हरियाणा में चिड़ियाघर घूमना होगा महंगा:छात्रों और बच्चों की फीस बढ़ी, वयस्कों के टिकट भी दोगुने

हरियाणा में चिड़ियाघर घूमना होगा महंगा:छात्रों और बच्चों की फीस बढ़ी, वयस्कों के टिकट भी दोगुने

हरियाणा में चिड़ियाघर घूमने के शौकीन लोगों को अब यह शौक महंगा पड़ेगा। चिड़ियाघरों की फीस में अब बढ़ोतरी की जाएगी। जिसके बाद 15 जून से वयस्कों के टिकट के दाम दोगुने और बच्चों व विद्यार्थियों के टिकट के दाम चार गुना बढ़ा दिए जाएंगे। जिसके चलते वन्यजीवों को देखने आने वाले दर्शकों को अब महंगी फीस चुकानी पड़ेगी, ताकि वे वन्यजीवों को करीब से देख सकें। पहले चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए टिकट 5 रुपये और 10 रुपये के थे। जिसके तहत वयस्कों के लिए टिकट 10 रुपये और बच्चों व विद्यार्थियों के लिए 5 रुपये का था। अब 15 जून से इन टिकटों के रेट में बढ़ोतरी हो जाएगी।
विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की होगी जिसके बाद व्यस्कों की टिकट 30 रुपए की तथा बच्चों (5 से 12 वर्षीय) व विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी। हरियाणा की बात करें तो तीन चिड़ियाघर (मिनी जू भिवानी, मिनी जू पिपली कुरुक्षेत्र, चिड़ियाघर रोहतक) हैं, जहां टिकट का रेट बढ़ेगा। 15 जून से लागू होंगे बढ़े हुए रेट वन्य प्राणी निरीक्षक देवेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि हरियाणा के सभी जू में 15 जून से व्यस्कों के लिए 30 रुपए व बच्चों तथा विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी। काफी लंबे समय से टिकट का रेट कम चलता आ रहा था। इसलिए अब बढ़ाया गया है। वहीं चिड़ियाघरों में वन्य जीवों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में चिड़ियाघर घूमने के शौकीन लोगों को अब यह शौक महंगा पड़ेगा। चिड़ियाघरों की फीस में अब बढ़ोतरी की जाएगी। जिसके बाद 15 जून से वयस्कों के टिकट के दाम दोगुने और बच्चों व विद्यार्थियों के टिकट के दाम चार गुना बढ़ा दिए जाएंगे। जिसके चलते वन्यजीवों को देखने आने वाले दर्शकों को अब महंगी फीस चुकानी पड़ेगी, ताकि वे वन्यजीवों को करीब से देख सकें। पहले चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए टिकट 5 रुपये और 10 रुपये के थे। जिसके तहत वयस्कों के लिए टिकट 10 रुपये और बच्चों व विद्यार्थियों के लिए 5 रुपये का था। अब 15 जून से इन टिकटों के रेट में बढ़ोतरी हो जाएगी।
विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की होगी जिसके बाद व्यस्कों की टिकट 30 रुपए की तथा बच्चों (5 से 12 वर्षीय) व विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी। हरियाणा की बात करें तो तीन चिड़ियाघर (मिनी जू भिवानी, मिनी जू पिपली कुरुक्षेत्र, चिड़ियाघर रोहतक) हैं, जहां टिकट का रेट बढ़ेगा। 15 जून से लागू होंगे बढ़े हुए रेट वन्य प्राणी निरीक्षक देवेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि हरियाणा के सभी जू में 15 जून से व्यस्कों के लिए 30 रुपए व बच्चों तथा विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी। काफी लंबे समय से टिकट का रेट कम चलता आ रहा था। इसलिए अब बढ़ाया गया है। वहीं चिड़ियाघरों में वन्य जीवों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर