हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में बीती रात को कुख्यात बदमाश रवि उर्फ मुनिया के भाई की 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने यहां करीब 15 राउंड फायर किए। गोलियों की आज से गांव दहल गया। ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो बृजेश की मौत हो चुकी थी। उसे कई गोलियां लगी थी। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया कुख्यात नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है। यहां गैंगवार में अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। बरोणा गांव की रहने वाली महिला कमला ने बताया कि उसका बेटा बृजेश (40) रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई। वे गोलियों की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले तो बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए। मां कमला ने रवि उर्फ लांबा सहित कई लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या की शिकायत दी है। बताया गया है कि मृतक बृजेश रवि उर्फ मुनिया का भाई है। मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग से जुड़ा है। गांव में दोनों की आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बरोणा गांव में हत्या की सूचना मिलने के बाद सोनीपत, खरखौदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मर्डर की सूचना के बाद पूरे इलाके को सील किया था, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।। खरखौदा थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस जांच में लगी है। अब तक 4 की हो चुकी हत्या
बरोणा में दो गैंगों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सबसे पहले रवि उर्फ मुनिया के एक भाई की हत्या हुई थी। इसका आरोप बरोणा के रवि उर्फ लांबा पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के पिता अतर सिंह की हत्या की गई थी। इसकी हत्या का आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के भाई टैक्सी ड्राइवर की दिल्ली में हत्या की गई की गई थी। इसका आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा। अब रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की कई गोलियां मारकर हत्या की है। इसका आरोप मृतक की मां कमला ने रवि उर्फ लांबा व अन्य पर लगाया है। 2017 से हो रहे मर्डर डीटीसी कर्मी की भी हो चुकी हत्या बरोणा गांव के मुनिया पर गांव के ही डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन) के पूर्व इंस्पेक्टर कृष्ण की हत्या का भी आरोप लगा था। जिसमें सोनीपत का रामकरण गैंग भी नामजद हुआ था। तब कृष्ण के बेटे कुख्यात बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा पर सोनीपत कोर्ट परिसर में पुलिस की गार्द में नियुक्त पुलिसकर्मी महेश ने गोली मार दी थी। हालांकि अजय की जान बच गई थी। उसके कुछ देर बाद में कृष्ण की हत्या की गई थी। घर से निकलते ही चलाई गोलियां: एसीपी खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोणा गांव के बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें बृजेश की मौत हो गई। फिलहाल मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रवि उर्फ लांबा और रवि उर्फ मुनिया दोनों बवाना की अलग अलग गैंग से जुड़े हैं। गैंगवार के चलते कई वारदातें पहले हो चुकी हैं। हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में बीती रात को कुख्यात बदमाश रवि उर्फ मुनिया के भाई की 2 बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने यहां करीब 15 राउंड फायर किए। गोलियों की आज से गांव दहल गया। ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो बृजेश की मौत हो चुकी थी। उसे कई गोलियां लगी थी। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया कुख्यात नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है। यहां गैंगवार में अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। बरोणा गांव की रहने वाली महिला कमला ने बताया कि उसका बेटा बृजेश (40) रात को टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। उस पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई। वे गोलियों की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले तो बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो गए। मां कमला ने रवि उर्फ लांबा सहित कई लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या की शिकायत दी है। बताया गया है कि मृतक बृजेश रवि उर्फ मुनिया का भाई है। मुनिया नीरज बवाना गैंग से जुड़ा है। पुलिस के मुताबिक रवि उर्फ लांबा राजेश बवाना गैंग से जुड़ा है। गांव में दोनों की आपस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। बरोणा गांव में हत्या की सूचना मिलने के बाद सोनीपत, खरखौदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ सोनीपत और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने भी मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मर्डर की सूचना के बाद पूरे इलाके को सील किया था, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।। खरखौदा थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि मौके से पुलिस की टीम ने कई खोल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस जांच में लगी है। अब तक 4 की हो चुकी हत्या
बरोणा में दो गैंगों में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सबसे पहले रवि उर्फ मुनिया के एक भाई की हत्या हुई थी। इसका आरोप बरोणा के रवि उर्फ लांबा पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के पिता अतर सिंह की हत्या की गई थी। इसकी हत्या का आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा था। इसके बाद रवि उर्फ लांबा के भाई टैक्सी ड्राइवर की दिल्ली में हत्या की गई की गई थी। इसका आरोप रवि उर्फ मुनिया पर लगा। अब रवि उर्फ मुनिया के भाई बृजेश की कई गोलियां मारकर हत्या की है। इसका आरोप मृतक की मां कमला ने रवि उर्फ लांबा व अन्य पर लगाया है। 2017 से हो रहे मर्डर डीटीसी कर्मी की भी हो चुकी हत्या बरोणा गांव के मुनिया पर गांव के ही डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन) के पूर्व इंस्पेक्टर कृष्ण की हत्या का भी आरोप लगा था। जिसमें सोनीपत का रामकरण गैंग भी नामजद हुआ था। तब कृष्ण के बेटे कुख्यात बदमाश अजय उर्फ बिट्टू बरोणा पर सोनीपत कोर्ट परिसर में पुलिस की गार्द में नियुक्त पुलिसकर्मी महेश ने गोली मार दी थी। हालांकि अजय की जान बच गई थी। उसके कुछ देर बाद में कृष्ण की हत्या की गई थी। घर से निकलते ही चलाई गोलियां: एसीपी खरखौदा के एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि बरोणा गांव के बृजेश की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक सामने आया है कि आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। जैसे ही बृजेश अपने घर से निकला तो उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें बृजेश की मौत हो गई। फिलहाल मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रवि उर्फ लांबा और रवि उर्फ मुनिया दोनों बवाना की अलग अलग गैंग से जुड़े हैं। गैंगवार के चलते कई वारदातें पहले हो चुकी हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर