हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर एक ही टाइम में 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मुरथल में अमरीक सुखदेव ढाबे के पास बलेनो गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। कार आगे जाकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद CNG गाड़ी में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक कार का ड्राइवर बाहर निकल चुका था। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर भाग चुका था। वहीं इसी ढाबे से कुछ दूरी पर स्थित दूसरी लेन में 2 ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। ट्रक की बॉडी सामने से पिचक गई, जिसमें 2 लोग फंस गए। लोगों ने ट्रक की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उधर, शुक्रवार शाम को ही गोहाना के माहरा गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिवाड़ा गांव के रहने वाले ललित, लक्ष्य और अतुल के रूप में हुई है। दोनों एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS… पुलिस बोली- कुछ मिनट के गैप में 2 कॉल आई घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुभाष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 2 ट्रकों की टक्कर हुई है। ट्रकों की टक्कर में एक की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तभी कुछ देर में कॉल आ गई कि यहीं गाड़ी में आग लग गई है। हम मौके पर पहुंचे तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर तभी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। हाईवे पर लंबा जाम लगा एक ही टाइम पर हुए दोनों हादसों के बाद हाईवे की दोनों लेन में लंबा जाम लग गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। क्रेन की मदद से हाईवे जली हुई कार को साइड किया गया। इसी तरह ट्रकों को भी क्रेन की मदद से साइड किया। ड्राइवर बोला- 30 हजार कैश और आईफोन जला कार के ड्राइवर हरदीप ने बताया कि मैं समालखा से सोनीपत अपने घर जा रहा था। श्री बाला जी कंपनी के ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। मेरी गाड़ी दूसरे ट्रक से टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। आगे वाला ट्रक वहां से चला गया, पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। कार में आईफोन और 30 हजार कैश था। इसके अलावा, 70 हजार रुपए का विदेश से मंगाया बॉडी बिल्डिंग का सप्लीमेंट था। सब कुछ जल गया। हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार (25 अक्टूबर) शाम दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (नेशनल हाईवे-44) पर एक ही टाइम में 2 अलग-अलग सड़क हादसे हुए। मुरथल में अमरीक सुखदेव ढाबे के पास बलेनो गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। कार आगे जाकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद CNG गाड़ी में आग लग गई। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। तब तक कार का ड्राइवर बाहर निकल चुका था। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर भाग चुका था। वहीं इसी ढाबे से कुछ दूरी पर स्थित दूसरी लेन में 2 ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। ट्रक की बॉडी सामने से पिचक गई, जिसमें 2 लोग फंस गए। लोगों ने ट्रक की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उधर, शुक्रवार शाम को ही गोहाना के माहरा गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रिवाड़ा गांव के रहने वाले ललित, लक्ष्य और अतुल के रूप में हुई है। दोनों एक्सीडेंट से जुड़ी PHOTOS… पुलिस बोली- कुछ मिनट के गैप में 2 कॉल आई घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुभाष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि 2 ट्रकों की टक्कर हुई है। ट्रकों की टक्कर में एक की मौत हो चुकी थी। 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तभी कुछ देर में कॉल आ गई कि यहीं गाड़ी में आग लग गई है। हम मौके पर पहुंचे तो गाड़ी में आग लगी हुई थी। टक्कर मारने वाला ट्रक का ड्राइवर तभी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। हाईवे पर लंबा जाम लगा एक ही टाइम पर हुए दोनों हादसों के बाद हाईवे की दोनों लेन में लंबा जाम लग गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। क्रेन की मदद से हाईवे जली हुई कार को साइड किया गया। इसी तरह ट्रकों को भी क्रेन की मदद से साइड किया। ड्राइवर बोला- 30 हजार कैश और आईफोन जला कार के ड्राइवर हरदीप ने बताया कि मैं समालखा से सोनीपत अपने घर जा रहा था। श्री बाला जी कंपनी के ट्रक ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी। मेरी गाड़ी दूसरे ट्रक से टकराई। इसके बाद कार में आग लग गई। आगे वाला ट्रक वहां से चला गया, पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। कार में आईफोन और 30 हजार कैश था। इसके अलावा, 70 हजार रुपए का विदेश से मंगाया बॉडी बिल्डिंग का सप्लीमेंट था। सब कुछ जल गया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में बारिश में बनाई 28 करोड़ की सड़क:आधा किमी रोड पर बिछाई तारकोल; वीडियो बना तो EO ने HSVP एक्सईएन से जवाब मांगा
हरियाणा में बारिश में बनाई 28 करोड़ की सड़क:आधा किमी रोड पर बिछाई तारकोल; वीडियो बना तो EO ने HSVP एक्सईएन से जवाब मांगा हरियाणा के हिसार में बारिश में 28 करोड़ की सड़क बनाई जा रही थी। बारिश में ही इस पर गर्म तारकोल बिछाया जा रहा था। यह सड़क सिरसा नेशनल हाईवे से जोड़ी जानी है। इसका खुलासा तब हुआ, जब एक राहगीर ने इसकी वीडियो बना ली। इसके बाद अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद ठेकेदार को तलब कर अधिकारियों ने काम बंद करने को कहा। उसे कहा गया कि बारिश में जितनी भी सड़क बनाई गई है, उस पर अतिरिक्त तारकोल डाला जाए। बारिश में सड़क बनाए जाने की शिकायत संपदा अधिकारी (ईओ) राजेश खोथ ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के एक्सईएन से अधिकारी से जवाब तलब कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक हिसार सेक्टर 14, 14 पार्ट टू और 33 के लिए सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क को सिरसा नेशनल हाईवे से जोड़ा जाना है।श्री राम आइडियल स्कूल के पास मकान नंबर 1621 से 1627 तक की 500 मीटर सड़क बारिश में ही बना दी गई। बता दें कि नियमों के मुताबिक अत्यधिक ठंड और बारिश में तारकोल की सड़कें नहीं बनाई जा सकतीं। इससे सड़क अपनी मजबूती खो देती है और धीरे-धीरे टूटने लगती है। मानसून से ठीक पहले ही हिसार के सेक्टर 9-11, सेक्टर 13, सेक्टर 14, सेक्टर 33 समेत अन्य सेक्टरों में तारकोल की सड़कें बनाई गई हैं। अगर तेज बारिश हुई तो हाल ही में बनी सड़कें उखड़ने का डर रहेगा। 45 मीटर चौड़ी सड़क का हो रहा निर्माण
बता दें कि सेक्टर 14 और 33 के लिए 45 मीटर चौड़ी मास्टर रोड बनाई जा रही है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इस सड़क का टेंडर 2021 में किया था। इसके अलावा दोनों सेक्टरों के लिए बरसाती नाला भी बनाया गया है। सड़क की लंबाई 8.8 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट पर 28.80 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। एजेंसी को इस प्रोजेक्ट को 9 महीने में पूरा करने का वर्क ऑर्डर दिया गया था, लेकिन मई 2024 के अंत में भी इस सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। एचएसवीपी ने बनाया मास्टर प्लान
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टरों को जोड़ने के लिए मास्टर रोड का निर्माण किया जाता है। चूंकि सेक्टर 14 और 33 एक दूसरे से सटे हुए हैं। इनके लिए मास्टर रोड का प्रावधान पहले से ही किया गया था, लेकिन अब तक यह सड़क नहीं बन पाई। हालांकि, इसके लिए एस्टीमेट को वर्ष 2019 में मंजूरी मिल गई थी। सड़क बनने से दो सेक्टरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी
इस फोरलेन का एक हिस्सा सेक्टर 14 और 14 पार्ट टू के बीच बनेगा। फिलहाल यह सड़क दो लेन की है। दूसरा हिस्सा सेक्टर-14 के तीसरे गेट से भैंसा फार्म के साथ बनेगा, जो 14 और 14 पार्ट टू को क्रॉस करके सेक्टर-33 से जुड़ेगा। तीसरा हिस्सा सेक्टर-33 के अंत में बनेगा, जो सीधा साउथ बाइपास से जुड़ेगा। इसके अलावा चौथा हिस्सा 14 पार्ट टू और 33 के बीच बनने वाली सड़क से बस स्टैंड के पीछे साउथ बाईपास जाने वाली सड़क तक बनेगा। इस सड़क के बनने से उकलाना, बरवाला, आदमपुर से सेक्टर में आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। सेक्टरवासियों ने जताई थी यह आपत्ति
सड़क निर्माण को लेकर सेक्टरवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि ठेकेदार सड़क को ठीक से समतल नहीं बना रहा है। इस शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया था। हालांकि इस दौरान यह निर्णय लिया गया था कि जहां भी सड़क ठीक से नहीं बनी है, वहां दोबारा सड़क बनाई जाएगी। लेकिन इसके बाद सेक्टर निवासी ठेकेदार के काम से संतुष्ट नहीं हुए। अभी भी सेक्टरों में बिना समतल के सड़कें बनाई जा रही हैं।
रेवाड़ी के नरेंद्र ने अलास्का की चोटी पर फहराया तिरंगा:29 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, 7 महाद्वीपों को फतेह करना सपना
रेवाड़ी के नरेंद्र ने अलास्का की चोटी पर फहराया तिरंगा:29 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड, 7 महाद्वीपों को फतेह करना सपना हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नेहरूगढ़ गांव के पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने उत्तरी अमेरिका के अलास्का की सबसे ऊंची चोटी डेनाली को फतह कर लिया है। पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने 6190 मीटर ऊंची चोटी पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। नरेंद्र यादव इस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले युवा भारतीय बन गए हैं। इससे पहले डेनाली को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवा की उम्र 31 साल 1 महीना 25 दिन थी। नरेंद्र यादव ने 29 साल 6 महीने 8 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है। इस अभियान में दुनिया भर के पर्वतारोहियों ने हिस्सा लिया था। अभियान को आईपीएल बायोलॉजिकल ने प्रायोजित किया है। दरअसल, 15 जून को नरेंद्र यादव चार्टर फ्लाइट से तालकीतना से बेस कैंप पहुंचे और वहां से पैदल कैंप-1 पहुंचे। 23 जून को रात 10:29 बजे उन्होंने तिरंगा फहराकर विश्व पटल पर भारत का नाम अंकित कर दिया। ठंड व तेज हवा के कारण घातक हैं पर्वत नरेन्द्र यादव ने बताया कि देनाली को घातक पर्वत भी कहा जाता है। यह पर्वत तकनीकी तौर पर बहुत ही दुर्गम है। अत्यधिक ठंड और तेज हवा से यह पर्वत पर चढ़ाई और खतरनाक बना देता है। जोखिमों से भरा होने के कारण बहुत कम पर्वतारोही इस पर्वत को चढ़ने में कामयाब हुए है। 7 महाद्वीपों पर फतेह करने का सपना आर्मी जवान कृष्णचंद के बेटे नरेंद्र यादव का सपना दुनिया के सभी 7 महाद्वीपों पर फतेह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में छाप छोड़ने का है। नरेन्द्र ने पांच महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतेह कर अनेकों विश्व रिकॉर्ड बनाए है। 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 में एडवांस, 2015 में एमओआई, 2022 में सर्च एंड रेस्क्यू के साथ सभी कोर्स पास किए। जिसमें माउंट एवरेस्ट को 2016 व 2022 में 6 दिन में बिना अनुकूलन के फतेह किया। किलिमंजारो को 3 बार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में 2 बार, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों को दो बार फतेह किया है। इसके साथ-साथ दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतेह किया है। अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान 12 साल की उम्र में ही नरेन्द्र ने जम्मू-कश्मीर की पहाड़ियों पर चढ़कर अपने पर्वतारोहण की प्रारंभिक शुरूआत कर दी थी। वर्ष 2008 से इन्होंने नियमित तौर से पर्वतारोहण का अभ्यास शुरू कर दिया था। उसके बाद महज 19 वर्ष की आयु में 6512 मीटर ऊंची भागीरथी-टू व 5612 मीटर ऊंची डीकेडी-टू के साथ कालिंदी पास व वासुकी ताल पास, लेह, गढ़वाल चोटी को फतेह करके सबसे कम उम्र का पर्वतारोही साबित हुआ था। अब अगला लक्ष्य अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन है।
हरियाणा में कंपाउंडर ने युवती से छेड़छाड़ की:इंजेक्शन लगाने के बहाने परिवार को बाहर निकाला; कपड़े उतार अश्लील हरकत की, परिजनों का हंगामा
हरियाणा में कंपाउंडर ने युवती से छेड़छाड़ की:इंजेक्शन लगाने के बहाने परिवार को बाहर निकाला; कपड़े उतार अश्लील हरकत की, परिजनों का हंगामा हरियाणा के पानीपत शहर में शनिवार को आस्था अस्पताल में हंगामा हो गया। अस्पताल में भर्ती युवती ने कंपाउंडर पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए। परिवार कहना है कि कंपाउंडर ने इजेक्शन लगाने की बात कहते हुए मां-बाप को कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद कंपाउंडर ने युवती के प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के अन्य हिस्सों को टच किया। युवती होश में आई तो कंपाउंडर उसके साथ गलत हरकत कर रहा था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टर पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इसके बाद आरोपी कंपाउंडर को पुलिस अपने साथ ले गई। कमरा अंदर से बंद किया
एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी को 4-5 दिन से उल्टी दस्त की शिकायत थी। पहले वह दूसरे अस्पताल में भर्ती थी। कल सुबह वह उसे आस्था अस्पताल में लेकर आए थे। यहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट कर लिया। रात करीब 3 और साढ़े 5 बजे के बीच में कंपाउंडर आया और बेटी को इंजेक्शन लगाने की बात कही। उसने मां-बाप को बाहर निकाल लिया और अंदर से कमरा बंद कर लिया। बेटी उस समय बेहोशी की हालत में थी। कमरे में बेटी के अलावा एक और महिला भी थी। वह भी एक तरह से बेहोश ही थी। बेटी ने रोते हुए घटना के बारे में बताया कुछ देर बाद वे लोग अंदर गए तो बेटी रो रही थी। जब उसने बेटी ने रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि कंपाउंडर ने उसके साथ गलत हरकत की। वह बेहोशी में थी। जब उसे होश आया तो कंपाउंडर ने अपनी पेंट खोली हुई थी। अपने प्राइवेट पार्ट को उससे टच करवा रहा था। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट को भी टच कर रहा था। डॉक्टर ने कंपाउंडर को मारकर भगाया व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद उन्होंने तुरंत डॉक्टर और स्टाफ के दूसरे लोगों को सूचना दी। रात को डॉक्टर आए। उनकी बेटी ने कंपाउंडर की हरकत के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद कंपाउंडर माफी मांगने लगा। डॉक्टर ने कंपाउंडर को मारकर भगा दिया। डॉक्टर ने उनसे कहा कि आप कुछ कार्रवाई न करना। हमने उसे नौकरी से निकाल दिया है। व्यक्ति ने कहा कि डॉक्टर ने कंपाउंडर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। तभी पुलिस बुलाकर उसे सौंपना चाहिए था। रात को कमरे में महिला कर्मचारी की ड्यूटी होनी चाहिए थी। अंदर युवती और महिला के होने के बावजूद पुरुष इंजेक्शन लगाने के लिए आया। अस्पताल के डॉक्टर ने कुछ कहने से मना किया घटना के बाद डॉ. सुनील महाजन से अस्पताल स्टाफ के जरिए बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपना पक्ष देने से मना करते हुए कहा कि मैं पुलिस को बयान दे चुका हूं। अभी लंच कर रहा हूं। मुझे फिलहाल मीडिया से कोई बात नहीं करनी। SHO बोले- मौखिक तौर पर शिकायत मिली
पानीपत के सिटी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि छेड़छाड़ की मौखिक तौर पर शिकायत मिली थी। लड़की के बयान लिए हैं, उसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं लड़की के परिवार वालों से मारपीट की बात सामने नहीं आई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।