हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव (2024) के लिए मतगणना 4 जून यानी कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग के लिए सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। करनाल विधानसभा उप चुनाव के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने काउंटिंग की मॉनिटरिंग के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) व पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को लगाया गया है। इनकी गिनती के लिए हर 10 स्कैनर पर एक सहायक आरओ की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, हर काउंटिंग टेबल पर अलग से असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग का LIVE रिजल्ट दिखेगा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काउंटिंग सेंटरों पर हाई क्वालिटी वाली 100 मेगा बाइट पर सेकेंड (MBPS) की कम से कम 2 लीज लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रदेश में 10 लोकसभा क्षेत्रों तथा करनाल विधानसभा (21) उप चुनाव के लिए 44 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट स्केनिंग के लिए 237 स्केनिंग टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 500 पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, 2 काउंटिंग सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर डयूटी पर रहेंगे। हरियाणा 1 लाख 11 हजार 58 सर्विस वोटर हरियाणा में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 11 हजार 58 है। इसके तहत सर्विस वोटर मतगणना ड्यूटी पर तैनात मतदाता व अन्य कर्मचारी तथा गैरहाजिर मतदाता की गणना की जाती है। इसलिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पोस्टल बैलेट एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। EVM-पोस्टल बैलेट की नहीं खिचेगा फोटो हरियाणा में मतगणना केंद्र का पूरा कंट्रोल ARO के पास रहेगा। उसकी अनुमति के बिना कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। ईवीएम व पोस्टल बैलेट की गणना की कोई भी व्यक्ति फोटो नहीं खींच सकता। स्ट्रॉंग रूम से जब ईवीएम मतगणना हॉल में ले जाई जाती है तो उसकी वीडियोग्राफी करवाई जाए और स्ट्रॉंग रूम से हॉल तक पूरी तरह बैरिकेडिंग होगी। उम्मीदवार को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए और उसका चुनाव एजेंट या वे स्वयं इस प्रक्रिया को देख सकते हैं। यहां पढ़िए किस लोकसभा कितने वोट पड़े… अंबाला (01) लोकसभा यहां 13 लाख 44 हजार 503 वोट पड़े। यहां मतदान प्रतिशत 67.43 दर्ज किया गया, जिनमें 7 लाख 23 हजार 622 पुरुष तथा 6 लाख 20 हजार 875 महिला और 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि अंबाला में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 96 हजार 708 है। कुरुक्षेत्र (02) लोकसभा इस लोकसभा में मतदान प्रतिशत 67.01 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 532 पुरुष, 5 लाख 65 हजार 857 महिला तथा 12 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 94 हजार 300 थी। सिरसा (03) लोकसभा यहां सबसे अधिक 69.77 वोट पड़े। इसमें 13 लाख 51 हजार 932 लोगों ने वोट डाले। जिनमें 7 लाख 29 हजार 125 पुरुष, 6 लाख 22 हजार 786 महिला तथा 21 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि सिरसा में कुल वोटर 19 लाख 37 हजार 689 हैं। हिसार (04) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 65.27 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 644 पुरुष तथा 5 लाख 32 हजार 137 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हिसार में 11 लाख 68 हजार 784 वोट पड़े। जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 90 हजार 722 हैं। करनाल (05) लोकसभा यहां कुल संख्या 21 लाख 4 हजार 229 वोटर हैं, जिनमें से 13 लाख 41 हजार 174 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 63.74 रहा। करनाल में 7 लाख 21 हजार 745 पुरुष व 6 लाख 19 हजार 410 महिला मतदाताओं ने वोट किया। सोनीपत (06) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 63.44 दर्ज हुआ और कुल 11 लाख 20 हजार 791 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 10 हजार 295 पुरुष, 5 लाख 10 हजार 488 महिला तथा 8 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 66 हजार 624 थी। रोहतक (07) लोकसभा यहां 12 लाख 41 हजार 201 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 68 हजार 815 पुरुष, 5 लाख 72 हजार 384 महिला व अन्य श्रेणी के दो मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान प्रतिशत 65.68 