हरियाणा में आज PM मोदी की रैली:GT बेल्ट के 6 जिलों को साधेंगे; काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

हरियाणा में आज PM मोदी की रैली:GT बेल्ट के 6 जिलों को साधेंगे; काले कपड़े पहने लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। यहां जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने रैली स्थल का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि VVIP आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कौन कहां से प्रत्याशी
करनाल जिला में करनाल से जगमोहन आनंद, इंद्री से रामकुमार कश्यप, घरौंडा से हरविंद्र कल्याण, असंध से योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी से भगवानदास कबीरपंथी हैं। कुरूक्षेत्र में लाडवा से नायब सिंह सैनी, शाहाबाद से सुभाष चंद, थानेसर से सुभाष सुधा, पिहोवा से जयभगवान हैं। यमुनानगर में घनश्याम दास, साढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रादौर से श्याम सिंह राणा हैं। अंबाला में नारायणगढ़ से पवन कुमार, अंबाला कैंट अनिल विज, अंबाला शहर असीम गोयल और मुलाना से अमित सारवन है। पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से शक्ति रानी हैं। इस बेल्ट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ था, इसलिए बीजेपी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र और करनाल सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, जबकि अंबाला और सोनीपत लोकसभा सीट पर हार मिली है। ये सामान ले जाने पर पाबंदी
कुरुक्षेत्र के SP वरुण सिंगला ने बताया कि रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच की है। रैली स्थल के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबंदी रहेगी। ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। SP ने कहा कि ग्लाइडर या ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे। वह कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे। यहां जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं। शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने रैली स्थल का जायजा लिया। उन्होंने यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि VVIP आगमन के दौरान ड्यूटी में किसी प्रकार लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कौन कहां से प्रत्याशी
करनाल जिला में करनाल से जगमोहन आनंद, इंद्री से रामकुमार कश्यप, घरौंडा से हरविंद्र कल्याण, असंध से योगेंद्र राणा और नीलोखेड़ी से भगवानदास कबीरपंथी हैं। कुरूक्षेत्र में लाडवा से नायब सिंह सैनी, शाहाबाद से सुभाष चंद, थानेसर से सुभाष सुधा, पिहोवा से जयभगवान हैं। यमुनानगर में घनश्याम दास, साढौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, रादौर से श्याम सिंह राणा हैं। अंबाला में नारायणगढ़ से पवन कुमार, अंबाला कैंट अनिल विज, अंबाला शहर असीम गोयल और मुलाना से अमित सारवन है। पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से शक्ति रानी हैं। इस बेल्ट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ था, इसलिए बीजेपी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र और करनाल सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है, जबकि अंबाला और सोनीपत लोकसभा सीट पर हार मिली है। ये सामान ले जाने पर पाबंदी
कुरुक्षेत्र के SP वरुण सिंगला ने बताया कि रैली स्थल एरिया में शरारती तत्वों व आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीमों ने होटलों और धर्मशालाओं में भी जांच की है। रैली स्थल के सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। पंडाल के अंदर कोई भी व्यक्ति बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, हथियार, विस्फोटक सामग्री या ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जा सकता। इसके अलावा सादा कागज, स्केच पैन, मार्कर, स्याही की बोतल सहित प्रदर्शन सामग्री, काले रंग के कपड़े जैसे चुन्नी, लेडीज परस, बैग सहित ले जाने पर पाबंदी रहेगी। ड्रोन व ग्लाइडर उड़ाने पर रहेगी पाबंदी
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के ग्लाइडर व ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी रहेगी। SP ने कहा कि ग्लाइडर या ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर