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