रहा। जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 89 हजार 844 थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ (08) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 65.39 रहा और 11 लाख 72 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 27 हजार 622 पुरुष, 5 लाख 44 हजार 903 महिला तथा एक अन्य श्रेणी का मतदाता शामिल है। जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 93 हजार 29 थी। गुरुग्राम (09) लोकसभा यहां सर्वाधिक 15 लाख 96 हजार 240 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, हालांकि यहां मतदान प्रतिशत 62.03 रहा। यहां 8 लाख 58 हजार 499 पुरुष, 7 लाख 37 हजार 734 महिला तथा 7 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या सर्वाधिक 25 लाख 73 हजार 411 थी। फरीदाबाद (10) लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 24 लाख 30 हजार 212 थी। यहां मतदान प्रतिशत 60.52 रहा। यहां 14 लाख 70 हजार 649 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 8 लाख 14 हजार 402 पुरुष, 6 लाख 56 हजार 241 महिला तथा 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव (2024) के लिए मतगणना 4 जून यानी कल सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग के लिए सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। करनाल विधानसभा उप चुनाव के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने काउंटिंग की मॉनिटरिंग के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) व पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को लगाया गया है। इनकी गिनती के लिए हर 10 स्कैनर पर एक सहायक आरओ की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा, हर काउंटिंग टेबल पर अलग से असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काउंटिंग का LIVE रिजल्ट दिखेगा सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काउंटिंग सेंटरों पर हाई क्वालिटी वाली 100 मेगा बाइट पर सेकेंड (MBPS) की कम से कम 2 लीज लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रदेश में 10 लोकसभा क्षेत्रों तथा करनाल विधानसभा (21) उप चुनाव के लिए 44 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट स्केनिंग के लिए 237 स्केनिंग टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 500 पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, 2 काउंटिंग सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर डयूटी पर रहेंगे। हरियाणा 1 लाख 11 हजार 58 सर्विस वोटर हरियाणा में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 1 लाख 11 हजार 58 है। इसके तहत सर्विस वोटर मतगणना ड्यूटी पर तैनात मतदाता व अन्य कर्मचारी तथा गैरहाजिर मतदाता की गणना की जाती है। इसलिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पोस्टल बैलेट एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है। EVM-पोस्टल बैलेट की नहीं खिचेगा फोटो हरियाणा में मतगणना केंद्र का पूरा कंट्रोल ARO के पास रहेगा। उसकी अनुमति के बिना कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा। ईवीएम व पोस्टल बैलेट की गणना की कोई भी व्यक्ति फोटो नहीं खींच सकता। स्ट्रॉंग रूम से जब ईवीएम मतगणना हॉल में ले जाई जाती है तो उसकी वीडियोग्राफी करवाई जाए और स्ट्रॉंग रूम से हॉल तक पूरी तरह बैरिकेडिंग होगी। उम्मीदवार को भी इस बात की जानकारी होनी चाहिए और उसका चुनाव एजेंट या वे स्वयं इस प्रक्रिया को देख सकते हैं। यहां पढ़िए किस लोकसभा कितने वोट पड़े… अंबाला (01) लोकसभा यहां 13 लाख 44 हजार 503 वोट पड़े। यहां मतदान प्रतिशत 67.43 दर्ज किया गया, जिनमें 7 लाख 23 हजार 622 पुरुष तथा 6 लाख 20 हजार 875 महिला और 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि अंबाला में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 96 हजार 708 है। कुरुक्षेत्र (02) लोकसभा इस लोकसभा में मतदान प्रतिशत 67.01 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 532 पुरुष, 5 लाख 65 हजार 857 महिला तथा 12 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 94 हजार 300 थी। सिरसा (03) लोकसभा यहां सबसे अधिक 69.77 वोट पड़े। इसमें 13 लाख 51 हजार 932 लोगों ने वोट डाले। जिनमें 7 लाख 29 हजार 125 पुरुष, 6 लाख 22 हजार 786 महिला तथा 21 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि सिरसा में कुल वोटर 19 लाख 37 हजार 689 हैं। हिसार (04) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 65.27 रहा, जिनमें 6 लाख 36 हजार 644 पुरुष तथा 5 लाख 32 हजार 137 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। हिसार में 11 लाख 68 हजार 784 वोट पड़े। जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 90 हजार 722 हैं। करनाल (05) लोकसभा यहां कुल संख्या 21 लाख 4 हजार 229 वोटर हैं, जिनमें से 13 लाख 41 हजार 174 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 63.74 रहा। करनाल में 7 लाख 21 हजार 745 पुरुष व 6 लाख 19 हजार 410 महिला मतदाताओं ने वोट किया। सोनीपत (06) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 63.44 दर्ज हुआ और कुल 11 लाख 20 हजार 791 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 10 हजार 295 पुरुष, 5 लाख 10 हजार 488 महिला तथा 8 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 66 हजार 624 थी। रोहतक (07) लोकसभा यहां 12 लाख 41 हजार 201 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 68 हजार 815 पुरुष, 5 लाख 72 हजार 384 महिला व अन्य श्रेणी के दो मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान प्रतिशत 65.68 रहा। जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 89 हजार 844 थी। भिवानी-महेंद्रगढ़ (08) लोकसभा यहां मतदान प्रतिशत 65.39 रहा और 11 लाख 72 हजार 526 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 6 लाख 27 हजार 622 पुरुष, 5 लाख 44 हजार 903 महिला तथा एक अन्य श्रेणी का मतदाता शामिल है। जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 93 हजार 29 थी। गुरुग्राम (09) लोकसभा यहां सर्वाधिक 15 लाख 96 हजार 240 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया, हालांकि यहां मतदान प्रतिशत 62.03 रहा। यहां 8 लाख 58 हजार 499 पुरुष, 7 लाख 37 हजार 734 महिला तथा 7 अन्य श्रेणी के मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। जबकि यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या सर्वाधिक 25 लाख 73 हजार 411 थी। फरीदाबाद (10) लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 24 लाख 30 हजार 212 थी। यहां मतदान प्रतिशत 60.52 रहा। यहां 14 लाख 70 हजार 649 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिनमें 8 लाख 14 हजार 402 पुरुष, 6 लाख 56 हजार 241 महिला तथा 6 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में BJP नेता के नाम स्पेशल डिश का ऑर्डर:कहा- जरूरतमंदों में बांट दो, फोन पर फर्जी वाउचर भी भेजा, भाजपा नेता बोले- मैंने नहीं मंगवाया
हरियाणा में BJP नेता के नाम स्पेशल डिश का ऑर्डर:कहा- जरूरतमंदों में बांट दो, फोन पर फर्जी वाउचर भी भेजा, भाजपा नेता बोले- मैंने नहीं मंगवाया हरियाणा के जींद में एक ढाबा संचालक को फोन करके भाजपा नेता के नाम से 27 हजार रुपए का खाना मंगवाया गया। होटल कर्मचारी जब खाना लेकर पहुंचा तो उससे कहा गया कि खाना जरूरतमंदों में बांट दो, पैसे वह दे देगा। संचालक के फोन पर फर्जी वाउचर भी भेजा गया। मामला जब भाजपा नेता के संज्ञान में आया तो वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने होटल से कोई खाना नहीं मंगवाया। जिस नंबर पर ऑनलाइन पेमेंट करके स्पेशल डिश मंगवाई गई थी, वह नंबर ही नहीं मिला। बाद में पता चला कि ठगी करने वाले ने 12,500 रुपए ठग लिए हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला…
डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस बताकर ऑर्डर किया
जानकारी के अनुसार जींद के बत्तख चौक पर ढाबा चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि शनिवार को उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह भाजपा के जिला महासचिव डॉ. राज सैनी के यहां से बोल रहा है। डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। इसमें भाग लेने वाले डॉक्टरों के लिए लंच की व्यवस्था करनी है। उसने कुछ डिश का ऑर्डर दिया। इसमें एक खास तरह की डिश भी शामिल थी। 12,500 रुपए की स्पेशल डिश का ऑर्डर दिया
उसने बताया कि वह स्पेशल डिश उसके पास उपलब्ध नहीं है। कॉल करने वाले ने ढाबा संचालक को एक मोबाइल नंबर दिया और उस नंबर पर कॉल करके डिश ऑर्डर करने को कहा। उसने कहा कि वह दोनों डिश का बिल एक साथ बना देगा। कॉल करने वाले ने जो मोबाइल नंबर दिया था, उस पर एक कंपनी का नाम लिखा था। ढाबा संचालक ने डिश का ऑर्डर दिया और ऑनलाइन 12,500 रुपए का भुगतान भी कर दिया। ढाबा संचालक ने बताया कि उसने इसे कंपनी समझकर 12,500 रुपए का भुगतान कर दिया। ऑनलाइन 12,500 रुपए की ठगी की। ठगी करने वाले ने उन्हें राज अस्पताल के नाम से 27,000 रुपए के वाउचर का स्क्रीनशॉट भी भेजा। जब काफी देर तक ढाबा संचालक द्वारा ऑर्डर की गई डिश उन तक नहीं पहुंची तो उन्होंने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन नंबर नहीं मिला। बोला- अब खाने का क्या करें, गरीबों में बांट दें
जब ढाबा संचालक ने खाना ऑर्डर करने वाले व्यक्ति से बात की तो दूसरी तरफ से कहा गया कि अब डॉक्टरों का सम्मेलन खत्म हो गया है, अब खाने का क्या करेंगे, जरूरतमंदों या किसी को भी बांट दें, वह तो पेमेंट कर चुके हैं। इसके बाद ढाबा संचालक ने भाजपा नेता डॉ. राज सैनी से संपर्क किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। मिठाई की दुकान पर भी ठगी का प्रयास
बाद में गोहाना रोड स्थित एक मिठाई की दुकान पर भी ठगी का प्रयास किया गया, लेकिन दुकानदार ने भाजपा नेता से संपर्क किया। जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गए। भाजपा नेता डॉ. राज सैनी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। अगर किसी को उसके नाम से ऑर्डर मिलता है तो उसे सबसे पहले उससे संपर्क कर ऑर्डर के बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
पलवल में युवक को किडनैप कर फिरौती मांगी:बहन के घर से वृंदावन जा रहा था, बाइक सवार आए बैठाकर जंगल में ले गए
पलवल में युवक को किडनैप कर फिरौती मांगी:बहन के घर से वृंदावन जा रहा था, बाइक सवार आए बैठाकर जंगल में ले गए पलवल में युवक को किडनैप कर 50 हजार रुपए मांगे गए है। बाद में राहगीरों के आने पर किडनैपिंग करने वाले युवक को नहर की पटरी पर छोड़कर फरार हो गए। होडल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, जिला कानपुर (यूपी) के काकादेव गांव निवासी रोहित ने दी शिकायत में कहा कि उसकी बहन बल्लभगढ़ में रहती है। वह 28 दिसंबर को अपनी बहन के घर से वृंदावन जाने के लिए बस से चला था। बस वाले ने उसे हसनपुर चौक होडल में उतार दिया तो वह वहां से कोसीकला (यूपी) जाने के लिए ई रिक्शा में बैठ गया। किडनैपर में बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए
पुन्हाना चौक पर रिक्शा वाले ने उसे यह कहकर उसे उतार दिया कि उसके रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई है। इसके बाद वह पुन्हाना चौक पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार करने लगा। इसी दौरान एक बाइक सवार तीन युवक आए और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। आरोपियों ने रास्ते में उसका मोबाइल लूट लिया और उसके परिजनों से 50 हजार रुपए उनके खाते में डलवाने को कहा। खाते में पैसा न डालने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपी उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और हाथों को बांधकर उसे नहर की पटरी पर ले गए। इसी दौरान वहां राहगीरों की एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो आरोपी उसे वहीं छोड़कर अपनी बाइक पर भाग गए। राहगीरों ने उसकी आंखों से औ हाथों से बंधन को खोल दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने पीड़ित रोहित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गोहाना में 16.53 लाख रुपए ठगे:साली को कनाडा भेजने का झांसा देकर युवक से पैसे ऐंठे, आरोपी फरार
गोहाना में 16.53 लाख रुपए ठगे:साली को कनाडा भेजने का झांसा देकर युवक से पैसे ऐंठे, आरोपी फरार सोनीपत के गोहाना में विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी साली को कनाडा भेजने के लिए आरोपी व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने उससे 16.53 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने गोहाना सिटी थाने में केस दर्ज किया है। गांव खंदराई के साहिल ने बताया कि मार्च 2024 में उसके दोस्त सुरेश के जरिए सुनील नाम का व्यक्ति उससे मिला, जिसने विदेश भेजने का काम करने का दावा किया। साहिल ने अपनी एमए पास साली अन्नू को कनाडा भेजने के लिए सुनील से संपर्क किया। सुनील ने 22-24 लाख की जगह 20 लाख रुपए में काम करने का वादा किया। अप्रैल 2024 में सुनील ने अन्नू के सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट और फोटो ले लिए। उसने अगस्त 2024 के आखिरी सप्ताह तक अन्नू को कनाडा भेजने का वादा किया। 6 मई से 16 अगस्त 2024 के बीच साहिल ने करीब 15 लाख रुपए दिए। इस दौरान सुनील ने 1.80 लाख रुपए वापस भी किए और 20 अगस्त को साहिल से 1.70 लाख रुपए और ले लिए। जब साहिल ने सुरेश के माध्यम से सुनील से संपर्क किया, तो उसने दोबारा दस्तावेज मांगे और फिर लगातार टालमटोल करने लगा। अब तक आरोपी ने कुल 16.53 लाख रुपए हड़प लिए हैं और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। गोहाना सिटी थाना में पुलिस ने साहिल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने 3 जनवरी को ही शिकायत पर कार्रवाई के आदेश दिए थे।