<p>हरियाणा में गठबंधन की बातचीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने झटका दिया है. आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में शामिल होंगे.</p> <p>हरियाणा में गठबंधन की बातचीत के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस ने झटका दिया है. आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज कांग्रेस में शामिल होंगे.</p> दिल्ली NCR Moradabad News: नाम बदलकर शादीशुदा युवती से की दोस्ती, दुष्कर्म कर धर्मांतरण का बनाया दबाव, FIR दर्ज
Related Posts
महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 50 हजार ‘योजना दूत’ की होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल्स
महाराष्ट्र के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! 50 हजार ‘योजना दूत’ की होगी भर्ती, यहां जानें डिटेल्स <p style=”text-align: justify;”><strong>Recruitment of Youth in Maharashtra:</strong> विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए 50,000 युवाओं की भर्ती करने का फैसला किया है. ये ‘योजना दूत’ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में सहायता करेंगे, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यहां राज्य विधान परिषद को बताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विपक्ष ने उठाए सवाल</strong><br />हालांकि, विपक्ष ने इस पहल की आलोचना की और इसे युवाओं को निशाना बनाकर चलाया जा रहा राजनीतिक अभियान बताया. विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने विधान परिषद में महाराष्ट्र में कौशल विकास शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में चिंता जताई और प्रचार के लिए 50,000 युवाओं को नियुक्त करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवाब में, मंत्री पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘उत्कृष्टता केंद्र’ स्थापित करने के लिए दस पॉलिटेक्निक के लिए 53.66 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि 10 लाख युवाओं को वजीफा के साथ छह महीने का कौशल आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें से 50,000 व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी फैलाने के लिए ‘योजना दूत’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन सात लोकल ट्रेन स्टेशन का बदल जाएगा नाम, देखें लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-legislative-council-passed-proposal-to-change-the-names-of-seven-local-train-stations-2733924″ target=”_blank” rel=”noopener”>महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, इन सात लोकल ट्रेन स्टेशन का बदल जाएगा नाम, देखें लिस्ट</a></strong></p>
फतेहाबाद में मिलन करता मिला सांपों का जोड़ा, VIDEO:ग्रामीणों में मचा हड़कंप; बनछटियों के ढेर से पकड़ कर जंगल मे छोड़ा
फतेहाबाद में मिलन करता मिला सांपों का जोड़ा, VIDEO:ग्रामीणों में मचा हड़कंप; बनछटियों के ढेर से पकड़ कर जंगल मे छोड़ा हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू कला में उसे समय हड़कंप मच गया जब बनछटियों के एक देर में सांपों का जोड़ा निकल आया। घबराए लोगों ने स्नेकमैन पवन जगपाल को बुलाया। सांपों का जोड़ा यहां मिलन कर रहा था। इसको देखते हुए किसी ने भी सांपों को हाथ नहीं लगाया। जैसे ही सांपों का मिलन पूरा हुआ तो उसके बाद सांपों को बनछटियों के ढेर से निकाल कर जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया। स्नेकमैन जोगपाल ने बताया कि गांव भट्टूकलां से भाल सिंह साईं का फोन आया। उन्होंने बताया कि हमारे घर के पास में एक लकडियों का ढेर है, उसमें एक सांप का जोड़ा एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। फिर उन्होंने वहां पर जाकर देखा तो एक लकड़ी के ढेर के अंदर एक इंडियन रेट स्नेक प्रजाति के दो सांप थे, जो नर मादा थे। उनका अभी प्रजनन का समय है। इसलिए वह मिलन कर रहे थे। उन्होंने उन सांपों तंग नहीं किया। उसके कुछ देर बाद में उन्होंने वहां से लकड़ियों को हटाकर उन दोनों सांपों को वहां से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया और फिर उनको सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। जोगपाल ने बताया कि अब बारिश का समय है और जमीन के अंदर गर्मी होने के कारण अब सांप बाहर निकलेंगे। उन्होंने बताया कि इंग्लिश में इंडियन रेट स्नेक हिंदी में धामन और घोड़ा पछाड़ बोलते हैं। यह सांप किसान मित्र सांप होता है, जो कि खेत के अंदर जितने भी चूहे होते हैं उनको यह खत्म कर देते हैं और इस सांप के अंदर बिल्कुल भी जहर नहीं होता है। यह सांप बहुत ही कम मात्रा में काटता है। धामन सांप के काटने के केस बहुत कम है। सांपों को निकालने के लिए बनछटि्टयों के ढ़ेर को हटाने में लगे ग्रामीण…PHOTOS
Gorakhpur News: गोरखपुर में तीन दोस्तों को पार्टी करना पड़ा भारी, नहाते वक्त डूबने से मौत
Gorakhpur News: गोरखपुर में तीन दोस्तों को पार्टी करना पड़ा भारी, नहाते वक्त डूबने से मौत <p style=”text-align: justify;”><strong>Gorakhpur News:</strong> लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सातवें चरण में गोरखपुर में हो रहे चुनाव के दिन तीन दोस्तों को ताल किनारे पार्टी करना महंगा पड़ गया. भीषण गर्मी से अजीज होकर तीनों पार्टी करने के बाद नहाने के लिए ताल में उतर गए. यहां एक दोस्त डूबने लगा तो दोनों उसे बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों डूब गए. एक ही मोहल्ले के रहने वाले तीनों दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. जब यह खबर उनके घरों तक पहुंची तो कोहराम मच गया. गोताखोरों ने तीनों के शवों को बाहर निकाला इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के डुमरी नंबर दो के चिलुआताल में एक ही मोहल्ले के तीन दोस्त चुनाव के दिन छुट्टी होने की वजह से पिकनिक मनाने के लिए गए थे. गोरखनाथ थानाक्षेत्र के रसुलपुर के रहने वाले प्रमोद (23 वर्ष) पुत्र प्रमोद, आकाश (25 वर्ष) पुत्र कोइल और राजीव तिवारी (27 वर्ष) पुत्र कृपाशंकर तिवारी अपने अन्य मित्रों के साथ घर से पिकनिक मनाने निकले थे. सभी मैजिक गाड़ी से गुलरिहा इलाके के डुमरी नंबर दो पुराना बांस स्थान मंदिर पहुंचे. यहां पार्टी करने के बाद सभी ताल में नहाने चले गए. तीनों में एक दोस्त डूबने लगा तो दो उसे बचाने के लिए गहरे पानी में चले गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा</strong><br />हादसा होता देख आसपास के ग्रामीण भी उन्हें बचाने के लिए ताल में कूद गए, लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से तीनों की मौत हो गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौत की खबर घर पहुंचने पर तीनों के घरों में कोहराम मच गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक प्रमोद ठेले पर सब्जी बेचता था. जबकि, आकाश टेंट लगाने का काम करता था. वहीं, राजीव तिवारी ड्राइवर का काम करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/chamoli-news-snowfall-in-hemkund-sahib-devotees-enjoyed-this-moment-ann-2704897″><strong>Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से सुहाना हुआ मौसम, श्रद्धालुओं ने लिया आनंद</strong></a></p>