हरियाणा में हैंडल लॉक होने के बाद जली कार:ट्राली में टक्कर मारी तो धुआं निकला, गनमैन के साथ बैठा था कार मालिक

हरियाणा में हैंडल लॉक होने के बाद जली कार:ट्राली में टक्कर मारी तो धुआं निकला, गनमैन के साथ बैठा था कार मालिक

हरियाणा के करनाल में हैंडल लॉक होने के कारण स्विफ्ट डिजायर कार पहले ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई और फिर पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। हालांकि, इस हादसे में कार में बैठा व्यक्ति और उसका गनमैन पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राली से टक्कर लगते ही गाड़ी के पहले एयरबैग खुले और फिर बाद में बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देख ड्राइवर ने पहले गाड़ी साइड में लगाई और फिर दोनों लोग कार से बाहर उतर गए। चंद ही मिनटों में कार में आग की बड़ी बड़ी लपटे दिखाई देने लगीं। जिससे आसपास भी काफी भीड़ लग गई, लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता कर रही है। स्थानीय लोगों ने बुलाई पुलिस
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बजीदपुर गांव में हुआ है। कार में दो लोग सवार थे, जो की पहले ही बाहर निकल गए थे। आग से कार के अंदर का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन कार का ढांचा ही शेष रह गया। कार मालिक और गनमैन थे सवार, हादसे से दोनों बाल-बाल बचे
कार मालिक विकास शर्मा (40) ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पहले से ही गली में खड़ी थी। जैसे ही वो कार लेकर गली में मुड़े तभी कोई तकनीकी फॉल्ट के कारण गाड़ी का हैंडल अचानक लॉक हो गया, जिसके कारण कार ट्राली के पीछे जा घुसी। कार की स्पीड़ ज्यादा नहीं थी इसलिए कार को टक्कर से ज्यादा क्षति नहीं पहुंची हालांकि बाद में आग लगने के कारण कार को काफी नुकसान हुआ है। कार चालक ने पकड़वाए थे भ्रष्ट अधिकारी
विकास शर्मा गांव खराजपुर के रहने वाले हैं। शुक्रवार को वह बीजदपुर में अपने किसी निजी काम के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनका गनमैन भी साथ था। दरअसल, विकास शर्मा डिपो होल्डर हैं। बीते कुछ माह पहले कुंजपुरा में विकास ने भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, और तब से ही प्रशासन की तरफ से विकास को गनमैन मिला हुआ था। जांच अधिकारी बोले- शिकायत दर्ज हो चुकी
कुंजपुरा थाने के जांच अधिकार कृष्ण कुमार ने बताया कि बजीदपुर में गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली, मौके पर टीम पहुंची तो पता चला की पहले गाड़ी की टक्कर-ट्राली से हुई थी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जो की पूरी तरह सुरक्षित हैं। गाड़ी मालिक ने इस संबंध में शिकायत दे दी है, मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा के करनाल में हैंडल लॉक होने के कारण स्विफ्ट डिजायर कार पहले ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई और फिर पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। हालांकि, इस हादसे में कार में बैठा व्यक्ति और उसका गनमैन पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राली से टक्कर लगते ही गाड़ी के पहले एयरबैग खुले और फिर बाद में बोनट से धुआं निकलने लगा। धुआं देख ड्राइवर ने पहले गाड़ी साइड में लगाई और फिर दोनों लोग कार से बाहर उतर गए। चंद ही मिनटों में कार में आग की बड़ी बड़ी लपटे दिखाई देने लगीं। जिससे आसपास भी काफी भीड़ लग गई, लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता कर रही है। स्थानीय लोगों ने बुलाई पुलिस
यह हादसा शुक्रवार की दोपहर बजीदपुर गांव में हुआ है। कार में दो लोग सवार थे, जो की पहले ही बाहर निकल गए थे। आग से कार के अंदर का सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन कार का ढांचा ही शेष रह गया। कार मालिक और गनमैन थे सवार, हादसे से दोनों बाल-बाल बचे
कार मालिक विकास शर्मा (40) ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पहले से ही गली में खड़ी थी। जैसे ही वो कार लेकर गली में मुड़े तभी कोई तकनीकी फॉल्ट के कारण गाड़ी का हैंडल अचानक लॉक हो गया, जिसके कारण कार ट्राली के पीछे जा घुसी। कार की स्पीड़ ज्यादा नहीं थी इसलिए कार को टक्कर से ज्यादा क्षति नहीं पहुंची हालांकि बाद में आग लगने के कारण कार को काफी नुकसान हुआ है। कार चालक ने पकड़वाए थे भ्रष्ट अधिकारी
विकास शर्मा गांव खराजपुर के रहने वाले हैं। शुक्रवार को वह बीजदपुर में अपने किसी निजी काम के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ उनका गनमैन भी साथ था। दरअसल, विकास शर्मा डिपो होल्डर हैं। बीते कुछ माह पहले कुंजपुरा में विकास ने भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, और तब से ही प्रशासन की तरफ से विकास को गनमैन मिला हुआ था। जांच अधिकारी बोले- शिकायत दर्ज हो चुकी
कुंजपुरा थाने के जांच अधिकार कृष्ण कुमार ने बताया कि बजीदपुर में गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली, मौके पर टीम पहुंची तो पता चला की पहले गाड़ी की टक्कर-ट्राली से हुई थी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जो की पूरी तरह सुरक्षित हैं। गाड़ी मालिक ने इस संबंध में शिकायत दे दी है, मामले की जांच की जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर