हरियाणा में पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे पौधे:गुरुग्राम में राव नरबीर बोले- 2200 तालाबों पर त्रिवेणी लगाई, 20 लाख पेड़ लगाए जा चुके

हरियाणा में पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे पौधे:गुरुग्राम में राव नरबीर बोले- 2200 तालाबों पर त्रिवेणी लगाई, 20 लाख पेड़ लगाए जा चुके

गुरुग्राम में प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ता प्रदूषण एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वन क्षेत्र का बढ़ावा देना जरूरी है। इसके लिए प्रदेश में पंचायती जमीन पर पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना व घग्घर नदी के क्षेत्र में भूमि कटाव, जल संरक्षण तथा नदियों के जीर्णोद्धार के लिए साथ लगते गांवों की जमीन पर वर्ष 2024-2025 के दौरान 20 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। स्कूलों में 13 लाख पौधे लगाए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में भी 13 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने स्कूल संचालकों का आह्वान किया कि आगामी वन महोत्सव के दौरान वे विद्यार्थियों को वनों के महत्व के बारे में जागरूक करें। जो पौधे लगाए जा चुके हैं, उनकी देखभाल भी अवश्य करें, तभी अभियान सार्थक हो पाएगा। तालाब किनारे त्रिवेणी लगाई जाए राव नरबीर सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस कड़ी में अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रदेश में 2200 से अधिक तालाबों पर पीपल, बड़ व नीम की त्रिवेणी लगाई गई। प्रकृति की सुंदरता बनाए रखने की अपील उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वन विभाग की वन मित्र योजना से जुड़े और प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि 2023-2024 के दौरान 3819 वृक्ष रक्षकों को 2750 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से राशि खातों में भेजी गई। पेड़ पौधों की रक्षा करें उन्होंने कहा कि प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम भी हरियाणा की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों की सुरक्षा की जाती है और इससे जुड़े व्यक्ति को 3000 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाती है। आमजन पेड़ पौधों की रक्षा करें। गुरुग्राम में प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते बढ़ता प्रदूषण एक वैश्विक चिंता का विषय बन गया है। प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए वन क्षेत्र का बढ़ावा देना जरूरी है। इसके लिए प्रदेश में पंचायती जमीन पर पौधे लगाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यमुना व घग्घर नदी के क्षेत्र में भूमि कटाव, जल संरक्षण तथा नदियों के जीर्णोद्धार के लिए साथ लगते गांवों की जमीन पर वर्ष 2024-2025 के दौरान 20 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। स्कूलों में 13 लाख पौधे लगाए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में भी 13 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने स्कूल संचालकों का आह्वान किया कि आगामी वन महोत्सव के दौरान वे विद्यार्थियों को वनों के महत्व के बारे में जागरूक करें। जो पौधे लगाए जा चुके हैं, उनकी देखभाल भी अवश्य करें, तभी अभियान सार्थक हो पाएगा। तालाब किनारे त्रिवेणी लगाई जाए राव नरबीर सिंह ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस कड़ी में अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रदेश में 2200 से अधिक तालाबों पर पीपल, बड़ व नीम की त्रिवेणी लगाई गई। प्रकृति की सुंदरता बनाए रखने की अपील उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वन विभाग की वन मित्र योजना से जुड़े और प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने बताया कि 2023-2024 के दौरान 3819 वृक्ष रक्षकों को 2750 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से राशि खातों में भेजी गई। पेड़ पौधों की रक्षा करें उन्होंने कहा कि प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम भी हरियाणा की एक अनूठी योजना है, जिसके तहत 75 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों की सुरक्षा की जाती है और इससे जुड़े व्यक्ति को 3000 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाती है। आमजन पेड़ पौधों की रक्षा करें।   हरियाणा | दैनिक भास्कर