हरियाणा में दो ट्रेनें 18 सितंबर तक रद्द:5 दिसंबर से अजमेर-अमृतसर ट्रेन कैंसिल रहेगी; भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ा

हरियाणा में दो ट्रेनें 18 सितंबर तक रद्द:5 दिसंबर से अजमेर-अमृतसर ट्रेन कैंसिल रहेगी; भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ा

तकनीकी कार्य के चलते हरियाणा से होकर चलने वाली दो ट्रेनें आज यानि 16 से 18 सितंबर तक रद्द रहेंगी। अजमेर-अमृतसर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें 5 दिसंबर से रद्द रहेंगी। वहीं भिवानी-जयपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ये ट्रेनें वाया रेवाड़ी चलती हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 18 सितंबर तक साबरमती से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा नंगल डैम तक संचालित होगी। जबकि 16 से 19 सितंबर तक दौलतपुर चौक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा नंगल डैम से संचालित होगी। अजमेर-अमृतसर 5 दिसंबर से रहेगी रद्द वहीं रेलवे द्वारा आने वाले कोहरे के मौसम में अजमेर-अमृतसर के बीच वाया रेवाड़ी होकर चलने वाली 2 ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द किया है। PRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्नांकित रेल सेवाओं गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरु, शनि) रेलसेवा 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी 2025 और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर तथा 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2025 और 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी। भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार रेलवे की तरफ से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी-जयपुर ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09734/09733, भिवानी-जयपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 16 से 30 सितंबर तक (15 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है। साथ ही इस गाड़ी के मार्ग में मांवडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। तकनीकी कार्य के चलते हरियाणा से होकर चलने वाली दो ट्रेनें आज यानि 16 से 18 सितंबर तक रद्द रहेंगी। अजमेर-अमृतसर के बीच चलने वाली दो ट्रेनें 5 दिसंबर से रद्द रहेंगी। वहीं भिवानी-जयपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। ये ट्रेनें वाया रेवाड़ी चलती हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 18 सितंबर तक साबरमती से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा नंगल डैम तक संचालित होगी। जबकि 16 से 19 सितंबर तक दौलतपुर चौक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा नंगल डैम से संचालित होगी। अजमेर-अमृतसर 5 दिसंबर से रहेगी रद्द वहीं रेलवे द्वारा आने वाले कोहरे के मौसम में अजमेर-अमृतसर के बीच वाया रेवाड़ी होकर चलने वाली 2 ट्रेनों को 5 दिसंबर से रद्द किया है। PRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्नांकित रेल सेवाओं गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरु, शनि) रेलसेवा 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26, 28 दिसंबर तथा 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जनवरी 2025 और 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर तथा 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 जनवरी 2025 और 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी 2025 को (25 ट्रिप) तक रद्द रहेगी। भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार रेलवे की तरफ से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भिवानी-जयपुर ट्रेन के संचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09734/09733, भिवानी-जयपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में 16 से 30 सितंबर तक (15 ट्रिप) तक विस्तार किया गया है। साथ ही इस गाड़ी के मार्ग में मांवडा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर